Tuesday, March 31, 2020

Movie

ने पहली ही फिल्म 'जवानी जानेमन' में सैफ और तब्बू जैसे समर्थ कलाकारों की मौजूदगी में उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने तीन-चार फिल्मों की डील भी साइन की है। अलाया से एक खास बातचीत: जब कोरोना की वजह से सरकार ने लोगों को लॉकडाउन और घर पर रहने का आदेश दिया था, उस वक्त क्या आप शूटिंग कर रही थीं?मैं ज्यादा डिटेल्स तो नहीं बता सकती, मगर उस समय मैं अपने काम से देशभर में ट्रैवल कर रही थी। जब हमें पता चला कि सब बंद होने वाला है, तो हम अपना काम रोक कर अपने घर वापस आ गए। जब मैं काम के लिए मुंबई से निकली थी, तब सब ठीक ही था। लेकिन जब वापस आई तो देखा कि सड़क पर कोई नहीं है। हमारा मुंबई बहुत अलग लग रहा था। एकदम सुनसान और विज्ञापन और फिल्मों के होर्डिंग्स के बजाय चारों ओर कोरोना से बचाव के निर्देशवाले होर्डिंग्स नजर आ रहे थे। ऐसा लग रहा था कि यह कोई दूसरा ही शहर है। जब से मैं लौटकर आई हूं, मैं अपने घर से बाहर नहीं निकली हूं। लॉकडाउन के इस दौर में सारा दिन घर मैं कैसे बिताती हैं?मैं सुबह उठकर सबसे पहले नहाकर तैयार होती हूं। वैसे तो इस समय हम घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, इसके बावजूद मैं अच्छे कपड़े पहनकर तैयार होती हूं। इससे मुझे पॉजिटिव एनर्जी मिलती है, क्योंकि, अगर आप पूरा दिन अपने पजामा या घर के कपड़ों में रहेंगे, तो अच्छा फील नहीं करोंगे। आपको एक सुस्ती और उदासी महसूस होगी। अपना समय बिताने के लिए मैं ड्रॉइंग, कुकिंग, एक्सरसाइज, इंटरव्यू या सोशल मीडिया पर लाइव करती हूं। मैं कुछ-न-कुछ एक्टिविटीज करती ही रहतीं हूं। मैं प्रॉडक्टिव काम करने में यकीन करती हूं। अचानक मिले हुए इस समय में आप क्या नया कर रहीं हैं?बस थोड़ा बहुत कुकिंग में अपना हाथ आजमा रहीं हूं। मैंने सोचा कि क्यों न इस क्वारंटाइम पीरियड में कुकिंग में एक्सपर्ट हो जाऊं। मुझे कुकिंग बिलकुल नहीं आती। मैंने हाल ही में टेस्टी और हेल्दी पैनकेक बनाया था। मैंने पास्ता, ऐग और फ्राइड राइस बनाना सीख लिया है। लॉकडाउन के कारण बहुत सारे यंगस्टर्स डिप्रेशन का शिकार हो गए हैं, अपने परिवार से दूर शहरों में आए ये यंगस्टर्स फैमिली और काम पर न जाने के कारण अकेलेपन से जूझ रहें हैं, आप उन्हें क्या कहना चाहेंगी?मेरे काफी दोस्त हैं, जो इस अकेलेपन से गुजर रहें हैं। मेरा एक दोस्त है जो केरल से है। जब मुझे पता चला कि लॉकडाउन होने वाला है, तब मैंने उसे घर पर रहने को कहा। मेरा कंसर्न यह है कि आप घर पर रहो और घर पर बैठकर खाली मत रहो। अपने मन का कुछ न कुछ करते रहो। अपने दिन की शुरुआत अच्छे से तैयार होकर करो। अपनी स्किल पर काम करो। यंगस्टर्स हमेशा यही रोना रोते हैं कि उनके पास नई चीजें करने का समय नहीं है, तो आप इस ब्रेक का फायदा उठाएं, खुद को उदासी में न जाने दें। आपके घर में पेट्स भी हैं, कोरोना के कारण कई लोग पेट्स से भी पीछा छुड़ाने लगे थे। इस पर आप क्या कहेंगी?मैंने देखा कि कई लोगों ने पेट्स के साथ बहुत बुरा सलूक किया। यह हरकत बड़ी गैरजिम्मेदाराना है। लोग वॉट्सऐप फॉरवर्ड्स पर ऐसा ही विश्वास करतें हैं। वॉट्सऐप पर काफी फेक न्यूज और रूमर्स चलते हैं, उसके चलते लोगों ने एनिमल्स को शक की निगाहों से देखना शुरू कर दिया। आपको पहले सच जानना चाहिए। मैं हमेशा पहले सच पता करती हूं और उसके बाद ही उस पर विश्वास कर अपने फैमिली या दोस्तों से शेयर करतीं हूं। हमारे घर में तीन डॉग हैं और सभी मुझे बेहद प्रिय हैं। फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे बहुत सारे लोग हैं, जो ऐसे समय में डोनेट कर रहे हैं। क्या आप ऐसा कुछ सोच रही हैं?जी बिल्कुल। मैं अपनी पेमेंट में से मैं कुछ डोनेट तो जरूर करूंगी। जब ऐसा कुछ होता है, तब मैं भी अपने आपको जिम्मेदार समझती हूं। दुनिया में जब इस तरह का माहौल पैदा होता है, तब मैं बहुत दुखी हो जाती हूं। हाल-फिलहाल इस दौर में बाहर तो नहीं जा सकती हूं, लेकिन अगर मैं सड़क पर किसी एक आदमी की भी मदद कर दूं, तो मुझे अच्छा महसूस होगा। मैं आशा करती हूं कि लोग एक-दूसरे की मदद करें। लेकिन मदद करने के लिए किसी को बाध्य नहीं किया जाना चाहिए। यह उनके ऊपर निर्भर करता है, मगर जिस तरह से इंडस्ट्री और दूसरे लोग मदद को आगे आए हैं, वह बहुत ही सराहनीय और प्रेरणादायक है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2yoUfqA
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment