और कियारा आडवाणी स्टारर '' 200 करोड़ के क्लब में एंट्री कर चुकी है और लगातार आगे बढ़ती जा रही है। यह इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो चुकी है। यूथ के बीच इसे लेकर काफी क्रेज है, मगर सेंसर बोर्ड की ओर से इस फिल्म को अडल्ट फिल्म का सर्टिफिकेट मिला हुआ है, जिस वजह से नाबालिगों को इसे देखने की इजाजत नहीं है। ऐसे में युवा इसे देखने के लिए गलत रास्ते भी अपना रहे हैं। जयपुर में किशोरों को 'कबीर सिंह' देखने के लिए अपने आधार कार्ड पर अपनी उम्र में छेड़छाड़ करते पाया गया है। एक युवा ने बताया, ‘मैंने और मेरे दोस्तों ने अपने आधार कार्ड की तस्वीर ली और जन्मतिथि को बदलने के लिए उसे एक मोबाइल ऐप पर एडिट किया। किसी ने थिअटर के गेट पर हमें नहीं रोका और हम फिल्म देखने में कामयाब रहे।’ एक अन्य छात्र ने कहा, ‘हमने बुक माय शो से थोक में कई टिकट बुक करवाए और आश्चर्यजनक रूप से किसी ने भी हमारी उम्र या पहचान पत्र के बारे में नहीं पूछा।’ उसने आगे कहा, ‘सिनेमा हॉल के गार्ड ने हमें रोका, लेकिन हमारे स्कूल के दोस्तों ने हमें पहले ही बता रखा था कि इससे कैसे निपटना है। इसलिए हमने अपने स्मार्टफोन से अपने आधार कार्ड की तस्वीर ली, जन्मतिथि को बदला और मिनटों में अडल्ट बन गए।’ इस बारे में टिकट बुकिंग वेबसाइट बुक माइ शो के एक अधिकारी ने कहा, ‘टिकट बुक करने के दौरान हमारी साइट पर एक पॉप-अप दिखाई देता है जो यह कहता है कि 18 साल से कम उम्र के लोग ए-रेटेड फिल्म नहीं देख सकते, लेकिन लोग इस पॉप-अप को अनदेखा कर देते हैं और टिकट बुक करते हैं। चूंकि यह ऑनलाइन ट्रांजैक्शन है इसलिए हम उनके पहचान पत्र नहीं मांगते जिन्हें सिनेमा हॉल के गेट पर जांचा जाता है।’
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2RWxP5z
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment