Saturday, July 27, 2019

Movie

साल 2018 में बॉलिवुड में कई बड़ी शादियां हुई हैं। अब साल 2019 में बॉलिवुड जोड़ियों के रोमांस सामने आ रहे हैं। वैसे ज्यादातर ऐसे सामने आ ही जाते हैं लेकिन सिलेब्स अक्सर इस पर चर्चा करने से बचते हैं। अब लगता है कि एक और अफेयर फैन्स के सामने आने वाला है। कुछ ऐसी चर्चा सामने आ रही है कि जैकी भगननी और एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। फिल्मफेयर को एक नजदीकी सूत्र ने बताया है कि इन दोनों के बीच गहरी दोस्ती है और दोनों ने अपनी दोस्ती को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने का फैसला किया है। हालांकि अभी तक इन दोनों ने सार्वजनिक रूप से अपने रिलेशनशिप के बारे में कुछ नहीं बोला है। अब यह खबर कितनी सच निकलती है, यह तो वक्त के साथ ही पता चलेगा। वर्क फ्रंट की बात करें तो भूमि पेडनेकर पिछली फिल्म 'सोनचिड़िया' में नजर आई थीं। अब वह तापसी पन्नू के साथ फिल्म 'सांड की आंख' में दिखाई देंगी। इसके अलावा वह कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे के साथ फिल्म 'पति पत्नी और वो' की शूटिंग भी कर रही हैं। दूसरी तरफ पिछली बार कृतिका कामरा के साथ फिल्म 'मित्रों' में दिखाई दिए थे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/30XY3Id
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment