Wednesday, July 3, 2019

Movie

' चश्मा' की पॉप्युलर किरदार दया बेन यानी को यह शो छोड़े हुए काफी वक्त हो गया। पिछले साल मैटरनिटी लीव पर गईं दिशा के लौटने की खबरों को अब विराम लग चुका है। मेकर्स ने उनकी वापसी का लंबा इंतज़ार किया, लेकिन अब साफ हो गया है कि वह इस शो में वापसी नहीं कर रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने उन्हें वापस लाने की कई कोशिशें की, जो सफल नहीं रही। रिपोर्ट्स की मानें तो 'तारक मेहता' के इस पॉप्युलर किरदार दया बेन को लेकर मेकर्स की खोज खत्म हो चुकी है और ऐसा लग रहा है कि उन्होंने '' ऐक्ट्रेस को इस रोल के लिए फाइनल कर लिया है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि विभूति ने दया बेन के इस किरदार के लिए मॉक टेस्ट भी दिया है। हालांकि, पिंकविला की रिपोर्ट्स के मुताबिक, के किरदार के लिए ऑडिशन अब भी चल रहा है और पूरा प्रॉसेस काफी स्लो चल रहा है, जिसकी वजह से अब तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है। बता दें कि दया बेन का रोल निभाने वाली दिशा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से सितंबर 2017 से गायब हैं। दिशा ने नवंबर 2017 में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था और तब से वह मैटरनिटी लीव पर हैं। पिछले दिनों खबर आई थी कि मेकर्स ने दया बेन के रोल के लिए किसी और को ढूंढना शुरू कर दिया है। पिछले दिनों हमारे सहयोगी टाइम्सऑफइंडिया.कॉम को एक्सक्लूसिव जानकारी मिली थी कि 'पापड़ पोल’ ऐक्ट्रेस एमी त्रिवेदी से दया बेन के रोल के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि एमी ने इस खबर को गलत बताता था।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Yw53vh
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment