Saturday, October 31, 2020

Every Knowladge

Not just in India, the movements seeking justice for Sushant Singh Rajput have seen worldwide acceptance. We have seen rallies have been staged in the UK and USA as fans of the late Bollywood actor continued their support.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3kM98Xp

Every Knowladge

From school time sweethearts to the power couple of Bollywood, Ayushmann Khurrana and Tahira Kashyap have come a long way. Thus, when Ayushmann wrote “celebrating 125 years of togetherness”, as he marked another milestone of a happy married life, it simply melted hearts.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3mJsPzk

Every Knowladge

Kangana Ranaut has revealed her inner poet yet again as she penned down another poem after the one she had written for her mother to celebrate Mother’s Day this year.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2JfzgMb

Every Knowladge

For our #BigInterview this week, literally on the threshold of motherhood, the usually shy and reclusive Amrita opens up and gets candid as she talks about the different choices she made, her early stardom, reaction to the criticism 'Vivah' received, and her alleged link-up with Shahid Kapoor.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/35Qdqql

Movie

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने बयानों के कारण आजकल चर्चा में ज्यादा हैं। कंगना राजनीति और धार्मिक मुद्दों पर बेबाकी से सोशल मीडिया पर अपनी राय रख रही हैं। हाल में में हुई घटनाओं पर भी कंगना का रिऐक्शन आया है जिसमें का स्कूल में दिखाए जाने के बाद एक टीचर की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इसी मुद्दे पर कंगना ने कनाडाई पीएम से भी सवाल किया है। क्या कहा था ट्रूडो ने? दरअसल जस्टिन ट्रूडो ने हाल में हजरत मोहम्मद का कार्टून बनाए जाने के मुद्दे पर बयान देते हुए कहा कि हम सभी को बोलने का अधिकार है लेकिन फ्रीडम ऑफ स्पीच का यह अधिकार असीमित नहीं है और इसकी कुछ सीमाएं हैं। ट्रूडो ने कहा था कि किसी को भी कहीं भी आग लगाने का अधिकार नहीं है। हालांकि कंगना रनौत जस्टिन ट्रूडो के इस बयान से सहमत नजर नहीं आ रही हैं। ट्रूडो से पूछा सवाल कंगना ने कनाडाई पीएम को टैग करते हुए और उनके बयान को शेयर करते हुए लिखा, 'प्रिय जस्टिन, हम एक आदर्श दुनिया में नहीं रहते हैं। लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए लेकिन वह अपनी सीमाएं लांघते हैं, ड्रग्स लेते हैं, दूसरों का शोषण करते हैं, भावनाएं आहत करते हैं। अगर हर छोटे क्राइम की सजा हर एक का सिर कलम करना हो जाए तो हमें एक प्रधानमंत्री की या किसी कानून की जरूरत ही क्या है?' कंगना बोलीं- 6 महीने के लिए जेल भेज दोकंगना ने इस मुद्दे पर आगे ट्वीट करते हुए लिखा, 'अगर कोई भी राम, कृष्ण, मां दुर्गा या किसी अन्य भगवान चाहे वह अल्लाह हों या ईसा का कार्टून बनाए तो उसे सजा मिलनी चाहिए। अगर वह ऐसा वर्क प्लेस या सोशल मीडिया पर करता है तो उन्हें सस्पेंड कर देना चाहिए। अगर कोई इस तरह बेइज्जती करता है तो उन्हें खुलेआम 6 महीने के लिए जेल भेज देना चाहिए।' 'नास्तिक होने का अधिकार है तो...' कंगना ने आगे लिखा, 'लोगों को नास्तिक होने का अधिकार है। मैंने आपके भगवान में विश्वास नहीं करने का रास्ता चुना है। यह ठीक है और यह कोई जुर्म नहीं है। मैं अपने विचार रख सकती हूं और बता सकती हूं कि मैं आपके धर्म में विश्वास नहीं रखती हूं। यही फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन है, मेरी आवाज के साथ जीना सीखिए। आपने मेरा गला काटने के बारे में सीखा है क्योंकि आपके पास मेरे सवालों का जवाब नहीं है, खुद से पूछिए।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3mEhTmK
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

'बिग बॉस 14' में आख‍िरकार वह दिन आ ही गया, जिसका हर किसी को इंतजार था। 'सीजन-13' के फैन्‍स लंबे समय से घर में शहनाज गिल की एंट्री को लेकर बेताब थे। उनकी यह मुराद पूरी होने वाली है। रविवार, 01 नवंबर 2020 के 'वीकेंड का वार' एपिसोड में शहनाज गिल 'बिग बॉस' में एंट्री लेंगी। हालांकि, वह सिर्फ रविवार के एपिसोड के लिए ही आई हैं। लेकिन शहनाज की बबली अदाओं से शाम रुमानी होने वाली है। सलमान से बोली शहनाज- आई लव यू इन अ पॉजिटिव वे शो मेकर्स ने जो प्रोमो जारी किया है, उसमें शहनाज ग‍िल अपने चिर-परिचित अंदाज में गेस्‍ट बनकर घर में एंट्री लेती हैं। वह पहले के साथ मस्‍ती करती हैं और उनके कपड़ों के लिए कहती हैं, 'मैचिंग क्‍यों नहीं की आपने मेरे साथ?' इस पर सलमान कहते हैं कि नहीं कर पाया, मुझे माफ कर दो। शहनाज कहती हैं कि कोई नहीं इट्स ओके। इसके बाद शहनाज सलमान से कहती हैं कि वह उनसे दूर हैं और उनको हग करना चाहती हैं। सलमान कहते हैं कि वहीं से कर लो। इस पर शहनाज वर्चुअली सलमान को गले लगाती हैं और कहती हैं 'आई लव यू इन अ पॉजिटिव वे।' शहनाज ने दी ऐजाज और पवित्रा के प्‍यार हो हवा रविवार के एपिसोड में जहां एक ओर चार सदस्‍यों- कविता कौश‍िक, जैस्‍म‍िन भसीन, निशांत मल्‍कानी और रुबिना दिलैक पर इविक्‍शन की तलवार लटक रही है, वहीं शहनाज घर का मोड और मूड दोनों बदलती हुई नजर आएंगी। शहनाज गेस्‍ट एरिया में हैं और कहती हैं कि वह एक गेम लेकर आई हैं- प्रेम का गेम। वह ऐजाज खान और पवित्रा पूनिया को छेड़ती हैं। शहनाज कहती हैं, 'हाय, कितने अच्‍छे लग रहे हो दोनों, आश‍िकी करो।' इस पर ऐजाज शरमा जाते हैं। ऐजाज को 'चिंटू के पापा' बुलाती हैं पवित्रा पूनिया शहनाज, ऐजाज खान से पूछती हैं कि पवित्रा आपको क‍िन-क‍िन निकनेम से बुलाती हैं। ऐजाज जवाब देते हैं- खान साहब, जिल्‍ले इलाही, चिंटू के पापा... इस पर पव‍ित्रा, ऐजाज की तरफ इशारा करते हुए कहती हैं- इनके दिल में न कुछ है। शहनाज गिल मस्‍ती भरे अंदाज में इसके बाद कहती हैं, 'प्‍यार की चिंगारी को न आग बनते देर नहीं लगती।' रोमांटिक डेट एंजॉय करेंगे ऐजाज और पवित्रा बहरहाल, 'बिग बॉस' ने भी ऐजाज और पवित्रा के लिए कुछ खास सोच रखा है। वह दोनों को घर के एक खास सेक्‍शन में रोमांटिक डेट पर जाने का मौका देते हैं। इस दौरान ऐजाज पवित्रा को गोद में उठाकर ले जाते हुए नजर आते हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/34MwypT
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge



from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3oFh9jb

Every Knowladge



from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2Gg8F0q

Friday, October 30, 2020

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2HPY9Oi

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2TC13sa

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2HNlcZG

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2JjT5C5

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2TEN44X

Every Knowladge

Thanks to Coronavirus, the world is changing and Bollywood is just a small part of that change. But this small part runs thousands of homes an feeds the fantasies of millions. Amitabh Bachchan had said in 2017, “There’s so much happening here, there are so many opportunities for people that live in smaller towns. It’s been said that if you come to this city (Mumbai, where Bollywood is based), you won’t spend a night without a meal or you won’t be hungry. There’s always something to do, some job to do where you can survive."

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/34IMsBH

Every Knowladge

Taimur Ali Khan and Inaaya Naumi Kemmu have been treating their fans with their super adorable get-ups every year on Halloween and this year will be no exception. Soha Ali Khan and Kareena Kapoor Khan gave their fans a glimpse of how their munchkins have been prepping up for the celebrations.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/31Z26ap

Movie

'गजिनी' से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं। असिन आखिरी बार अभिषेक बच्चन के साथ 'ऑल इज वेल' में दिखाई दी थीं। रीसेंटली उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की है। इसमें अपनी बेटी के नाम अरिन का मतलब बताया है। 3 साल की हो गई असिन की बेटी असिन ने बेटी के तीसरे जन्मदिन की तस्वीर पोस्ट की। साथ में बर्थडे केक भी है। असिन ने लिखा है, वह अब 3 साल की हो गई है। उसका नाम अरिन राइन है (उसका पहला नाम (अरिन) और सरनेम (राइन) दोनों मेरे और राहुल के नाम का कॉम्बिनेशन है। छोट सिम्पल नाम, सेक्युलर, कोई जेंडर नहीं, धर्म, जात और पितृसत्ता सबसे मुक्त) केक को निहार रही हैं असिन की बेटी उन्होंने अपने फैन्स और वेलविशर्स का भी शुक्रिया अदा किया है। लिखा है, हमें प्यार, दुआएं और आशीर्वाद देने के लिए आप सभी का शुक्रिया। असिन ने बेटी की अरिन तस्वीर में काफी प्यारी दिख रही हैं। वह अपने केक की ओर देख रही हैं। असिन की शादी जनवरी 2016 में राहुल शर्मा से हुई थी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3ejjA67
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

अक्सर हम पर्दे पर सितारों को देखकर उनकी असल जिंदगी की परेशानियों के बारे में जान नहीं पाते हैं। सलमान खान का डॉगियों से प्यार के बारे में तो आपने सुना ही होगा। एक दर्द भरा किस्सा उनके डॉगियों से जुड़ा है। सलमान खान ने साल 2009 में एक महीने के अंदर अपने फेवरेट डॉगियों (मायसन और मायजान) को हमेशा के लिए खो दिया। सलमान खान अपने डॉगी को दफनाकर तुरंत 'लंदन ड्रीम्स' के सेट पर पहुंच गए थे। दरअसल उस कॉन्सर्ट का सेटअप काफी महंगा था। एएनआई के साथ एक इंटरव्यू में विपुल शाह ने उन यादों को शेयर करते हुए ये बातें बताई। उन्होंने बताया, 'अपने डॉगियों को खोने के बाद जो कि उनका काफी प्रिय था, वह शूटिंग करते रहे और सुबह के 6 या 7 बजे जब शूटिंग खत्म हुई तो वह कर्जत, मुंबई पहुंचे और डॉग की बॉडी को वहीं अपने फार्महाउस पर दफनाया और फिर शाम के 4 बजे शूटिंग पर हाजिर हो गए। वह इसे बाद भी शूटिंग करते रहे।' साल 2009 में सलमान खान और असिन स्टारर फिल्म 'लंदन ड्रीम्स' बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। इस फिल्म ने शुक्रवार 30 अक्टूबर, 2020 को 11 साल पूरे कर लिए। डायरेक्टर ने इस खास मौके पर ये यादें मीडिया से शेयर कीं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3kKtmkc
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने शादी इटली में की थी। हालांकि इंडिया वापस आकर उन्होंने कई रिसेप्शन दिए थे। उन्होंने फैमिली, फ्रेंड्स, जर्नलिस्ट्स और बॉलिवुड फ्रेंड्स को अलग-अलग पार्टी दी थी। ऐक्ट्रेस ने बताया है कि कैसे वह इस सेलिब्रेशन का जबरदस्ती हिस्सा बनी थीं। कई साल पहले मिली थीं रणवीर से कुब्रा ने बताया, मैं रणवीर से कई साल पहले एक शो होस्ट करते वक्त 5000 लोगों की भीड़ में मिली थी। आप नहीं सोच सकते कि शो होस्ट करते वक्त आपको कोई सुपरस्टार याद रखेगा, लेकिन उन्होंने मुझे याद रखा। वेब सीरीज के बाद रणवीर ने किया था मेसेज उन्होंने बताया कि 2018 में उनकी वेब सीरीज रिलीज हुई थी। उस वक्त रणवीर ने उनको मेसेज किया, क्या बॉस, आप तो बहुत दमदार हो। कुब्रा बताती हैं कि इसके जवाब में उन्होंने रणवीर से खुद को जबरदस्ती इन्वाइट करवा लिया और लिखा, अपनी शादी में बुलाना मत भूलिएगा। उन्होंने बताया कि इस तरह से मैं जबरन ही उनके रिसेप्शन में पहुंची थी। कुब्रा 2019 में रणवीर सिंह की फिल्म 'गली बॉय' में भी नजर आई थीं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2TFdfse
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge



from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/34J5Q1h

Every Knowladge

Being in front of the camera often means that you have to just forget about who you are in real life and your problems and get into the skin of the character you are playing. Something similar happened with Salman Khan during his ‘London Dreams’ shoot in 2009.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3ecFeZD

Movie

रीसेंटली बिग बॉस 14 के घर से बाहर निकली हैं। अगर आप उनका इंस्टाग्राम फॉलो करते हैं तो अंदाजा लग जाएगा कि वह अपनी लाइफस्टाइल पर काफी खर्च करती हैं। इसके अलावा वह फैन्स के लिए फनी पोस्ट भी करती रहती हैं। रीसेंटली उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनके पिता दिखाई दे रहे हैं। वह बता रहे हैं कि उनकी फिजूलखर्ची से तंग आकर उन्होंने हिना के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड ब्लॉक कर दिए हैं। पिता बोले- लॉकडाउन में बचाओ पैसे हिना खान की उनके पिता के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग है। वह अक्सर उनके साथ मस्ती वाले वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। रीसेंट वीडियो में हिना अपने पिता से बोलती हैं, मेरे पास कोई डेबिट, क्रेडिट कार्ड नहीं हैं। वह बोलती हैं कि आपने मेरे सारे कार्ड्स ब्लॉक कर दिए। तो उनके पिता कहते हैं नहीं बंद कर दिए क्योंकि आप खर्चा करोगी पैसे। फिर उनके पिता कहते हैं कि लॉकडाउन का टाइम है, पैसे जितने बचा सकते हो बचाओ। पिता ने कहा-कॉफी के लिए मिल जाएगा कैश हिना खान बोलती हैं, आप सारे कार्ड ब्लॉक तो नहीं कर सकते हैं, मैं कैसे शॉपिंग करूंगी, मैं कॉफी तक नहीं खरीद पाऊंगी। इस पर उनके पिता जवाब देते हैं, कैश ले लो मैं देता हूं। कितना कैश चाहिए। मैं तुम्हें कॉफी के लिए 200 रुपये दे दूंगा।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3oIic1L
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge



from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/31YyycC

Every Knowladge

‘Brahmastra’ has been through several delays in production and theatrical release in the past. Now, reports are rife that the producers of the movie are insisting that the Ayan chop off at least 25-30 minutes of the movie.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/35PiHyf

Every Knowladge

Pooja Hegde, who is currently busy shooting for ‘Radhe Shyam’ in Italy with co-star Prabhas, will be kick-off the shoot of Rohit Shetty’s ‘Cirkus’ next month. The actress is super excited to be part of the film that also stars Ranveer Singh, Jacqueline Fernandez, and Varun Sharma.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3myzwnO

Every Knowladge

Kangana Ranaut took to her Twitter handle to share a thoughtful post on Sardar Vallabhbhai Patel on the occasion of his birth anniversary today. Sharing a monochrome picture of the great leader, the actress calls him the “real Iron Man of India”.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3oEmkQt

Every Knowladge



from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2TF69nA

Every Knowladge

Actor Ray Fisher says director Joss Whedon digitally altered the complexion of an actor of colour during re-shoot of the superhero film, Justice League.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/35Kkdlm

Every Knowladge

Aayush Sharma recently celebrated his 30th birthday along with the family members. Now, Atul Agnihotri took to Instagram to share an adorable video of Aayush's daughter Ayat from the celebration. In the video, the actor's wife Arpita Khan Sharma is seen trying to feed a piece of cake to their daughter.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/34Ip7A0

Every Knowladge

Tara Sutaria recently announced her next project on her social media. The actress will be teaming up with her 'Student Of The Year 2' co-star Tiger Shroff for the second installment of the 'Heropanti'. She posted, "Reunited with my favourites. Thank You Sajid Sir For Believing in me..Heropanti 2 Here we go. P.S- Can’t Think of A better Way to kick Start my Birthday Month!"

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/320KJpt

Every Knowladge

Amyra Dastur, a self-confessed animal lover, has given many abandoned and injured birds and animals a loving home at her farmhouse in Khandala. The actress has been passionate about animal welfare since childhood.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2TBw0ge

Every Knowladge

Riteish Deshmukh took to Instagram to share a throwback picture with his wife Genelia D'Souza Deshmukh and their pet dog on Friday. In the caption, the actor revealed that the picture was clicked when they became dog parents. It read, "The day we became Dog-Parent. #throwback @genelia #flash." In no-makeup avatars, Riteish and Genelia looked absolutely adorable as they posed for the camera.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3mHVzbJ

Thursday, October 29, 2020

Movie

स्कारलेट जोहैनसन (35 साल) की तीसरी शादी की खबरें सुर्खियों में छाई हैं। कहा जा रहा है कि स्कारलेट ने अमेरिकन कमीडियन कॉलिन जोस्ट के साथ गुपचुप तरीके से शादी रचाई है। 'ब्लैक विडो' ऐक्ट्रेस स्कारलेट जोहैनसन ने अपनी इस शादी को लेकर कोई घोषणा नहीं की। चर्चा है कि स्कारलेट और जोस्ट ने पिछले वीक ही शादी रचाई है। यहां बता दें कि दोनों साल 2017 से ही एक-दूसरो को डेट कर रहे थे। जोस्ट के मुताबिक, दोनों की पहली मुलाकात साल 2006 में हुई थी। Meals on Wheels के ऑफिशल इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट से स्कारलेट की इस शादी की घोषणा की गई है। इस पोस्ट में शिप की तस्वीर नजर आ रही है, जिसपर लिखा है- जोस्ट मैरिड। फैन्स इस कपल को बधाइयां देने लगे हैं। बता दें कि इससे पहले साल 2008 में स्कारलेट जोहैनसन ने अपने प्रेमी कनाडा के रायन रेनल्ड्ज़ से शादी रचाई थी। यह शादी केवल 3 साल ही चल पाई और दोनों साल 2011 में अलग हो गए। इसके बाद साल 2014 में स्कारलेट की लाइफ में आए Romain Dauriac और यह शादी भी करीब 3 साल बाद 2017 में टूट गई, लेकिन इस शादी से उन्हें एक बच्चा Rose Dorothy Dauriac भी है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2HQelip
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

'' में कैप्‍टेंसी टास्‍क के लिए खूब घमासान मचा। आख‍िरकार ऐजाज खान कप्‍तान बन गए। लेकिन कप्‍तान बनते ही उनकी कविता कौश‍िक से भ‍िड़ंत हो गई। ऐजाज जहां कविता को अब तक अपना जिगरी दोस्‍त मानते थे, वहीं कविता ने उनपर कड़े इल्‍जाम लगाए। इसका असर यह हुआ कि ऐजाज खान टूट गए। वह फूट फूटकर रोने लगे। 'बिग बॉस' में शुक्रवार को एपिसोड थोड़ा इमोशनल होने वाला है। जबकि 'तबादले' का टास्‍क भी जारी है। निक्‍की के सामने फूट फूटकर रोए ऐजाज खान मेकर्स ने जो प्रोमो रिलीज किया है, उसमें ऐजाज खान रोते हुए नजर आ रहे हैं। निक्‍की तंबोली उनका ढाढ़स बांध रही हैं। कविता कौश‍िक के इल्‍जामों से आहत ऐजाज कह रहे हैं कि उनका दिल टूट गया है। वह रोते हुए कहते हैं, 'ये कहती है कि मैंने इसको यूज किया है। इसने मेरा दिल तोड़ दिया रे। सच में मेरे में कोई कमी है। मेरा भाई बराबर बोलता है। इसलिए मैं कभी रिलेशन में नहीं पड़ता रे।' शुक्रवार को फिर है तबादले की बारी शो में जहां शुक्रवार को एक ओर इमोशनल माहौल बनने वाला है, वहीं इस बात की उत्‍सुकता भी है कि 'तबादले' के टास्‍क में और कौन से सदस्‍य ग्रीन ज़ोन से रेड ज़ोन में जाते हैं। गुरुवार के एपिसोड में निक्‍की तंबोली अब ग्रीन ज़ोन में आ गई हैं, जबकि उनकी जगह कविता कौश‍िक अब रेड ज़ोन में है। शुक्रवार को राहुल वैद्या और जैस्‍म‍िन भसीन के बीच भी तबादले की टक्‍कर होनी है। जबकि जान कुमार सानू और निशांत मल्‍कानी में भी तर्क-वितर्क होगा। पवित्रा पूनिया के पास भी रेड ज़ोन से ग्रीन ज़ोन में आने का मौका है। क्‍या पवित्रा, राहुल और जान को ग्रीन ज़ोन में लाएंगे ऐजाज? देखना दिलचस्‍प होगा कि ऐजाज खान शुक्रवार को पवित्रा, राहुल और जान में से किन-किन को रेड ज़ोन से ग्रीन ज़ोन में लाते हैं और उनकी जगह क्‍या जैस्‍म‍िन और निशांत भी रेड ज़ोन में चले जाते हैं। रेड ज़ोन में जाने का मतलब है कि वह सदस्‍य 'घर से बेघर होने' यानी इविक्‍शन के लिए भी नॉमिनेट हो जाएगा।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2HNS6Jw
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

'कौन बनेगा करोड़‍पति 12' में आख‍िरकार वो पल आ ही गया, जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है। वो लम्‍हा, जब कंप्‍यूटर स्‍क्रीन पर 1 करोड़ रुपये का सवाल आता है। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की रहने वाली छवि कुमार ने क्‍या अद्भुत खेल दिखाया। एक के बाद एक 14 सवालों के जवाब दिए। 50 लाख रुपये जीत लिए। मौका था 1 करोड़ रुपये के सवाल का सामना करने का। लेकिन अफसोस क‍ि यहां चूक हो गई। छवि कुमार 1 करोड़ रुपये के इस सवाल का जवाब नहीं दे सकीं। छवि के चेहरे पर थी चिंता, अमिताभ के मन में उत्‍सुकता छवि कुमार रोल ओवर कंटेस्‍टेंट थीं। बुधवार के बाद वह गुरुवार के एपिसोड में भी हॉटसीट पर बैठीं। उनकी बौद्ध‍िक क्षमता को देख अमिताभ बच्‍चन भी दंग थे। लग रहा था कि छवि 15वें सवाल का भी सही जवाब दे ही देंगी, लेकिन ऐसा हो न सका। वह सवाल को लेकर उलझन में थीं। कंप्‍यूटर महोदय ने जो एक करोड़ रुपये का सवाल सामने रखा, वह एस्ट्रोनॉमी से जुड़ा था। सवाल देखकर छवि के चेहने पर चिंता झलक रही थी और अमिताभ बच्‍चन भी उत्‍सुकता के साथ छवि को देख रहे थे। गुरुवार को गेम शो में जो 1 करोड़ रुपये का सवाल आया, वह यह था- सवालः 2024 तक पहली महिला और अगले परुष को चंद्रमा पर उतारने के लिए अमेरिकी अंतरिक्ष कार्यक्रम का नाम किस यूनानी देवी के नाम पर रखा गया है? A. रिया B. नेमेसिस C. फ्रोडाइट D. अर्टेमिस सवाल सामने आते ही यह समझ आ गया था कि छवि को इसका जवाब नहीं पता। वह विकल्प A और विकल्‍प D के बीच संशय में थीं। काफी देर तक जूझने के बाद, अमिताभ बच्‍चन ने भी छवि कुमार से कहा कि आपने बड़ी मुश्‍क‍िल से 50 लाख रुपये जीते हैं। इसे गंवाना नहीं है। छवि ने भी सलाह मानी और आखिर में गेम क्विट करने का फैसला किया। सही जवाब है D, छवि ने लगाया गलत अनुमानबहरहाल, नियम के मुताबिक गेम छोड़ने से पहले छवि को एक अनुमान लगाना था। उन्‍होंने अनुमान लगाया और वह गलत जवाब साबित हुआ। लिहाजा, गेम छोड़ने का छवि का यह फैसला सही साबित हुआ। क्‍योंकि इस सवाल का सही जवाब है विकल्‍प D यानी अर्टेमिस। छवि की बेटी को 5 लाख रुपये की स्‍कॉलरश‍िपछवि कुमार के 50 लाख रुपये जीतने पर अमिताभ बच्चन ने उन्हें बधाई दी और मीठा खाने की नसीहत दी। इतना ही नहीं अमिताभ ने वेदांतु की ओर से छवि की बेटी को 5 लाख रुपये की स्कॉलरशिप देने की भी घोषणा की। बहरहाल, छवि कुमार के बाद फास्टेस्ट फिंगर फस्ट का सवाल पूछा। यहां गुजरात के मौलिक व्यास सही जवाब देने में कामयाब रहे और उन्हें हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला। पेशे से डॉक्टर और डिजिटल कंटेंट राइटर मौलिक 10वें सवाल का जवाब नहीं दे पाए और 1,60,000 हजार रुपये जीतने में कामयाब रहे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3jJIAEC
https://ift.tt/2FLzuri

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2TDaQy8

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2TIJ9nv

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/37UTFRc

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2TDuVEt

Every Knowladge

'Avengers' star Scarlett Johansson and fiance Colin Jost, who were rethinking their wedding plans amid the COVID-19 pandemic have reportedly tied the knot in an intimate ceremony.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3e8Tra4

Every Knowladge

Neha Kakkar and Rohanpreet Singh tied the knot October 24 and social media flooded with pictures from their dreamy affair. Neha Kakkar made for one stunning bride in a plush pink lehengha, while she was aptly complemented by beau Rohanpreet Singh, who twinned in a pastel shwewani. Neha Kakkar had later shared several pictures from her Anand Karaj ceremony and here are five clicks which are sure to remind you of Anushka Sharma and Virat Kohli’s nuptials in Italy. Neha and Anushka looked stunning as brides, doling out massive style inspiration with their gorgeous wedding ensembles.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/37UpDgc

Every Knowladge

In an exclusive interview with ETimes, Aftab Shivdasani opens up about his journey in Bollywood so far, directors he would love to work with, and more.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3kHS70r

Movie

अनन्या पांडे का आज (30 अक्टूबर) को बर्थडे है। इस मौके पर उनकी फैमिली और फ्रेंड्स ने उन्हें विश किया है। सुहाना के मम्मी, पापा और उनकी बेस्ट फ्रेंड सुहाना खान ने अनन्या के लिए सोशल मीडिया पर अपना प्यार जताया है। पोस्ट किया क्यूट वीडियो, शनाया भी हैं साथ सुहाना खान ने अनन्या के साथ ग्लैमरस तस्वीर पोस्ट की है, साथ में लिखा है, लव यू फॉरएवर। उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया है। इसमें सुहाना के साथ अबराम, शनाया कपूर और अनन्या हैं। वीडियो में वे 'पुट अ फिंगर डाउन' चैलेंज के जवाब दे रहे हैं। अनन्या के मम्मी-पापा ने किया विश वहीं अनन्या के पैरंट्स चंकी पांडे और भावना पांडे ने भी सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर पोस्ट करके मेसेज लिखा है। चंकी ने लिखा है, हैपी हैपी हैपी बर्थडे अनन्या वहीं मां भावना पांडे ने लिखा है, हैपी बर्थडे मेरी गॉर्जस गर्ल। तुमको सबसे ज्यादा प्यार करती हूं, मुस्कुराती रहो...


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/32cA4Z9
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge



from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2HMxIsO

Every Knowladge

Anushka Sharma has been actively giving fans a glimpse of her pregnancy journey, but recently she shared a thoughtful quote on the subject of ‘truth’. “If the window of perception were cleaned from time to time what would appear would be the truth,” read an Instagram story on Anushka Sharma’s profile.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/34FYxaQ

Every Knowladge



from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/37XIIy7

Every Knowladge

Kajal Aggarwal is all set to tie the knot with fiance Gautam Kitchlu today in a private ceremony in Mumbai. The actress is an avid social media user. She has been sharing photos from her pre-wedding functions and they are unmissable!

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/34DmXS6

Movie

ने रीसेंटली कैंसर को मात देने की खुशखबरी दी थी। इस वक्त वह अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। अब उनका नया लुक काफी वायरल हो रहा है। उन्होंने प्लैटिनम ब्लॉन्ड हेयर स्टाइल करवाया है। काफी स्टाइलिस्ट दिख रहे हैं संजय दत्त संजय दत्त के नए लुक की तस्वीरें उनके हेयरस्टाइलिस्ट दोस्त हाकिम आलिम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। संजय ने अपने बाल शॉर्ट प्लैटिनम ब्लॉन्ड हेयरस्टाइल ट्राई किया है। दाढ़ी के साथ उनका ये लुक काफी स्टाइलिस्ट लग रहा है। बच्चों के बर्थडे पर संजय ने दी थी गुड न्यूज तस्वीर में संजय दत्त डिजाइनर चश्मे के साथ कान में स्टड भी पहने हैं। वह ब्लू टी-शर्ट में हैं और बाइसेप्स पर टैटू नजर आ रहा है। संजय दत्त बीते अगस्त हॉस्पिटल में ऐडमिट हुए थे। इसके बाद उनके लंग कैंसर की खबरें आई थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने मुंबई में इसका ट्रीटमेंट करवाया। 2 महीने बाद अपने बच्चों के बर्थडे पर उन्होंने खुशखबरी दी थी कि वह कैंसर से मुक्त हो चुके हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3oHqvLl
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

'सिंघम' ऐक्ट्रेस काजल अग्रवाल की शहनाई आज बजने वाली है। काजल आज 30 अक्टूबर को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड गौतम किचलू के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। पूरा घर इस जश्न के रंग में रंगा नजर आ रहा है। इस फंक्शन के रस्म की कई तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हैं।

inside pictures from Kajal Aggarwal And Gautam Kitchlu haldi ceremony: काजल अग्रवाल और गौतम किचलू आज शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। शादी से पहले दोनों के हल्दी सेरिमनी की तस्वीरें और वीडियो वायरल हैं।


काजल अग्रवाल की हल्दी सेरिमनी की तस्वीरें छाईं, बहन ने वेन्यू के बाहर मौजूद लोगों को बांटी मिठाइयां, देखिए वीडियो

'सिंघम' ऐक्ट्रेस काजल अग्रवाल की शहनाई आज बजने वाली है। काजल आज 30 अक्टूबर को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड गौतम किचलू के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। पूरा घर इस जश्न के रंग में रंगा नजर आ रहा है। इस फंक्शन के रस्म की कई तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हैं।



काजल ने खुद शेयर की यह तस्वीर
काजल ने खुद शेयर की यह तस्वीर

इस सेरिमनी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें काजल अग्रवाल की बहन निशा वेन्यू के बाहर मौजूद फोटोग्राफर्स को मिठाइयां बांटती दिख रही हैं। निशा उनसे यह भी बता रही हैं कि काजल अभी वेन्यू पर नहीं पहुंची हैं।



हल्दी सेरिमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर
हल्दी सेरिमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर

इस शादी से पहले काजल के हल्दी सेरिमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब नजर आईं। कई फैन पेज से काजल की हल्दी सेरिमनी की तस्वीरें शेयर की गई हैं। इन तस्वीरें में होनेवाली दुल्हन पर हल्दी के रंग का मिजाज खूब चढ़ा दिख रहा है।



आज 30 अक्टूबर को है शादी
आज 30 अक्टूबर को है शादी

बता दें कि काजल अपने बॉयफ्रेंड गौतम किचलू से आज शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। 'सिंघम' ऐक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने हल्दी सेरिमनी की अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है।



घर के सभी लोग शादी वाले सेलिब्रेशन मोड में
घर के सभी लोग शादी वाले सेलिब्रेशन मोड में

काजल और घर के सभी लोग शादी वाले सेलिब्रेशन मोड में नजर आ रही हैं। कोविड की वजह से यह शादी साधारण तरीके से हो रही है।



हल्दी पर काजल ने पहनी थी ​फ्लोरल जूलरी
हल्दी पर काजल ने पहनी थी ​फ्लोरल जूलरी

पिछले दिनों उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर मेहंदी सेरिमनी की तस्वीरें पोस्ट कीं। तस्वीरों में उनके हाथों में सजी प्यारी सी मेहंदी दिख रही है। हल्दी पर काजल ने पहनी थी फ्लोरल जूलरी।



शादी के रौनक में कोई कमी नहीं
शादी के रौनक में कोई कमी नहीं

हालांकि कम लोगों के बावजूद घर में शादी के रौनक में कोई कमी नहीं नजर आ रही। हाल ही में काजल ने दशहरा के मौके पर अपने होनेवाले पति गौतम किचलू के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें दोनों की जोड़ी खूब जम रही है।



इस महीने की शुरुआत में की थी शादी की घोषणा
इस महीने की शुरुआत में की थी शादी की घोषणा

बता दें कि इस महीने की शुरुआत में ही काजल अग्रवाल ने अपनी शादी की घोषणा की थी। बॉलिवुड के साथ-साथ काजल साउथ सिनेमा में काफी पॉप्युलर हैं।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/34DkWWc
https://ift.tt/2FLzuri