Tuesday, March 31, 2020

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2yjFBkg

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3axbO5S

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2UyMM0U

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2QXkPxm

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2wRfDUX

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3aDd9rW

Every Knowladge

Talking about their split in an interview with Femina, Sussanne in a throwback interview had said that they had reached a stage in their lives where she decided that it’s better they weren’t together.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/39rL9WU

Every Knowladge

Tiger Shroff is an avid social media user. The actor has been sharing interesting posts on social media amid Coronavirus lockdown to keep his fans all updated. Recently, he took to his Instagram handle to share a sunkissed picture of himself.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2UTsfmq

Every Knowladge

Amid the 21-day lockdown, actress Anushka Sharma is making the most of this free time. She is using this time under lockdown not only to bond with family but also to get in touch with her fans.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3byP7hU

Every Knowladge

Disha Patani is very active on social media. The star, who stepped into Bollywood with Neeraj Pandey's 'M.S. Dhoni: The Untold Story' opposite Sushant Singh Rajput. The star carved her niche in the industry and today she is one of the most sought after stars in B-town. The actress is known for her excellent social media game. From sharing stunning bikini photos, sunkissed selfies to fitness videos- she knows how to keep her fans updated.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3ayrqX1

Every Knowladge

Shilpa recently opened up about how she is keeping up with her workout routine amidst coronavirus lockdown. Talking about the same with a news portal, Shilpa reportedly said that she has a garden in her house where they usually play badminton.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3dIlegU

Every Knowladge

We recently came across a throwback picture of Sara Ali Khan where she is seen obliging a fan by posing for a picture. In the photo, Sara is seen flashing her million dollar smile as she strikes a pose for the selfie.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2ymDPil

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3bAvFRM

Movie

कोरोना वायरस की वजह से देश में 21 दिन का लॉकडाउन है। ऐसे में लोग घर पर रुककर कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं। बॉलिवुड सिलेब्स भी पीछ नहीं हैं। अब ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह पियानो सीख रहे हैं। पियानो सीख रहे हैं रितिक रोशन लॉक डाउन के बीच सिलेब्स सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं। अपनी ऐक्टिविटीज लगातार पोस्ट कर रहे हैं। ऐसे में रितिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि रितिक पियानो पर अपने हाथ आजमा रहे हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि वह अब 'मिशन पियानो' पर हैं। वीडियो में दिखाई दीं सुजैन इसके साथ ही उनकी एक्स-वाइफ सुजैन खान भी इस वीडियो में दिखाई दे रही हैं। सुजैन हाल ही में बच्चों की देखभाल के लिए उनके साथ शिफ्ट हुई हैं। 21 दिन का लर्निंग चैलेंज उन्होंने कैप्शन लिखा है, 'वेदांतु के 21 दिन लर्निंग चैलेंज से इंस्पायर हूं इसलिए मैं मिशन पियानो पर हूं। दिमाग के दोनों साइड ऐक्टिवेट करने का बढ़िया तरीका है। ग्रोथ और लर्निंग के लिए वेदांतु का बढ़िया इनीशिएटिव।' कृष के सीक्वल में नजर आ सकते हैं रितिक बता दें कि कोरोना वायरस का कोई इलाज नहीं है इसलिए हर कोई घर पर रहकर इन्फेक्शन से बचने की कोशिश में है। वर्क फ्रंट पर बात करें तो रितिक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'वॉर' में दिखाई दिए थे। इसमें उनके साथ टाइगर श्रॉफ भी थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। रिपोर्ट्स की मानें तो रितिक 'कृष' के सीक्वल में नजर आएंगे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2xDXlXr
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

ने पहली ही फिल्म 'जवानी जानेमन' में सैफ और तब्बू जैसे समर्थ कलाकारों की मौजूदगी में उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने तीन-चार फिल्मों की डील भी साइन की है। अलाया से एक खास बातचीत: जब कोरोना की वजह से सरकार ने लोगों को लॉकडाउन और घर पर रहने का आदेश दिया था, उस वक्त क्या आप शूटिंग कर रही थीं?मैं ज्यादा डिटेल्स तो नहीं बता सकती, मगर उस समय मैं अपने काम से देशभर में ट्रैवल कर रही थी। जब हमें पता चला कि सब बंद होने वाला है, तो हम अपना काम रोक कर अपने घर वापस आ गए। जब मैं काम के लिए मुंबई से निकली थी, तब सब ठीक ही था। लेकिन जब वापस आई तो देखा कि सड़क पर कोई नहीं है। हमारा मुंबई बहुत अलग लग रहा था। एकदम सुनसान और विज्ञापन और फिल्मों के होर्डिंग्स के बजाय चारों ओर कोरोना से बचाव के निर्देशवाले होर्डिंग्स नजर आ रहे थे। ऐसा लग रहा था कि यह कोई दूसरा ही शहर है। जब से मैं लौटकर आई हूं, मैं अपने घर से बाहर नहीं निकली हूं। लॉकडाउन के इस दौर में सारा दिन घर मैं कैसे बिताती हैं?मैं सुबह उठकर सबसे पहले नहाकर तैयार होती हूं। वैसे तो इस समय हम घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, इसके बावजूद मैं अच्छे कपड़े पहनकर तैयार होती हूं। इससे मुझे पॉजिटिव एनर्जी मिलती है, क्योंकि, अगर आप पूरा दिन अपने पजामा या घर के कपड़ों में रहेंगे, तो अच्छा फील नहीं करोंगे। आपको एक सुस्ती और उदासी महसूस होगी। अपना समय बिताने के लिए मैं ड्रॉइंग, कुकिंग, एक्सरसाइज, इंटरव्यू या सोशल मीडिया पर लाइव करती हूं। मैं कुछ-न-कुछ एक्टिविटीज करती ही रहतीं हूं। मैं प्रॉडक्टिव काम करने में यकीन करती हूं। अचानक मिले हुए इस समय में आप क्या नया कर रहीं हैं?बस थोड़ा बहुत कुकिंग में अपना हाथ आजमा रहीं हूं। मैंने सोचा कि क्यों न इस क्वारंटाइम पीरियड में कुकिंग में एक्सपर्ट हो जाऊं। मुझे कुकिंग बिलकुल नहीं आती। मैंने हाल ही में टेस्टी और हेल्दी पैनकेक बनाया था। मैंने पास्ता, ऐग और फ्राइड राइस बनाना सीख लिया है। लॉकडाउन के कारण बहुत सारे यंगस्टर्स डिप्रेशन का शिकार हो गए हैं, अपने परिवार से दूर शहरों में आए ये यंगस्टर्स फैमिली और काम पर न जाने के कारण अकेलेपन से जूझ रहें हैं, आप उन्हें क्या कहना चाहेंगी?मेरे काफी दोस्त हैं, जो इस अकेलेपन से गुजर रहें हैं। मेरा एक दोस्त है जो केरल से है। जब मुझे पता चला कि लॉकडाउन होने वाला है, तब मैंने उसे घर पर रहने को कहा। मेरा कंसर्न यह है कि आप घर पर रहो और घर पर बैठकर खाली मत रहो। अपने मन का कुछ न कुछ करते रहो। अपने दिन की शुरुआत अच्छे से तैयार होकर करो। अपनी स्किल पर काम करो। यंगस्टर्स हमेशा यही रोना रोते हैं कि उनके पास नई चीजें करने का समय नहीं है, तो आप इस ब्रेक का फायदा उठाएं, खुद को उदासी में न जाने दें। आपके घर में पेट्स भी हैं, कोरोना के कारण कई लोग पेट्स से भी पीछा छुड़ाने लगे थे। इस पर आप क्या कहेंगी?मैंने देखा कि कई लोगों ने पेट्स के साथ बहुत बुरा सलूक किया। यह हरकत बड़ी गैरजिम्मेदाराना है। लोग वॉट्सऐप फॉरवर्ड्स पर ऐसा ही विश्वास करतें हैं। वॉट्सऐप पर काफी फेक न्यूज और रूमर्स चलते हैं, उसके चलते लोगों ने एनिमल्स को शक की निगाहों से देखना शुरू कर दिया। आपको पहले सच जानना चाहिए। मैं हमेशा पहले सच पता करती हूं और उसके बाद ही उस पर विश्वास कर अपने फैमिली या दोस्तों से शेयर करतीं हूं। हमारे घर में तीन डॉग हैं और सभी मुझे बेहद प्रिय हैं। फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे बहुत सारे लोग हैं, जो ऐसे समय में डोनेट कर रहे हैं। क्या आप ऐसा कुछ सोच रही हैं?जी बिल्कुल। मैं अपनी पेमेंट में से मैं कुछ डोनेट तो जरूर करूंगी। जब ऐसा कुछ होता है, तब मैं भी अपने आपको जिम्मेदार समझती हूं। दुनिया में जब इस तरह का माहौल पैदा होता है, तब मैं बहुत दुखी हो जाती हूं। हाल-फिलहाल इस दौर में बाहर तो नहीं जा सकती हूं, लेकिन अगर मैं सड़क पर किसी एक आदमी की भी मदद कर दूं, तो मुझे अच्छा महसूस होगा। मैं आशा करती हूं कि लोग एक-दूसरे की मदद करें। लेकिन मदद करने के लिए किसी को बाध्य नहीं किया जाना चाहिए। यह उनके ऊपर निर्भर करता है, मगर जिस तरह से इंडस्ट्री और दूसरे लोग मदद को आगे आए हैं, वह बहुत ही सराहनीय और प्रेरणादायक है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2yoUfqA
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

Taking to his Instagram handle, Shakti Kapoor shared a video with his fans where he is seen narrating a heart-touching story of a 93-year-old COVID-19 survivour from Italy. The actor is seen getting all emotional and teary-eyed while narrating the incident.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2wQq62Q

Every Knowladge

National Award-winning actor Ayushmann Khurrana has come a long way in his career and established himself as one of the most versatile and talented of current times.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2xHh6gt

Every Knowladge

Director Milap Zaveri, who is scheduled to begin to shoot for John Abraham-starrer 'Satyameva Jayate 2' by April end, said he has cracked the story idea of the third part of the film

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/340BdSZ

Every Knowladge

Neil Nitin Mukesh is quite active on his social media and keeps his fans updated about his day-to-day activities. And now, during the Coronavirus lockdown, the actor is spending with his family at his home.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2R0qRNO

Every Knowladge

Rakshita was one of the most beautiful actresses to have graced the screen. She was charming, gorgeous, lively, and expressive and there was something very refreshing about her.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2R1R4vs

Every Knowladge

Prime Minister Narendra Modi recently announced a 21-day lockdown in the country to curb the spread of COVID-19. Citizens have been asked to stay indoors and step out only if it's highly essential.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2UAU4RL

Every Knowladge

American singer R Kelly has requested to be released from the federal prison in Chicago over concerns of the coronavirus pandemic that is accelerating worldwide.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2R2FuQF

Every Knowladge

COVID-19 has brought the whole world to a standstill and India is currently under lockdown to combat the ongoing Coronavirus Pandemic. Recently, actors Akshay Kumar, Varun Dhawan, Kartik Aaryan, Madhuri Dixit, Guru Randhawa and other celebs came forward to contribute to Prime Minister Narendra Modi’s CARES fund.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2UuMmZg

Monday, March 30, 2020

Every Knowladge

All the shootings in Bollywood have come to a standstill and release dates of the movies have been pushed forward indefinitely owing to the coronavirus pandemic. Bollywood celebrities have now taken to their social media to keep in touch with their fans and update them with the happening in their lives.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/39zlxap

Every Knowladge

Janhvi took to her Instagram handle to share a post with her fans where she has jotted down things that she has learnt in her social-isolation and it is sure to touch your heart.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3avi5PJ

Every Knowladge

Actor Arjan Bajwa, who impressed everyone with his performance by giving major brother goals with Shahid Kapoor in ‘Kabir Singh’, has urged people to not panic about the ongoing Coronavirus outbreak and instead take precautionary measures. He even said that people should avoid eating outside and prefer home-cooked food. In an exclusive interaction with ETimes, Arjan revealed that his shoot and promotions got cancelled due to the shutdown. He also said that he is trying to make the most of this quarantine period and trying to be productive. Excerpts…

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2ym7Kr3

Every Knowladge

Shah Rukh Khan and Gauri Khan's daughter Suhana Khan recently made headlines made her profile on the photo-sharing website public. The star kid who is yet to mark her debut in Bollywood enjoys a massive fan following on social media. There are several fan clubs dedicated to her name. Recently, she took to her Instagram handle to share stunning pictures of herself and you can't miss them!

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2QXY8JE

Movie

कियारा आडवाणी का डब्बू रतनानी वाला वह फोटोशूट तो याद ही होगा, जिसमें वह पत्तों के पीछे छिपी नजर आ रही थीं, एक बार फिर यह तस्वीर चर्चा में है। इस बार अकेली कियारा नहीं, बल्कि इस तस्वीर में उनके साथ डब्बू भी नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर पर भी लोग तरह-तरह के कॉमेंट कर मजे ले रहे हैं। इस बार पत्तों के पीछे कियारा संग डब्बू भी याद दिला दें कि यह फोटो डब्बू के वार्षिक कैलेंडर 2020 का हिस्सा था। कैलेंडर रिलीज के बाद सबसे ज्यादा जिस तस्वीर की चर्चा रही, वह कियारा की ही थी। अब कियारा की इस तस्वीर को एक बार फिर डब्बू ने शेयर की है, लेकिन इस बार अंदाज जरा हटकर है। डब्बू ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए जो कैप्शन लिखा है, वह भी लोगों का ध्यान खूब खींच रहा है। उन्होंने अपने इस तस्वीर को पत्तों से कनेक्ट करने की कोशिश करते हुए लिखा, ''Beleaf in yourself' और अब डब्बू के साथ कियारा को देखकर भी लोग जमकर कॉमेंट कर रहे हैं। बता दें कि यह तस्वीर डब्बू की वाइफ मनीषा रतनानी ने खींची है। लोग 'कबीर सिंह' की दे रहे धमकी किसी ने लिखा- अरे वो पीछे से कबीर भैया आ रहे हैं तो कोई कह रहा- कबीर सिंह आपका लोकेशन जानना चाह रहा। बता दें कि फिल्म 'कबीर सिंह' में कियारा आडवाणी शाहिद कपूर के साथ नजर आई थीं, जिसमें वह एक सनकी प्रेमी की भूमिका में नजर आए थे। डब्बू के इस फोटोशूट को बताया कॉपी बता दें कि जैसे ही इस साल डब्बू का कैलेंडर लॉन्च हुआ था और कियारा की तस्वीर सामने आई थी कि लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया था। लोग उनके इस फोटोशूट को इंटरनैशनल फटॉग्रफर Marie Barsch के फोटोशूट की कॉपी बता रहे थे और सोशल मीडिया पर डब्बू की जमकर आलोचना की जा रही थी। उस फटॉग्रफर ने भी पोस्ट की थी तस्वीर इतना ही नहीं उस इंटरनैशनल फटॉग्रफर ने भी अपनी और डब्बू की तस्वीरों का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया हैंडल पर लगाया था। इन आनेवाली फिल्मों में कियारा कियारा की आनेवाली फिल्मों की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म 'शेरशाह' के अलावा अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'लक्ष्मी बम' और कार्तिक आर्यन के साथ 'भूल भुलैया 2' में भी वह नजर आएंगी। इसके अलावा पिछले कुछ समय से सिद्धार्थ मल्होत्रा संग डेटिंग की खबरों को लेकर भी कियारा सुर्खियों में छाई रही हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2QX8rxc
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

बॉलिवुड के दिग्गज ऐक्टर राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे ने जनवरी 2019 में के साथ शादी की थी। शादी से पहले इस कपल ने कुछ सालों तक खुद को डेट भी किया था। हालांकि शादी के एक साल बाद ही दोनों के रिश्तों में खटास आने की खबर है। लगता है कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। अलग रह रहे हैं प्रतीक और सान्या कुछ हालिया मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले कुछ समय से प्रतीक और सान्या एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं। लगता है कि दोनों के बीच किसी चीज को लेकर काफी मनमुटाव है। हालांकि जब प्रतीक से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके और सान्या के बीच सबकुछ ठीक है। हालांकि इन खबरों को तब और हवा मिली जब बब्बर परिवार के कई फंक्शंस से सान्या गायब रहीं। से हनीमून की तस्वीरें की डिलीट अब खबर आ रही है कि सान्या और प्रतीक ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। यहां तक कि प्रतीक ने अपने अकाउंट से अपनी हनीमून की तस्वीरें भी डिलीट कर दी हैं। हालांकि इस बारे में भी प्रतीक ने कोई सफाई नहीं दी है। माना जा रहा है कि यह कपल अभी अपने रिश्ते के बारे में कोई बात नहीं करना चाहता है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थीं सेमी-न्यूड तस्वीरें इससे पहले यह कपल शादी के बाद तब चर्चा में आ गया था जबकि शादी के तुरंत बाद वैलंटाइंस डे पर कपल ने इंस्टाग्राम पर सेमी न्यूड तस्वीरें पोस्ट की थीं। उस तस्वीर में प्रतीक और सान्या दोनों ने शर्टलेस पोस करते हुए मिरर सेल्फी ली थी। बता दें कि प्रतीक ने सान्या के साथ अपनी शादी को अपनी जिंदगी की सबसे अच्छी चीज बताया था। प्रतीक बब्बर ड्रग अडिक्ट रह चुके हैं और उनका कहना था कि सान्या के कारण एक बार फिर उनका जीवन पटरी पर लौटा था। अब देखना है कि यह कपल एक साथ रहता है या नहीं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/33WfbAU
https://ift.tt/2FLzuri

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2QZkMB9

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/33VxoP0

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3axdNal

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2JmjPie

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3dExbEk

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/39AoMPf

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2vYR3kw

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/33YzNss

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2WVqY0I

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2ymRWV1

Every Knowladge

Tiger took to his Instagram handle to share a couple of videos of him where he is seen dancing to the tunes of ‘I AM A Disco Dancer 2.0’ at home amidst lockdown.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2UMAuAS

Every Knowladge

Turning a corner of her house into an office, Katrina Kaif is seen busy jotting down things into her book. She also has some potted plants and laptop in front of her.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3autWNH

Every Knowladge



from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/39wCpij

Movie

जहां पूरा देश कोरोना की वजह से खौफ में है, ऐसे में बॉलिवुड से एक शॉकिंग खबर सामने आ रही है। सलमान खान के भांजे अब्दुल्ला खान के मौत की खबर सामने आई है और इस खबर से उन्हें जानने वाले सभी हैरान हैं। सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अब्दुल्ला के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर शोक जाहिर किया है। बता दें कि अब्दुल्ला को हेल्थ से जुड़ी परेशानियों के बाद कुछ दिनों पहले ही कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी मौत का कोरोना से कोई कनेक्शन नहीं है, बल्कि कहा जा रहा है कि फेफड़े में कैंसर की वजह से उनकी मौत हुई है। बता दें कि अब्दुल्ला सलमान के पिता सलीम खाम की छोटी बहन यानी उन्की बुआ के बेटे थे। इस खबर से पूरा परिवार शोक में है। कहते हैं सलमान और अब्दुल्ला साथ में फिटनेस ट्रनिंग किया करते थे और दोनों की बॉन्डिंग जबरदस्त थी। सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर अब्दुल्लाह के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर कर लिखा है, 'हम हमेशा तुम्हें प्यार करेंगे।' बता दें कि अब्दुल्लाह वैसे तो किसी फिल्म में नजर नहीं आए, लेकिन सलमान अक्सर उनके साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर किया करते थे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2US0KKd
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

The use of social media is at its peak as almost the entire world is under lockdown to stop the spread the Coronavirus. Several celebs have been sharing pictures and videos on their respective handles of what they are doing the lockdown period.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3atr5Vu

Every Knowladge

Salman Khan took to his Instagram to express his loss as his nephew Abdullah Khan passed away. Reportedly, the reason behind Abdullah's demise is a lung infection. He took his last breath in a Mumbai hospital.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2w5vXRK

Every Knowladge

Actor Aparshakti Khurana believes the coronavirus lockdown will teach people many important lessons about life.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3dAYeR3

Sunday, March 29, 2020

Every Knowladge

Singer Kanika Kapoor has been tested positive for novel COVID-19 for the fourth time. The singer, who was hospitalised on March 20 after she tested positive for coronavirus, had returned from London on March 9 and then travelled to Kanpur and Lucknow and during her stay, she developed cough and fever. The star recently took to her Instagram handle to share an update about her health.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2vYidrT

Movie

90 के दशक में दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ पॉप्युलर सीरियल 'शक्तिमान' भारत का पहला सुपरहीरो शो था। इस शो को उस दौर में बच्चों ने काफी पसंद किया था जिसमें मशहूर ऐक्टर ने और गंगाधर का दोहरा किरदार निभाया था। मुकेश खन्ना के लिए भी यह सुपरपावर्स वाला किरदार बेहद खास है। हाल में रामानंद सागर के रामायण और बीआर चोपड़ा के महाभारत का दोबारा प्रसारण शुरू किया गया है। ऐसे में शक्तिमान को भी दोबारा टेलिकास्ट किए जाने की डिमांड हो रही है। फेमस सीरियलों की है डिमांड कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन है, नए सीरियलों की शूटिंग रुकी हुई है और लोग घरों पर हैं तो पुराने सीरियलों को दोबारा टेलिकास्ट किए जाने की मांग की जा रही है। इन सीरियलों में रामायण, महाभारत के बाद शक्तिमान, व्योमकेश बख्शी जैसे फेमस सीरियलों की मांग की जा रही है। दूरदर्शन ने भी रामायण, महाभारत और सर्कस जैसे कई पुराने सीरियल दोबारा शुरू कर दिए हैं लेकिन फैन्स को शक्तिमान का बेसब्री से इंतजार है। सीक्वल पर चल रहा है काम ऐक्टर मुकेश खन्ना ने केवल सीरियल में शक्तिमान का किरदार ही नहीं निभाया था बल्कि वह इस शो के को-प्रड्यूसर भी थे। उन्होंने हमारे सहयोगी बॉम्बे टाइम्स को बताया है कि इस फेमस शो के सीक्वल पर काम किया जा रहा है। मुकेश ने बताया कि वह पिछले काफी समय से इसके सीक्वल पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'पिछले 3 सालों से हम लोग शक्तिमान का दूसरा पार्ट लाने पर काम कर रहे हैं जो आज के समय के हिसाब से होगा लेकिन उसमें हमारे समाज की वही नैतिक शिक्षाएं मौजूद होंगी जो पिछले शो में मौजूद थीं।' शक्तिमान पर फिल्म बनाना चाहते हैं मुकेश मुकेश ने आगे कहा, 'हम सीक्वल इसलिए बना रहे हैं क्योंकि लोग जानना चाहते हैं कि आगे क्या हुआ? मुझे लगता है कि जैसे ही कोरोना का संकट खत्म होगा, हम काम शुरू कर सकेंगे। यह हमारे लिए इसलिए भी अच्छा है क्योंकि इस समय लोग कहीं ज्यादा इस सीरियल की डिमांड कर रहे हैं।' वैसे बता दें कि मुकेश इससे पहले ऐसी इच्छा भी जता चुके हैं कि वह शक्तिमान को एक फिल्म के रूप में भी बनाना चाहते हैं। देखते हैं फैन्स की यह इच्छा कब पूरी होती है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3bBh60g
https://ift.tt/2FLzuri

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3by08zW

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2QPqwxp