from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3ifmysR
https://ift.tt/2FLzuri
फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर ऐक्ट्रेसेस में से एक जूही चावला ने बॉलिवुड में कई ऐसी फिल्में कीं जो सिर्फ बच्चों और यंगर ऑडियंस के लिए थीं। बच्चों की फिल्म की वजह से से उन्होंने अपनी कुछ फिल्में अपने बच्चों को भी दिखानी चाही, लेकिन इसे देखने के बाद उन्होंने जिस तरह का रिऐक्शन दिखाया उसकी उन्होंने उम्मीद नहीं की थी।
जूही ने कहा कि शायद ही उनकी किसी फिल्म को खासकर उनकी शुरुआती फिल्मों की बात करे तो उन्हें देखने में उनके बच्चों ने इंटरेस्ट लिया हो। जूही चावला ने बताया, 'दरअसल उन्हें मेरी फिल्में देखने में काफी शर्मिंदगी महसूस होती है, खासकर मेरी पुरानी फिल्में।'
उन्होंने बताया, 'इनफैक्ट मेरे पति जय मेहता ने बच्चों से कहा कि वे हम हैं राही प्यार के देखें, यह काफी क्यूट फिल्म है। इसके बाद अर्जुन ने मुझसे पूछा कि मां, क्या इस फिल्म में रोमांस भी है? और मैंने कहा कि हां, यह रोमांटिक कॉमिडी है।'
जूही ने आगे बताया, 'मेरी बातें सुनकर बेटे ने कहा मैं आपकी वो फिल्में देखना नहीं चाहता जिनमें रोमांस हो। यह बहुत अजीब लगता है। इसलिए मैं आपकी कोई भी फिल्में नहीं देख रहा, बस। वे मेरी कोई भी फिल्म देखना नहीं चाहते।'
जूही ने बताया कि बच्चों ने उनके काम की तारीफ केवल उनकी दो फिल्मों को देखकर की जिसमें 'मैं कृष्णा हूं' और 'चॉक ऐंड डस्टर' शामिल हैं। 'मैं कृष्णा हूं' प्यारी सी फिल्म है, जिसे दिखाने के लिए प्रिव्यू पर मैं बच्चों के क्लासमेट्स और उनके पैरंट्स को लेकर गई थी। उन्होंने वहां अच्छा समय बिताया। 'चॉक ऐंड डस्टर' देखने के बाद मेरे बेटे अर्जुन ने कहा कि यह अच्छी फिल्म थी औऱ इस फिल्म में मैंने वाकई अच्छा काम किया। मैं तो जैसे सातवें आसमान पर थी क्योंकि मैंने इस तरह के रिऐक्शन की उससे उम्मीद नहीं की थी।'