इन दिनों सोशल मीडिया पर सेलेब्स की पुरानी तस्वीरें कुछ ज्यादा ही सामने आ रही हैं। लोग भी उनमें काफी दिलचस्पी ले रहे हैं और देखते ही देखते उन्हें वायरल भी कर देते हैं। अब टाइगर श्रॉफ की मॉम आएशा श्रॉफ की एक फोटो सामने आयी है, जिसमें उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल है। इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। यह उस जमाने की है जब आएशा फिल्मों में काम करतीं थी। फोटो में आएशा श्रॉफ ऐक्टर मोहनीश बहल के एकदम करीब बैठी हैं। यह फोटो 1984 में आयी फिल्म 'तेरी बाहों में' के दौरान की है। इस फोटो में मोहनीश टार्जन लुक में दिख रहे हैं। उन्हें भी इस गेटअप में पहचान पाना मुश्किल है। लेकिन आएशा तो वाकई एकदम अलग लग रही हैं। इस फोटो को देखकर तो शायद टाइगर भी अपनी मां को ना पहचान पाएं। इस फोटो में आएशा को देख जहां लोगों ने तारीफ की, वहीं मोहनीश को उनके देसी टार्जन लुक के लिए बुरी तरह ट्रोल कर दिया। बता दें कि आएशा ने यही एक फिल्म की थी और जब ऐक्टिंग में नहीं चलीं तो फिल्में छोड़कर ऐक्टर जैकी श्रॉफ से 1987 में शादी कर ली। इसके बाद उन्होंने फिल्म प्रड्यूसर की कमान संभाली और 'ग्रहण', 'बूम' व 'जिस देश में गंगा रहता है' जैसी फिल्में प्रड्यूस कीं। लेकिन वे भी फ्लॉप रहीं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Yii4Yj
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment