वर्तुल अवस्थी के लिए यूपी उनके दूसरे घर जैसा है। फिर भी इतने साल में पहली बार संजय दत्त ने लखनऊ में पिछले साल 2018 में अपनी फिल्म '' की शूटिंग की। इसमें वह एक बार फिर गॉड फादर के रूप में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म पॉलिटिकल बैकग्राउंड पर आधारित है और जल्द ही रिलीज होने वाली है। संजय व फिल्म की प्रड्यूसर को फिल्म की शूटिंग के लिए यूपी से बेहतर और कुछ नहीं लगा था। मान्यता ने कहा कि यूपी राजनीति का गढ़ रहा है। इस फिल्म का बेस राजनीति है इसलिए हमने लखनऊ को चुना। वहीं, संजय ने प्रयागराज के आगे स्थित अपने गांव में मां नर्गिस के नाम पर एक कैंसर हॉस्पिटल खोलने की बात कही। साथ ही उन्होंने ‘मुन्ना भाई...’ का तीसरा पार्ट अगले साल बनने की जानकारी भी दी। मान्यता के होने से घर जैसा रहा सेट का माहौलसंजय दत्त ने कहा कि लखनऊ और कानपुर मेरा दूसरा घर है। मैं बचपन से यहां आता रहा हूं। यहां की तहजीब और लोगों से मुझे प्यार है। यहां का खान बेहद पसंद है। हमने फिल्म लखनऊ में इसलिए शूट की क्योंकि यूपी में भारत का कल्चर नजर आता है। यह फिल्म 2010 में तेलुगू में भी बनी थी। यह उसका अडॉप्शन है। हालांकि, अडॉप्शन के बाद में भी इसमें कई तरह की अलग चीजें हैं, जिसके बाद फिल्म काफी पावरफुल बन गई है। मैं उम्मीद करता हूं कि जिस तरह तेलुगू में आई 'प्रस्थानम' को अवॉर्ड मिला था, इसे भी मिले। सेट के माहौल पर बाबा ने कहा कि फिल्म को मान्यता ने प्रड्यूस किया है। इस वजह से जिस तरह घर का माहौल रहा है, वैसे ही सेट पर भी रहता था (हंसते हुए)। खैर, सभी कलाकारों ने बहुत मेहनत की है। इसके लिए मैं सबका धन्यवाद करता हूं। ‘मुन्ना भाई...’ का तीसरा पार्ट बनने वाला हैसीनियर किरदार करने की बात पर संजय ने कहा कि मेरे साथ के जैकी श्रॉफ, सनी देओल हैं। सलमान खान मेरे बाद आए हैं। मेरा मानना है कि मुझ पर पिता वाले सीनियर किरदार ही फबते हैं क्योंकि अब मेरी उम्र भी उसी पड़ाव में पहुंच रही है। अब मैं वही प्रॉजेक्ट करता हूं, जो मेरी पर्सनैलिटी को सूट करते हैं। ‘मुन्ना भाई...’ के सवाल पर उन्होंने कहा कि हां, बिल्कुल इस फिल्म का तीसरा पार्ट भी बनने वाला है। अगले साल तक इस पर काम शुरू होने की गुंजाइश है। आगे आपको और भी अच्छी फिल्में देखने को मिलेंगी क्योंकि हम भी विषय आधारित फिल्में बनाने वाले हैं, जैसी आजकल फिल्में बन रही हैं। लखनऊ के गलावटी कबाब के शौकीन संजय प्रयागराज से आगे पड़ने वाले अपने गांव में एक अस्पताल खोलना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैं अपनी मां नर्गिस के नाम पर गांव में कैंसर अस्पताल खोलना चाहता हूं। इसको लेकर मैंने यहां पर बात की है। उन्होंने मोदी के सवाल पर उनकी तारीफ की कि जो बड़े करते हैं, उनकी बातें सुननी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत अहम और बड़े नेता हैं। हम सब उनकी इज्जत करते हैं। वह जो सोचेंगे, देश के भले के लिए ही सोचेंगे। सब्सिडी नहीं बल्कि कहानी की जरूरत के लिए यूपी आए: मान्यताफिल्म की प्रड्यूर और संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त ने लखनऊ में शूटिंग करने की वजह बताई। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि राजनीति का गढ़ यूपी है। इस फिल्म का बेस राजनीति है लेकिन यह उस पर पूरी तरह से आधारित नहीं है। राजनीति के बैकग्राउंड के लिहाज से यूपी से बेहतर जगह और कोई नहीं हो सकती है। शूटिंग के दौरान फिल्म बंधु ने हमारी बहुत मदद की। हम यहां इसलिए आए क्योंकि फिल्म को यूपी की जरूरत थी। फिल्म की कहानी का कल्चर और कैरक्टर्स यूपी से मेल खाते हैं। हम सब्सिडी नहीं बल्कि कहानी की जरूरत के हिसाब से यहां आए। हमारे यहां पहले स्पॉट बॉय खाते हैं खानामान्यता दत्त ने कहा कि हमने जब प्रॉडक्शन हाउस शुरू किया था, तब संजय ने मुझे कुछ निर्देश दिए थे। उन्होंने अपने पूरे करियर में यह महसूस किया था कि स्पॉट बॉय पूरी टीम को खाना खिलाने के बाद ही खाना खाते हैं। इस वजह से वह कई-कई घंटों तक भूखे रहते हैं। उन्होंने मुझे बोला था कि हमारे यहां स्पॉट बॉय दूसरों को खाना खिलाने से पहले ही खा लें क्योंकि काम के दौरान फिर उन्हें मौका नहीं मिलता है। दूसरी बात कही कि सबको मिलने वाला खाना अच्छी क्वॉलिटी का होना चाहिए। तीसरी यह कि कलाकार को अच्छा माहौल दो। संजू ने कहा था कि अगर कलाकार खुश नहीं होगा तो वह स्क्रीन पर अच्छा नहीं कर पाएगा। उन्होंने अपना अनुभव मुझे बताया कि कभी-कभी तकलीफ होती है तो मैं बहुत मन से काम नहीं कर पाता हूं। आर्टिस्ट को सेट घर लगना चाहिए। इस बात का हमने खास ख्याल रखा। कॉस्ट कटिंग में हमने संजू की फीस काट दी है (हंसते हुए)।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2PCw6oL
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment