ऐक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपने बॉलिवुड डेब्यू के बाद से ही चर्चा में हैं। ईशान खट्टर के ऑपोजिट 'धड़क' में दिखीं जाह्नवी पपराजियों की भी फेवरिट हैं। हाल ही में वह फिल्ममेकर शशांक खेतान के घर पर उनके बर्थडे बैश में शामिल हुईं। इस दौरान वेन्यू से निकलते वक्त ऐक्ट्रेस अपनी कार की ओर बढ़ने लगीं और तभी वह कैमरों से घिर गईं। कैमरापर्सन्स से बातचीत के बीच उन्होंने एक से पूछा, 'आप किधर तक चल के आओगे?' इस पर एक पपराजी ने कहा कि 'गाड़ी तक' तो दूसरे ने कहा कि 'आप बोलो, घर तक भी आ जाएंगे।' इस पर जाह्नवी मुस्कुरा दीं और कहा, 'आ जाइए।' देखें विडियो: शशांक की पार्टी में पहुंचे ये सिलेब्स बता दें, इस पार्टी में आयुष्मान खुराना, वरुण धवन, अर्जुन कपूर, अपारशक्ति खुराना, करण जौहर, ताहिरा कश्यप, रोहित धवन, अपूर्वा मेहता जैसे तमाम सिलेब्स शामिल हुए। इन फिल्मों में दिखेंगी जाह्नवी वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी अब 'गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल' में नजर आएंगी। इसके अलावा वह करण जौहर की मल्टीस्टारर पीरियड ड्रामा 'तख्त', राजकुमार राव के साथ रूहीआफ्जा, और कार्तिक आर्यन व न्यूकमर लक्ष्य के साथ 'दोस्ताना 2' में दिखेंगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Tk1tmB
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment