ऋषि कपूर की वाइफ और ऐक्ट्रेस नीतू कपूर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। वह अक्सर फैन्स को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपडेट रखती हैं। हालांकि, इस बार जो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है वह जरा हटकर है। नीतू ने ऋषि कपूर की दो तस्वीरों का कोलाज शेयर किया है। बता दें कि करीब एक साल से नीतू और ऋषि कपूर न्यू यॉर्क में हैं, जहां ऐक्टर का इलाज चल रहा है। अक्सर उनसे मिलने और उनका हालचाल जानने के लिए उनके अपने वहां पहुंचते रहते हैं, जिनकी तस्वीरें नीतू अपने सोशल अकाउंट पर अक्सर शेयर भी किया करती हैं। हालांकि, इस बार मामला अलग है। इन दिनों फेस ऐप का इस्तेमाल कर सितारे और आम लोग अपनी तस्वीरें लगातार शेयर कर रहे हैं। इसी बीच नीतू ने ऋषि कपूर की दो तस्वीरों का कोलाज शेयर किया, जिसमें एक तस्वीर उनके बचपन की है और दूसरी तस्वीर हाल की है। इसी तस्वीर के साथ उन्होंने फेसऐप को बढ़ा-चढ़ाकर दिखानेवाला भी बता डाला है। उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'यह साबित होता है कि फेसऐप अतिश्योक्ति से भरा है।' इन दिनों सोशल मीडिया पर फेसऐप चैलेंज ने तूफान मचा रखा है। सितारों के साथ-साथ आमलोग भी सोशल मीडिया पर फेसएप का इस्तेमाल कर अपनी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं कि अपने बुढ़ापे में वे कैसे दिखेंगे। वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछले दिनों ऋषि कपूर की कॉमिडी फिल्म 'झूठा कहीं का' रिलीज़ हुई, जिसमें जिमी शेरगिल भी नजर आए हैं। कैंसर होने की जानकारी मिलने के बाद ऋषि कपूर पिछले साल सितंबर महीने में इलाज के लिए न्यू यॉर्क गए थे। अब फैन्स अपने इस फेवरिट ऐक्टर के वापस लौटने का इंतजार कर रहे थे। लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया गया है कि सितंबर महीने में भारत लौटेंगे, तब तक उनका इलाज पूरा हो जाएगा।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2JT1bj9
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment