टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ भले ही अपने भाई और पिता के पेशे में खास दिलचस्पी नहीं रखती हैं, लेकिन अगर बात टैटू की हो तो वह भी किसी स्टार से कम नहीं। कृष्णा ने अपनी कलाई पर जहां सितारों का टैटू बनवाया है, वहीं अपने हाथ पर गॉडमदर का टैटू बनवाया है। अपने भाई की तरह उनमें भी फिटनेस के प्रति दीवानगी है। वह आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी वर्कआउट की वीडियो और तस्वीरें शेयर किया करती हैं। कृष्णा ने कहा, 'मुझे अपना जोन पसंद है और मुझे अपने दायरे में ही रहना पसंद है। मेरे पास दो दोस्त हैं, जिन्हें मैं करीब 20 साल से जानती हूं।' कृष्णा भले फिल्मों से जुड़ी नहीं, लेकिन अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरों की वजह से वह हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं। बता दें कि कृष्णा इससे पहले भी बॉडी के कई हिस्सों पर टैटू बनवा चुकी हैं और उसकी तस्वीरें भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर चुकी हैं। उन्होंने अपने कमर वाले हिस्से में नाभि तक एक टैटू बनवाया जो दिखने में काफी खूबसूरत है। इसके अलावा उन्होंने अपनी जांघों पर, कंधे पर भी अलग-अलग मजेदार टैटू बनवा रखा है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/30RLLkE
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment