नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने हाल ही में बॉलिवुड ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुलप्रीत सिंह को समन किया था। खबरें थीं कि ऐक्ट्रेसस को क्लीन चिट दे दी गई है। हालांकि एनसीबी ने बुधवार को इन दावों से इनकार कर दिया। क्लीनचिट मिलने की खबरें गलत एनसीबी अधिकारी का कहना है कि जो न्यूज आर्टिकल कह रहे हैं कि जिनसे पूछताछ हुई उन्हें क्लीनचिट दे दी गई है, इनका सच से कोई लेना-देना नहीं है। एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और करिश्मा से शनिवार को पूछताछ की थी। सारा ने सुशांत से रिलेशन पर दी थी जानकारी सारा अली खान जिन्होंने सुशांत के साथ 'केदारनाथ' में काम किया है, उनके साथ 5 घंटे पूछताछ चली थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सारा ने इस बीच सुशांत और उनके रिलेशन के बारे में भी बात की थी। खबरें हैं कि सारा ने बताया कि सुशांत ड्रग्स लेते थे। वहीं सारा ने सुशांत के रिलेशनशिप में लॉयल न होने की बात भी कही थी। उन्होंने बताया था कि वह ड्रग्स नहीं लेतीं। दीपिका ने बताए थे सिगरेट के कोड वर्ड्स वही दीपिका पादुकोण ने भी ड्रग्स लेने से इनकार किया था। दीपिका से जब चैट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि आपस में दोस्तों के बीच उन्होंने अलग-अलग तरह की सिगरेट्स को कोड वर्ड्स दे रखे थे। वहीं दीपिका की मैनेजर करिश्मा ने भी यही बयान दिया था। रिपोर्ट्स हैं कि सभी के बयान इतने मैच कर रहे थे कि एनसीबी अधिकारी भी हैरत में थे। श्रद्धा ने कहा था ड्रग्स लेते थे सुशांत रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रद्धा कपूर ने भी सुशांत के ड्रग्स लेने की बात कही थी। उन्होंने बताया कि वह 'छिछोरे' की सक्सेस पार्टी में शामिल हुई थीं लेकिन वहां ड्रग्स नहीं ड्रिंक्स सर्व हुए थे। श्रद्धा ने बताया कि उन्होंने कभी ड्रग्स नहीं ली। वहीं रिपोर्ट्स थीं कि श्रद्धा ने बताया था कि सुशांत वैनिटी वैन में ड्रग्स लेते थे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Gd9d7i
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment