Wednesday, July 3, 2019

Movie

फिल्म मेकर का कहना है कि 'कुली नंबर 1' की रीमेक एक नई फिल्म है और इसमें कई नई चीजों को दिखाया जाएगा। इसमें उस किरदार में नजर आएंगे जिसमें 'कुली नंबर 1' में मशहूर अभिनेता नजर आए थे। 1995 में आई इस फिल्म को वरुण धवन के पिता डेविड धवन ने निर्देशित किया था। इस रीमेक को भी डेविड ही बनाएंगे और फिल्म में करिश्मा कपूर के किरदार में नजर आएंगी। डेविड ने कहा, 'ऑरिजनल को देखने के बाद मैंने स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर दिया है। 6 महीने तक मैंने सोचा कि मुझे इसे बनाना चाहिए या नहीं।' उन्होंने आगे कहा, 'आखिरकार, मैंने इसे बनाने का फैसला किया। यह वास्तव में एक नई फिल्म है। मैंने इसकी स्क्रिप्ट पर पहली फिल्म की लेखिका रूमी जाफरी के साथ और संवाद पर फरहाद सामजी के साथ लगभग एक साल तक काम किया है।' डेविड की 'कुली नंबर 1' 30 जून, 1995 को रिलीज हुई थी। नई फिल्म के प्रड्यूसर वासु भगनानी ने कहा, 'जब से मैंने फिल्म आंखें देखी, तब से मैं डेविड धवन के साथ काम करना चाहता था और जब मैं उनसे मिला तो मैंने एक फिल्म के लिए उन्हें साइन कर लिया, बिना जाने कि यह कौन सी फिल्म होगी।' उन्होंने कहा, 'पहले-पहल उन्होंने मुझे एक बच्चा समझा और एक दिन अचानक से मुझे बुलाकर पूछा कि क्या मैंने तमिल फिल्म चिन्ना मपिल्लाई देखी है और हमें उसकी रीमेक बनानी चाहिए। फिल्मों के बारे में मैंने इन सालों में जो कुछ भी सीखा वह डेविड जी की वजह से ही है।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Xsc9nV
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment