हाल में और राजकुमार राव की आने वाली फिल्म '' का ट्रेलर रिलीज किया गया। बॉलिवुड सिलेब्रिटीज इस ट्रेलर की काफी तारीफ कर रहे हैं। इस तारीफ के ट्वीट में ही वरुण धवन और जैसे कलाकार कंगना की बहन के निशाने पर आ गए। रंगोली का कहना था कि उन्होंने इन ट्वीट्स में कंगना का नाम नहीं लिया। हालांकि इस मुद्दे पर रंगोली चंदेल की डायरेक्टर ने क्लास लगा दी। अनुराग ने रंगोली के ट्वीट पर लिखा, 'कम ऑन रंगोली, यह बहुत आगे जा रहा है... तुम बहुत हताश नजर आ रही हो। मुझे पता नहीं कि इस पर मैं क्या बोलूं। मैंने तुम्हारी बहन और तापसी दोनों के साथ काम किया है। मुझे समझ में नहीं आ रहा है...ट्रेलर की तारीफ करने का मतलब है कि इसके सभी पक्षों की तारीफ करना है, जिसमें कंगना भी शामिल हैं।' लेकिन रंगोली भी पीछे नहीं रहने वाली हैं। उन्होंने अनुराग कश्यप को इस पर जवाब दिया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'सर, आप देख सकते हैं कि यहां कंगना का नाम लेने से मतलब नहीं है, स्पष्ट तौर पर बहुत सारे लोगों ने कंगना का नाम नहीं लिया है लेकिन मैंने उन्हें धन्यवाद दिया है। मैं ऐसे लोगों से आजिज आ चुकी हूं जो कंगना पर मजे लेते हैं। कौन हैं यह तापसी पन्नू जो यह दावा करे कि कंगना को डबल फिल्टर की जरूरत हैं इसलिए मैं सबको आइना दिखा रही हूं। मुझे पता है कि आप उनके साथ काम कर रहे हैं लेकिन प्लीज बिना मुद्दे को समझे इतना बेकरार मत होइए और इस मामले में मत बोलिए।' अपने अगले ट्वीट में रंगोली ने दावा कि या कि अनुराग ने कंगना को कॉल किया था। उन्होंने लिखा, 'अनुराग कश्यप आप पिछली रात को कंगना को कॉल कर रहे थे और बता रहे थे कि तापसी उनकी फैन है। आप मुझे एक ऐसा मीडिया इंटरेक्शन बता दीजिए जहां तापसी ने कंगना की तारीफ की हो, बल्कि उन्होंने कंगना को हमेशा अतिवादी बताया है, कंगना की अपनी राय तो क्या? उन्होंने क्यों फिल्टर और अतिवादी कहकर पुकारा? तापसी उनकी फैन है और हम सभी की तरह कंगना को कॉपी करना पसंद करती है। आखिर कौन कंगना जैसा नहीं बनना चाहता लेकिन उन पर हमला करना और उनके मजे लेना कहां तक सही है। ये सब शानागीरी निकालने के लिए ही तो मैं ट्विटर पर आई हूं। थैंक्यू वेरी मच, मगर सबकी पोल खुलेगी कोई नहीं रोक सकता।' बता दें कि इससे पहले रंगोली चंदेल वरुण धवन पर भी कंगना का नाम नहीं लेने पर भड़क गई थीं लेकिन वरुण धवन ने जवाब में ट्वीट कर मामले को शांत कर दिया था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, 'सभी बहुत प्यारे लग रहे, सतीश सर से लेकर हुसैन, राज व खासकर कंगना और लीड कास्ट का वही मतलब था मैम। Best wishes।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/307RAtS
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment