Tuesday, July 2, 2019

Movie

बॉलिवु़ड ऐक्टर जो अक्सर चित्रकारी करते हैं, उन्होंने हाल ही में बनाए अपने एक स्केच को साल 2000 में आई अपनी फिल्म '' को समर्पित किया है। बता दें कि सलमान खान ऐक्टिंग के अलावा कई और कला में भी माहिर हैं और जितना ऐक्टिंग के मामले में हिट है, उतना ही बेहतर वह गाते और पेंटिंग भी करते हैं। पेंटिंग का यह शौक सलमान के लिए कोई नया नहीं। सलमान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक विडियो शेयर किया जिसमें वह स्केचिंग करते नजर आ रहे हैं। इस विडियो के कैप्शन में सलमान ने लिखा, 'स्केचिंग करने के दौरान, 'हर दिल...' का एक गाना बज रहा था और इस संवाद को मेरे दोस्त साजिद नाडियाडवाला के पोते ने उस वक्त लिखा था। मुझे लगा था कि यह सम्पूर्ण है लेकिन...।' उन्होंने एक सफेद कागज पर चारकोल से एक चेहरा बनाया और एक दूसरे पेपर पर इस फिल्म का एक संवाद लिखा। यह डायलॉग है, 'इतना करो कि कभी कम न पड़े, पर साला कम पड़ ही जाता।' कागज के इस पन्ने पर आखिर में उन्होंने लिखा है, 'प्यार करना मत छोड़ना।' सलमान पेंटिंग का शौक रखते हैं, यह तो उनके हर फैन को पता होगा। पेंटिंग सलमान की हॉबी भले ही हो, लेकिन जब वह कुछ पेंट करते हैं तो जुनून की हद से उसमें जुट जाते हैं। सलमान को अपनी पेंटिंग्स इतनी प्यारी हैं कि वे बमुश्किल ही इन्हें नीलाम करते या बेचते हैं। और अगर कभी कोई पेंटिंग बेचते हैं तो वह पैसा चैरिटी में जाता है। 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग के दौरान बनाई अपनी पेंटिंग को उन्होंने बाद में करीना कपूर को गिफ्ट कर दिया था। सलमान ने अपनी कुछ पेंटिंग्स आमिर खान, बोनी कपूर और श्रीदेवी को भी गिफ्ट की हैं। वह अपनी एक पेंटिंग 1 करोड़ रुपए में एक बिज़नसमैन को बेच चुके हैं, जिस पैसे का इस्तेमाल उन्होंने अपने 'बीइंग ह्यूमन' फाउंडेशन के लिए किया था।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/324Z6Yh
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment