via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2ZomeiF
Wednesday, July 31, 2019
india
via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2MwbTxJ
india
via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2SZ2wHR
Movie
बॉलिवुड के अनेक कलाकार जैसे इरफान खान, नसीरुद्दीन शाह, ओम पुरी, अनुपम खेर और प्रियंका चोपड़ा की बड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं। इन स्टार्स में एक और नाम भी शामिल है जिसने वर्ल्ड सिनेमा में खूब काम किया है और वह नाम है बॉलिवुड के 'बैडमैन' का। गुलशन ने हाल में अपने संस्मरण 'बैड मैन' नाम की एक किताब के रूप में रिलीज किए हैं। इस संस्मरण में गुलशन ने बताया है कि वह अपने हॉलिवुड करियर के लिए के आभारी हैं। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उन्हें साल 1997 में पहली हॉलिवुड फिल्म का ऑफर मिला था और वह उस समय फिल्म 'यस बॉस' की शूटिंग कर रहे थे। यह शाहरुख खान ही थे जिन्होंने गुलशन को इतना कॉन्फिडेंस दिया कि वह इस मौके का सही फायदा उठाकर हॉलिवुड फिल्म साइन कर लें। उस समय को याद करते हुए गुलशन ने बताया कि वह काफी कन्फ्यूज थे और उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें। तब उन्होंने इस ऑफर के बारे में शाहरुख को बताया और उन्होंने ही गुलशन को समझाया कि उन्हें यह ऑफर स्वीकार कर लेना चाहिए। आगे गुलशन ने बताया वह इस बात से भी डरे हुए थे कि बीच में शूटिंग छोड़ने पर अजीज मिर्जा काफी नाराज हो सकते हैं लेकिन शाहरुख ने सब कुछ मैनेज कर लिया। यही नहीं, गुलशन ने बताया कि जब वह 'द सेकंड जंगल बुक: मोगली ऐंड बालू' की शूटिंग कर रहे थे तो सबकुछ बहुत आसान नहीं था क्योंकि केवल 2 ही दिन में उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया था। हालांकि बाद में उन्होंने गुलशन को वापस बुला लिया क्योंकि उन्हें एक बड़ी आखों वाला इंडियन ऐक्टर चाहिए था। फिल्म की शूटिंग के बाद जब गुलशन इंडिया वापस आए तो अजीज मिर्जा उनके काफी खुश थे। इस बात पर गुलशन काफी अचंभित थे और शायद इसीलिए वह शाहरुख के शुक्रगुजार भी हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Ykgx8Y
https://ift.tt/2FLzuri
Movie
हाल ही में दिल्ली के राजौरी गार्डन से उस वक्त चर्चा में आ गए जब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक विडियो पोस्ट किया। इसमें कई बॉलिवुड सिलेब्स नजर आ रहे थे और उन्होंने आरोप लगाया कि सभी ड्रग्स के नशे में चूर हैं। यह विडियो करण जौहर के घर पर रखी गई एक प्राइवेट पार्टी का था जिसमें दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, विकी कौशल, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, शाहिद कपूर, अयान मुखर्जी समेत तमाम ऐक्टर्स दिख रहे हैं। अब इस मामले में इन स्टार्स के फैंस ने सोशल मीडिया पर एमएलए को घेरा है। कई यूजर्स ने पूछा कि बिना सबूत के सिरसा कैसे नतीजों पर पहुंच गए। यही नहीं, सिरसा ने सिलेब्स पर जो ड्रग अब्यूज का आरोप लगाया, उसके लिए भी लोगों ने उन्हें लताड़ लगाई। इससे पहले पूर्व मुंबई कांग्रेस चीफ मिलिंद देवड़ा ने भी मनजिंदर एस सिरसा पर निशाना साधा था। उनके दावों को मिलिंद ने ना सिर्फ खारिज किया था बल्कि वह उन पर जमकर बरसे थे। देवड़ा ने कहा था कि उनकी पत्नी पूजा शेट्टी देवड़ा भी पार्टी में मौजूद थीं जो कि करण जौहर के घर पर रखी गई थी। देवड़ा के मुताबिक, पार्टी में मौजूद कोई भी शख्स ड्रग के नशे में नहीं था। सिरसा के आरोपों पर जवाब देते हुए पूर्व मुंबई कांग्रेस चीफ ने ट्वीट किया था, 'मेरी पत्नी भी उस शाम मौजूद थीं और विडियो में दिख रही हैं। ड्रग के नशे में कोई नहीं था, ऐसे में झूठ फैलाना और उन लोगों को बदनाम करना जिन्हें आप नहीं जानते, बंद करें। मुझे आशा है कि आप बिना शर्त माफी मांगने का साहस दिखाएंगे।' बता दें, सिरसा ने विडियो शेयर कर ट्वीट किया था, 'उड़ता बॉलिवुड, फिक्शन वर्सेस रिऐलिटी। देखिए बॉलिवुड के लोग कैसे गर्व के साथ ड्रग की अवस्था में खुद को दर्शाते हैं। मैं ड्रग अब्यूज के खिलाफ आवाज उठाता हूं।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2YkQSNB
https://ift.tt/2FLzuri
Movie
में इस समय रॉबर्ड डाउनी जूनियर, और बड़े स्टार माने जाते हैं। हाल में एक सामने आया है और यह विडियो उस दौर का है जब यह तीनों बड़े स्टार नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में न्यूकमर थे। इस विडियो में यह तीनों ही स्टार 1991 की सुपरहिट फिल्म 'बैकड्राफ्ट' के लिए ऑडिशन देते नजर आ रहे हैं। इस विडियो में यह तीनों स्टार बेहद यंग हैं। विडियो में ये स्टार्स ब्रायन मैककैफरी के रोल के लिए ऑडिशन देते नजर आ रहे हैं जोकि विलियम बाडविन ने निभाया था। इस फिल्म में लीड रोल में कुर्ट रसेल थे और उनके अलावा रॉबर्ट डि नीरो भी महत्वपूर्ण भूमिका में थे। विडियो में जहां ब्रैड पिट और अकेले लाइंस बोलते दिख रहे हैं, वहीं कियानू रीव्स फिल्ममेकर रॉन हॉवर्ड के साथ ऑडिशन देते नजर आ रहे हैं। जिस समय का यह विडियो है उस समय ब्रैड पिट की उम्र लगभग 26 साल, रॉबर्ट डाउनी जूनियर की लगभग 24 साल और कियानू रीव्स की उम्र लगभग 25 साल रही होगी। हालांकि इस ऑडिशन के बाद भी इन तीनों में से यह फिल्म किसी को भी नहीं मिली थी। इस विडियो पर इन तीनों स्टार्स के फैन्स भी काफी चर्चा कर रहे हैं। हालांकि बहुत से यूजर यह भी कह रहे हैं कि ऑडिशन के हिसाब से विलियम बाडविन की इस रोल के लिए चॉइस एकदम पर्फेक्ट थी। हाल में ब्रैड पिट की फिल्म 'वंस अपऑन अ टाइन इन हॉलिवुड' रिलीज हुई है, रॉबर्ट डाउनी जूनियर '' में दिखाई दिए थे जबकि कियानू रीव्स 'ऑलवेज बी माई मेबी' में एक कैमियो रोल में दिखाई दिए थे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/31bNVMj
https://ift.tt/2FLzuri
Every Knowladge
MLA Manjinder S Sirsa, who accused Bollywood celebs of flaunting their drugged state by posting a video on social media of B-town celebs. He alleged the celebs had consumed drugs but saw a wave of criticism coming his way as the fans of the stars took to social media to slam the MLA.
from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2YB7ShN
from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2YB7ShN
Every Knowladge
Every Knowladge
Every Knowladge
Shah Rukh Khan along with his wife Gauri Khan and kids Aaryan, Suhana and AbRam took off to the Maldives for a vacation. Pictures and videos from their holidays have been all over the internet.
from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2T5JuzT
from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2T5JuzT
Every Knowladge
Kiara Advani turned a year older on July 31st and a lot of wishes poured for the actress over social media on her big day. Many Bollywood celebs also wished the beauty by sharing posts on their respective accounts.
from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2GzLz1R
from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2GzLz1R
Every Knowladge
Sushmita Sen's brother Rajeev Sen recently rocked the headlines for the alleged rift between him and his wife Charu Asopa. The duo even unfollowed each other on their social media accounts.
from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2YB7K1N
from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2YB7K1N
Every Knowladge
Movie
'हाउसफुल' सीरीज दर्शकों की सबसे पसंदीदा फ्रैंचाइज रही है। इसके सभी पार्ट्स को दर्शकों ने काफी पसंद किया और बॉक्स ऑफिस पर सभी को काफी सफलता थी। हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि '' बॉलिवुड की सबसे बड़े बजट की कॉमिडी फिल्म होगी। एक सूत्र के मुताबिक, फिल्म की स्टारकास्ट काफी बड़ी है। फिल्म के डायरेक्टर चेंज होने के बाद दोनों को ही पेमेंट किया गया है। बता दें, फिल्म का निर्देशन पहले साजिद खान कर रहे थे लेकिन अब इसे फरहाद सामजी बना रहे हैं। यही नहीं, नाना पाटेकर को भी फिल्म से रिप्लेस किया गया तो उन्हें भी भुगतान किया गया है। सूत्र ने आगे बताया कि यह कॉमिडी फिल्म पुनर्जन्म पर आधारित है। फिल्म के लिए दो सिनेमेटोग्राफर्स काम कर रहे हैं जो कि 16वीं के साथ-साथ 21वीं सेंचुरी को भी कैप्चर करेंगे। इसके अलावा फिल्म के गानों के लिए 7 म्यूजिक कंपोजर्स काम कर रहे हैं और इसे कई लोकेशन्स पर फिल्माया जा रहा है। फिल्म रीशूट भी हुई है जिस वजह से यह अब तक की बन रही है। बता दें, 'हाउसफुल 4' में , रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सैनन, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े, राणा दग्गुबाती, बोमन ईरानी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे ऐक्टर्स नजर आएंगे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2KgsJ0H
https://ift.tt/2FLzuri
Movie
फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीतने वाले ऐक्टर विकी कौशल ने हाल ही में इंडियन आर्मी के साथ समय बिताया। इस दौरान वह काफी खुश नजर आए। ऐक्टर ने इंडियन आर्मी के जवानों के साथ अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। इस पर उन्होंने कैप्शन दिया, 'खुश हूं जो अरुणाचल प्रदेश के तवांग की भारत-चीन सीमा पर 14,000 फीट की ऊंचाई पर तैनात हमारी भारतीय सेना के साथ कुछ दिन बिताने का मौका मिला।' वर्क फ्रंट की बात करें तो विकी अब करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म 'तख्त', 'भूत पार्ट वन- द हॉन्टेड शिप' और फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायॉपिक में नजर आएंगे। इस बायॉपिक को मेघना गुलजार डायरेक्ट करेंगी। 'राजी' के बाद यह मेघना के साथ विकी की दूसरी फिल्म होगी। बता दें कि भारत-पाकिस्तान के 1971 के युद्ध के समय सैम मानेकशॉ भारतीय सेना के प्रमुख थे। हाल में एक इंटरव्यू में विकी कौशल ने कहा था कि फिल्म में सैम मानेकशॉ जैसे नैशनल हीरो का किरदार निभाना उनके लिए बेहद सम्मान की बात है। विकी ने यह भी बताया कि इस फिल्म में सैम के लुक के लिए उन्हें काफी ध्यान रखना होगा और इसकी शूटिंग साल 2021 से शुरू होगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3338WKN
https://ift.tt/2FLzuri
Movie
ऐक्टर वरुण धवन फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की। यह तस्वीर उनकी अपकमिंग फिल्म '' की रैप-अप पार्टी की है जिसमें वह श्रद्धा कपूर और के साथ नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए वरुण ने लिखा, 'आ रहे हैं 24 जनवरी को आपके पास। बाय-बाय।' इसके बाद ऐक्टर के पोस्ट पर नोरा ने लिखा, 'हम स्नैक्स की तरह लग रहे हैं।' वरुण के पोस्ट पर तमाम सिलेब्स और फैंस के कॉमेंट्स आने लगे। इसके बाद ऐक्टर ने नोरा से पूछा कि क्या वह लोगों के आईब्रो करती हैं। इस पर ऐक्टर अर्जुन कपूर का जो जवाब आया, वह बेहद मजेदार है। अर्जुन ने नोरा को टैग करते हुए लिखा, 'वरुण ने जरूर अपना आईब्रो बनवाया है।' देखें कॉमेंट्स: 'स्ट्रीट डांसर 3डी' की बात करें तो डायरेक्टर रेमो डिसूजा की इस फिल्म में राघव, शक्ति मोहन, अपारशक्ति खुराना, धर्मेश और पुनीत पाठक जैसे ऐक्टर्स भी नजर आएंगे। फिल्म जनवरी 2020 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2SVsFay
https://ift.tt/2FLzuri
Every Knowladge
Bollywood diva Sushmita Sen and her beau Rohman Shawl are one of the most adored couples in The Industry. Their social media PDA keeps their fans gushing over them. Since pas few days, rumours are doing the rounds on the Internet that the lovebirds will be taking their relationship to the next level and will tie the knot this year.
from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2YeK6sF
from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2YeK6sF
Every Knowladge
Kartik Aaryan and Ananya Panday will soon be seen together for the first time in the upcoming official remake of ‘Pati Patni Aur Woh’ which also stars Bhumi Pednekar in lead roles. Kartik and Aaryan recently shared pictures from the sets of the film and it is sure to make you all the more excited for the movie.
from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2OvmZpf
from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2OvmZpf
Movie
फिल्ममेकर नितेश तिवारी और रवि उडयावर अपनी अगली फिल्म से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। यह फिल्म हिंदू पौराणिक ग्रंथ '' पर आधारित होगी और बताया जा रहा है कि इसे 3डी में शूट किया जाएगा। इस बड़ी घोषणा के बाद इस फिल्म के लिए लीड ऐक्टर्स के नामों पर चर्चा शुरू हो गई है। हालांकि फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट की मानें तो भगवान के किरदार के लिए से संपर्क किया गया है और उन्होंने इस बड़े बजट की फिल्म के लिए अपनी सहमति भी दे दी है। फिल्मफेयर की इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है प्रड्यूसर मधु मंटेना ने इस फिल्म में के किरदार के लिए को लिए जाने पर जोर दिया है। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है लेकिन जल्द ही इसकी घोषणा की जा सकती है। इस फिल्म के बारे में बात करते हुए नितेश तिवारी ने कहा, 'मैं 'रामायण' पर काम करने के लिए काफी उत्साहित हूं। जैसे ही मैं अपनी फिल्म 'छिछोरे' पूरी कर लूंगा तो मैं 'रामायण' पर काम करना शुरू कर दूंगा। यह मेरे लिए एक चैलेंजिंग प्रोजेक्ट होगा क्योंकि मेरे ऊपर यह जिम्मेदारी होगी कि मैं इसे देश के सम्मान के तौर पर पेश कर सकूं।' बताया जा रहा है कि इस फिल्म को हिंदी, तेलुगू और तमिल में बनाया जाएगा और यह फिल्म 500 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट से तैयार की जाएगी। अभी नितेश तिवारी अपनी फिल्म 'छिछोरे' पर काम कर रहे हैं जिसमें सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर मुख्य रोल में हैं। रितिक की हालिया फिल्म 'सुपर 30' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही है जबकि दीपिका अपनी अगली फिल्म 'छपाक' में दिखाई देंगी जिसमें वह एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल के किरदार में दिखाई देंगी। इस फिल्म में उनके साथ विक्रांत मैसी लीड रहो में होंगे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Yu73TW
https://ift.tt/2FLzuri
Movie
इंडस्ट्री में कहा जाता है कि शाहरुख खान बेहतरीन ऐक्टर तो हैं ही, वह एक पर्फेक्ट फैमिली मैन भी हैं। वह हमेशा इस बात की कोशिश करते हैं कि काम से वक्त निकालकर अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर पाएं। हाल ही में वह अपनी पत्नी गौरी खान और बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम के साथ वकेशन के लिए मालदीव्स पहुंचे थे। उनके इस हॉलिडे की कई तस्वीरें और विडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं। अब कुछ और विडियोज भी सामने आए हैं जिनमें महासागर में इंजॉय करते नजर आ रहे हैं। वहीं, गौरी फैमिली की पिक्चर्स क्लिक करती दिख रही हैं। देखें फोटो और विडियोज: वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख आखिरी बार डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म 'जीरो' में एक बौने के किरदार में नजर आए थे। फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा और कटरीना अहम किरदारों में थीं। फिलहाल सुपरस्टार ने अब तक कोई प्रॉजेक्ट साइन नहीं किया है। वह अभी कई कहानियों को देख रहे हैं। फैंस उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3337Yhs
https://ift.tt/2FLzuri
Movie
'बदला', 'मुल्क' और अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'गेम ओवर' में दमदार परफॉर्मेंस देने के बाद अब ऐक्ट्रेस को एक और फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है। यह फिल्म हॉर्स जॉकी रूपा सिंह की बायॉपिक होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'नाम शबाना' के डायरेक्टर शिवम नायर ने उन्हें फिल्म के लिए अप्रोच किया है जो कि रूपा सिंह की जिंदगी पर बेस्ड है। डायरेक्टर ने इसके लिए राइट्स ले लिए हैं और अभी फिल्म की कहानी पर काम कर रहे हैं। उन्होंने यह आइडिया तापसी को सुनाया है जो कि ऐक्ट्रेस को पसंद आया है। हालांकि, बाउंड स्क्रिप्ट लॉक होनी बाकी है और इसीलिए नरेशन अभी पेंडिंग है। कहा जा रहा ह कि यह प्रॉजेक्ट अगले साल फ्लोर पर जा सकता है। सूत्र ने बताया कि सैफ अली खान और श्रद्धा कपूर के साथ उज्मा अहमद की बायॉपिक को भी शिवम अगले साल शुरू करने का प्लान कर रहे हैं। इस बीच तापसी उन प्रॉजेक्ट्स को पूरा करेंगी जिसके लिए उन्होंने हामी भर दी है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि 2020 के मध्य में वह रूपा सिंह की बायॉपिक की तैयारियां शुरू करेंगी। प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो तापसी अब मल्टीस्टारर फिल्म 'मिशन मंगल' और 'सांड की आंख' में भूमि पेडनेकर के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा वह एक साउथ की फिल्म, अनुभव सिन्हा की 'थप्पड़' और अनुराग कश्यप की एक फिल्म भी कर रही हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2OwpVSm
https://ift.tt/2FLzuri
Every Knowladge
If those reports in Filmfare are anything to go by then Hrithik Roshan has been approached to play Lord Ram in the epic drama and the actor has reportedly given his nod for the big budget film.
from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2ytR6Te
from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2ytR6Te
Movie
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों अपने पति विराट कोहली के साथ मियामी में हैं। दोनों की फ्लोरिडा की तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं। तस्वीरों में अनुष्का ब्लू पैंटसूट में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं, विराट ब्लैक आउटफिट में काफी कूल दिख रहे हैं। इन फोटोज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। दूसरी तस्वीरों में विराट और दोस्तों के साथ ऐक्ट्रेस अपने दिन को इंजॉय करती नजर आ रही हैं। यहां उन्होंने ब्लैक और वाइट कलर का कैमिसोल टॉप पहन रखा जबकि कोहली फ्लोरल शर्ट में दिख रहे हैं। तस्वीरें देखकर साफ नजर आ रहा है कि यह कपल साथ में अच्छा समय बिता रहे हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का आखिर बार डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म 'जीरो' में नजर आई थीं। फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान और कटरीना कैफ जैसे ऐक्टर्स भी दिखे थे। अब तक अनुष्का ने कोई नया प्रॉजेक्ट साइन नहीं किया है। कहा यह भी जा रहा है कि वह अभी किसी फिल्म को साइन करने की जल्दी में भी नहीं हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2yqjKEv
https://ift.tt/2FLzuri
Tuesday, July 30, 2019
Every Knowladge
Priyanka Chopra and Nick Jonas make for one super adorable couple. Their care and love for each other is reflected in the pictures which are flooding the internet and the couple has now headed to the Sicilian seaside for a mega-party which will include A-listers like Leonardo DiCaprio, Katy Perry and others.
from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2ynsmvI
from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2ynsmvI
india
via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2ZgEt9L
india
via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2ZliMFC
india
via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2yqWZAw
india
via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2GB8YzQ
india
via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2GDCOUk
Movie
पिछले साल के बर्थडे पर उनके पिता राकेश रोशन ने घोषणा की थी कि वह '' पर काम कर रहे हैं और इस फिल्म को साल 2020 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया जाएगा। हालांकि इसके बाद से इस फिल्म के बारे में कोई भी खबर सामने नहीं आई है। अगर आप रितिक की कृष सीरीज के फैन हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। हाल में रितिक रोशन ने हमारे सहयोगी चैनल 'जूम टीवी' से बात की। इस बातचीत के दौरान रितिक ने कन्फर्म किया है कि उनकी इस सुपरहीरो वाली सीरीज की अगली फिल्म पर काम चल रहा है। हालांकि रितिक ने यह कन्फर्म नहीं किया है कि यह कब तक पूरी होगी और इसे कब रिलीज किया जाएगा। जब 'कृष 4' के बारे में रितिक से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं इस बारे में केवल इतना कह सकता हूं कि इसकी स्क्रिप्ट अभी फाइनल स्टेज में हैं।' जब रितिक से पूछा गया कि क्या यह फिल्म क्रिसमस 2020 तक रिलीज हो पाएगी? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'यह आगे के प्लान पर निर्भर करता है। अगर मैं 'कृष 4' से पहले कोई और फिल्म शुरू करता हूं तो शायद इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ाना पड़ेगा।' इस बीच बता दें कि क्रिसमस 2020 के लिए पहले ही कई फिल्मों की घोषणा हो चुकी है। हाल में अक्षय कुमार की अगली फिल्म 'बच्चन पांडे' को भी क्रिसमस 2020 के मौके पर रिलीज किए जाने की घोषणा हो चुकी है। इसके अलावा फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को भी इस दिन रिलीज करने की घोषणा हो चुकी है। अगर 'कृष 4' भी इसी दिन रिलीज होती है तो इसका इन दोनों फिल्मों से क्लैश होगा।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2SUBv8y
https://ift.tt/2FLzuri
Every Knowladge
Many Bollywood stars took to their respective social media handles to criticise the accident of Unnao rape survivor that due to which she along with her lawyer Mahendra Singh got critically injured and also caused the death of her aunt along with a relative.
from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2ymdbD8
from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2ymdbD8
Every Knowladge
Hrithik Roshan’s ‘Super 30’ was made tax-free recently in Maharashtra. Riding on the success of the movie, Hrithik Roshan was elated to see the movie doing so well at the box office.
from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2Mmfgam
from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2Mmfgam
Every Knowladge
Every Knowladge
Govinda has been rocking the headlines for his recent interview where he spilled the beans on a lot of things. The actor even revealed why he didn't work with David Dhawan with whom he has collaborated for seventeen films.
from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2Zldt99
from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2Zldt99
Every Knowladge
Bollywood actor Armaan Jain asked his girlfriend on Tuesday and it seems the answer was yes! Now, the duo is engaged and the first photos from the engagement were shared by his actress-cousin Karisma Kapoor.
from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2Mqc3GI
from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2Mqc3GI
Every Knowladge
There was strong buzz doing the rounds of Hrithik Roshan and Katrina Kaif pairing up again after years for ‘Satte Pe Satta’ remake. For Hrithik-Katrina’s fans, it will be definitely a dream come if both the actors decide to work together again.
from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2ypNrpj
from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2ypNrpj
Every Knowladge
Recently there were reports of Dhanush, Hrithik Roshan and Sara Ali Khan being considered for Aanand L. Rai’s next movie. We met Hrithik Roshan and asked him directly about his reaction on the same.
from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2yp2csI
from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2yp2csI
Movie
के बेटे आर्यन खान ने हाल ही में 'द लॉयन किंग' में सिम्बा के कैरक्टर को आवाज देकर अपना फिल्म डेब्यू किया था। जहां फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है, वहीं अब सुपरस्टार के फैंस का ध्यान उनकी बेटी की ओर है। दरअसल, सुहाना जो कि हाल ही में अपनी पढ़ाई पूरी कर मुंबई लौटी हैं, के बारे में चर्चा है कि वह भी फिल्म डेब्यू करने जा रही हैं। इस बीच सुहाना की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि वह बिग ब्रेक की तैयारी कर रही हैं। यह तो जगजाहिर है कि कॉलेज में सुहाना ड्रामा में एक्सिलेंस के लिए स्पेशल अवॉर्ड जीत चुकी हैं। अब तस्वीर देखकर लग रहा है कि वह डांसिंग स्किल्स को भी इम्प्रूव कर रही हैं। फोटो में सुहाना अपनी डांस ट्रेनर संजना मुठरेजा के साथ दिख रही हैं जो कि उनकी दोस्तों शनाया कपूर और जाह्नवी कपूर को भी ट्रेनिंग देती हैं। संजय ने सुहाना के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'सुहाना बेहद खूबसूरत हैं और खूबसूरती के साथ नाचती हैं।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/30YmS70
https://ift.tt/2FLzuri
india
via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2yrdv3y
Movie
बॉलिवुड की बेहतरीन अदाकारा रहीं से शायद ही कोई वर्तमान हिरोइन प्रेरित नहीं होगी। अपने पूरे करियर में श्रीदेवी ने हर जॉनर के अलग-अलग किरदारों से सभी को प्रभावित किया था। भी श्रीदेवी से बचपन से ही प्रभावित रही हैं। हाल में उन्होंने यह बताया है कि वह भी श्रीदेवी के निभाए एक किरदार को पर्दे पर निभाना चाहती हैं। टीवी रिऐलिटी शो '' के एक हालिया एपिसोड में करीना कपूर ने कहा कि वह फिल्म '' में निभाए गए श्रीदेवी के को करना चाहती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वह अभी तक लगभग 35 बार इस फिल्म को देख चुकी हैं और किसी फिल्म में डबल रोल करना चाहती हैं। इस बारे में बात करते हुए करीना ने कहा, 'मैं हमेशा से ऐसी फिल्म करना चाहती हूं जिसमें मैं 'सीता और गीता' या 'चालबाज' की तरह डबल रोल कर सकूं। मुझे आज तक ऐसे डबल रोल का ऑफर ही नहीं आया जोकि बहुत अजीब है। मेरी दिली इच्छा है कि मैं भी कोई ऐसा किरदार निभाऊं।' इस बीच वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर के पास इस समय कई फिल्में हैं। वह अक्षय कुमार के ऑपोजिट फिल्म 'गुड न्यूज' में काम कर रही हैं जिसमें कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। इसके अलावा वह इरफान खान के साथ फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में भी काम कर रही हैं। साथ ही, करीना कपूर को करण जौहर की मल्टी-स्टारर फिल्म 'तख्त' में भी एक महत्वपूर्ण रोल ऑफर किया गया है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2ZmtDPp
https://ift.tt/2FLzuri
Every Knowladge
Varun Dhawan and Shraddha Kapoor starrer dance flick 'Street Dancer 3D' has been the talk of the town since its announcement and now that the cast and crew have completed the shooting of the film, the makers decided to celebrate the occasion by throwing a party in Mumbai last night.
from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2Yyik5J
from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2Yyik5J
Movie
की हालिया रिलीज फिल्म 'सुपर 30' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। क्रिटिक्स के साथ-साथ दर्शकों को भी यह फिल्म पसंद आ रही है और रितिक की परफॉर्मेंस की सराहना हो रही है। इस बीच कई दिनों से यह खबरें सामने आ रही हैं कि वह 'सत्ते पे सत्ता' के रीमेक में नजर आ सकते हैं और फिल्म में उनके ऑपोजिट कटरीना कैफ होंगी। यह भी चर्चा है कि वह की एक फिल्म करने जा रहे हैं जिसमें वह धनुष और सारा अली खान के साथ दिखेंगे। इन रिपोर्ट्स पर अब रितिक ने खुद बयान दिया है। उन्होंने बताया कि वह फिल्म के लिए विचार कर रहे हैं लेकिन अभी उन्होंने पूरी तरह से इसके लिए मन नहीं बनाया है। रितिक ने कहा, 'सत्ते पे सत्ता उन कहानियों में से है जिसके बारे में सोच रहा हूं लेकिन अभी तक कुछ तय नहीं किया है। ऐसे में उसके बारे में बात नहीं कर सकता लेकिन जैसे ही मैं अपनी अगली फिल्म पर फैसला लूंगा, उसके बारे में अनाउंसमेंट कर दूंगा।' वहीं, आनंद एल राय की फिल्म के बारे में पूछे जाने पर ऐक्टर ने कहा, 'यह बिल्कुल सच नहीं है। अभी तक मुझे आनंद एल राय ने कॉन्टैक्ट नहीं किया है।' रितिक ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि आनंद राय अद्भुत इंसान और फिल्ममेकर हैं। अगर उनके पास मेरे लिए कुछ है तो मैं जरूर उस पर सोचूंगा।' यह पूछने पर कि क्या उन्होंने अब तक के आनंद के काम को देखा है, इसके जवाब में रितिक ने कहा, 'हां बिल्कुल। मुझे लगता है कि वह बहुत अच्छे फिल्ममेकर हैं।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2yrlWM2
https://ift.tt/2FLzuri
Every Knowladge
We recently got our hands on a picture where Virat and Anushka can be seen gearing up for their ride. While Virat is dressed in his cricket attire Anushka looks pretty as ever in her black and white striped ensemble.
from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2GAS8kQ
from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2GAS8kQ
Movie
कुछ दिनों पहले एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू के कारण चर्चा में हैं। इस इंटरव्यू में उन्होंने कई ऐसी बातें कही हैं जिन पर पिछले काफी दिनों से केवल अटकलें लग रही थीं। इसी इंटरव्यू में गोविंदा ने बताया है कि आखिर एक साथ 17 फिल्मों में काम करने के बाद वह के साथ काम क्यों नहीं कर रहे हैं। 90 के दशक में गोविंदा और डेविड धवन की जोड़ी ने कुली नंबर 1, हीरो नंबर 1, राजा बाबू, शोला और शबनम जैसी सुपरहिट कॉमिडी फिल्मों से दर्शकों का एंटरटेनमेंट किया है। डेविड के साथ काम करने को लेकर गोविंदा ने कहा कि यह सवाल डेविड तब पूछ सकते हैं जब वह अपने बेटे के साथ 17 फिल्म कर लें। उन्होंने कहा कि डेविड का बेटा होने के बावजूद वरुण भी डेविड के साथ 17 फिल्में नहीं करेंगे। गोविंदा ने कहा कि संजय दत्त ने ही उन्हें कहा था कि उन्हें एक पंजाबी भाई (डेविड) के साथ काम करना चाहिए और उन्हें फिल्ममेकर के तौर पर डेविड पसंद भी थे, इसीलिए उन्होंने साथ में इतनी सारी सुपरहिट फिल्में दीं। गोविंदा ने यह भी कहा कि वह अपने रिश्तेदारों के साथ भी इतना अच्छा व्यवहार नहीं करते थे जितना डेविड के साथ करते थे। गोविंदा ने कहा कि उनके भाई भी डायरेक्टर थे लेकिन उन्होंने उनके साथ भी 17 फिल्मों में काम नहीं किया। गोविंदा ने फिल्म 'चश्मेबद्दूर' के बारे में डेविड से हुई बात के बारे में बताया। हालांकि डेविड तब तक ऋषि कपूर के साथ फिल्म शुरू कर चुके थे। इसके बाद गोविंदा ने डेविड को फोन किया और बात की। गोविंदा ने बताया कि उस समय वह राजनीति से बाहर आ चुके थे और उन्होंने डेविड के पास अपने सेक्रटरी को डेविड के पास भेजा और उनसे कहा था कि अपना फोन चालू रखें ताकि पता चले कि डेविड क्या बोलते हैं। गोविंदा ने सुना कि डेविड ने कहा कि चीची (गोविंदा) आजकल कुछ ज्यादा ही सवाल-जवाब करने लगे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि डेविड ने उनके सेक्रटरी से कहा कि गोविंदा को छोटे रोल करने चाहिए और इस बात को सुनकर गोविंदा को बुरा लगा। गोविंदा ने बताया कि इसके बाद भी उन्होंने सेक्रटरी को कॉल कर बताया कि वह छोटे रोल करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वह गेस्ट अपीयरेंस करेंगे, वह सेट्स पर जाएंगे और शॉट देने के बाद चले जाएंगे लेकिन इसके बावजूद डेविड ने कभी उन्हें कॉल नहीं किया। इस मुद्दे पर अपनी बात खत्म करते हुए गोविंदा ने यह भी कहा कि संभव है कि डेविड धवन किसी की बातों में आ गए हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2ZlsFTJ
https://ift.tt/2FLzuri
Movie
बॉलिवुड के कई स्टार्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर उन्नाव रेप पीड़िता के ऐक्सिडेंट की आलोचना की है। बता दें, इस ऐक्सिडेंट में पीड़िता और उनका वकील घायल है जबकि पीड़िता की मौसी और चाची की मौत हो गई है। रेप के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर बीजेपी से ताल्लुक रखते हैं। यही वजह है कि मंगलवार को समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने दिल्ली में इस घटना के विरोध में प्रदर्शन किया। इस प्रोटेस्ट में ऐक्ट्रेस और सांसद भी शामिल थीं लेकिन वह उस समय सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गईं जब उनके फोटोज और विडियोज पर वायरल हो गए। दरअसल, गंभीर मामले पर प्रोटेस्ट के दौरान जया अपने कलीग्स के साथ हंसते हुए नजर आ रही हैं। यह बात यूजर्स को पसंद नहीं आई और इसीलिए उन्होंने ऐक्ट्रेस को ट्रोल कर दिया। एक यूजर ने लिखा कि न्याय नहीं, यह सिर्फ इनका पॉलिटिकल प्रॉपेगैंडा है। वहीं, एक दूसरे यूजर ने इसे 'दुखद घटना' बताया। देखें ट्वीट्स:
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Kd11C2
https://ift.tt/2FLzuri
Every Knowladge
Anand celebrated his 34th birthday yesterday and while wishes poured in for the Kapoor Khandaan’s son-in-law, looks like it was Sonam who ultimately made his birthday even more special.
from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2OsbMWo
from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2OsbMWo
Monday, July 29, 2019
Movie
बॉलिवुड ऐक्टर फरहान अख्तर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म '' की तैयारियों में बिजी हैं। अपने रोल के लिए वह काफी मेहनत कर रहे हैं जो उनके द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने वाले फोटोज और विडियोज को देख समझा जा सकता है। अब फिल्म को लेकर एक नया और इंट्रेस्टिंग अपडेट आया है। दरअसल, फिल्ममेकर अब को फरहान के कोच के रूप में कास्ट कर रहे हैं जो कि एक लोअर मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखता है। इस डिवेलपमेंट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'अप्रैल को फॉर्मैलिटीज को अप्रैल में लॉक कर दिया गया था और परेश पिछले एक महीने से मुंबई में फरहान के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं।' डायरेक्टर राकेश ने कहा, 'हर डायरेक्टर के पास ऐक्टर्स की लिस्ट होती है और मेरे में परेश भाई टॉप पर थे। तूफान फैमिली में उनकी एंट्री से मैं रोमांचित हूं। परेश और फरहान बड़े ऐक्टर्स हैं और फिल्म में दोनों के कैरक्टर्स बेहतरीन हैं। ऑडियंस के पास देखने के लिए बहुत कुछ होगा।' बता दें, फरहान पूर्व वर्ल्ड किकबॉक्सिंग चैंपियन ड्रू नील के साथ काफी ट्रेनिंग कर रहे हैं। सूत्र ने आगे बताया, 'राकेश स्पॉर्ट को ज्यादा से ज्यादा विश्वसनीय रखना चाहते हैं। फिल्म में फरहान असल बॉक्सरों के साथ फाइट करते दिखेंगे।' फिल्म अगस्त के आखिर तक फ्लोर पर जाएगी और 2020 में रिलीज होगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2LObBCS
https://ift.tt/2FLzuri
Every Knowladge
A Hungarian artiste named, Flora Borsi has accused the makers of ‘Judgemental Hai Kya’ of plagiarism over a new poster of the film which features a cat juxtaposed on Kangana Ranaut’s face.
from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2LQJ3bI
from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2LQJ3bI
Movie
कंगना रनौत और राजकुमार स्टारर फिल्म 'जजमेंटल है क्या' अनाउंसमेंट के वक्त से ही चर्चा में रही है। फिल्म की रिलीज से पहले प्रमोशन के दौरान कंगना की एक पत्रकार से झड़प भी हो गयी थी। यह मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब यह फिल्म एक और विवाद में फंस गयी है। हंगरी की फटॉग्रफर और विजुअल आर्टिस्ट फ्लोरा बोरसी (Flora Borsi) ने फिल्म के मेकर्स पर पोस्टर चोरी करने का आरोप लगाया है। दरअसल 'जजमेंटल है क्या' के एक पोस्टर में कंगना के चेहरे पर एक काली बिल्ली के चेहरे को दिखाया गया है। यह पोस्टर फ्लोरा के पोस्टर से काफी मिलता है। फ्लोरा ने कंगना की फिल्म के पोस्टर और अपने पोस्टर को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया और फिल्म की प्रड्यूसर एकता कपूर और उनके प्रॉडक्शन हाउस को टैग करते हुए लिखा, 'इस मूवी के पोस्टर ने मेरी कला को चोरी किया। क्या मुझे कोई बता सकता है कि क्या हो रहा है? यह बिल्कुल भी सही नहीं है।' इस ट्वीट के अलावा फ्लोरा ने राजकुमार राव के ट्वीट को भी रिट्वीट किया, जिसमें कंगना के चेहरे पर काली बिल्ली के चेहरे वाले पोस्टर को शेयर किया गया है। रिट्वीट करते हुए फ्लोरा ने लिखा, है, 'ओह हां, इसे देखकर मुझे कुछ याद आया...वेट...ऐसा लग रहा है कि जैसे यह मेरा ही वर्क है।' वहीं एक फेसबुक पोस्ट के जरिए भी फ्लोरा ने अपने फॉलोअर्स और दोस्तों से दोनों पोस्टरों में समानताएं बताने की अपील की। देखने में दोनों पोस्टर एक-जैसे हैं। अब देखना यह होगा कि इस नए विवाद पर एकता कपूर और कंगना रनौत क्या कहती हैं। बात करें 'जजमेंटल है क्या' के कलेक्शन की, तो इस फिल्म ने रिलीज के 3 दिनों के अंदर ही 19.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म में कंगना और राजकुमार राव के अलावा अमृता पुरी और जिमी शेरगिल भी अहम किरदारों में नजर आए।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Keymwd
https://ift.tt/2FLzuri
Movie
आलिया भट्ट बॉलिवुड की सबसे व्यस्त ऐक्टर्स में से एक हैं। आलिया की झोली में कई मजेदार और शानदार फिल्में हैं। इसके अलावा उनके फैन्स उन्हें बहुत जल्द एक म्यूज़िक विडियो में देख सकेंगे, जिसकी शूटिंग हाल ही में मुंबई में हुई है। रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया फेमस पंजाबी सॉन्ग 'लम्बरगिनी' फेम दूरबीन के ट्रैक में नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग हाल ही में मुंबई में हुई है। बताया गया है कि इस सिंगल का टाइटल 'प्राडा' रखा गया है। कहा यह भी जा रहा है कि इस नए सॉन्ग को 5 अगस्त को रिलीज़ किया जा सकता है। रिपोर्ट्स यह भी है कि दिल्ली के ये दोनों कलाकार कुछ वीक पहले ही मुंबई पहुंचे हैं। याद दिला दें कि इसी साल के शुरुआत में आलिया भट्ट का एक विडियो भी काफी वायरल हुआ था, जिसमें वह अपनी फ्रंड देविका आडवाणी की शादी में इसी फेमस सॉन्ग 'लम्बरगिनी' की डांस करती नजर आ रही थीं। वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया बहुत जल्द 'करण जौहर' की फिल्म 'तख्त' में नजर आनेवाली हैं, जिसमें रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आएंगे। इनके अलावा इस फिल्म में विकी कौशल, करीना कपूर खान, जान्हवी कपूर, भूमि पेडनेकर और अनिल कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। आलिया इस फिल्म के अलावा अपने पिता की फिल्म 'सड़क 2' में भी नजर आएंगी, जो पुरानी फिल्म 'सड़क' का सीक्वल है। इस फिल्म में उनके साथ उनकी बहन पूजा भट्ट और आदित्य रॉय कपूर भी नजर आएंगे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2MriZ6j
https://ift.tt/2FLzuri
Subscribe to:
Posts (Atom)