इंटरनैशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने आज से 20 साल पहले 'मिस वर्ल्ड' (2000) का खिताब जीता था। प्रियंका ने इस खूबसूरत लम्हें को एक वीडियो शेयर कर याद किया है जिसमें अपने सिर पर इस ताज को देख उनकी खुशियां चेहरे से साफ छलक रही हैं। प्रियंका ने इस वीडियो को शेयर करते हुए बताया है कि जिस वक्त उनके सिर पर 'Miss World 2000' का ताज सज रहा था, उस वक्त उनकी मां को सबसे बड़ी चिंता क्या हो रही थी। यकीनन इस वीडियो को चाहे जब देखा जाए, लेकिन इसमें 'मिस वर्ल्ड' के तौर पर प्रियंका चोपड़ा के नाम की घोषणा हर भारतीय के चेहरे पर खुशी और गर्व ले आता है। प्रियंका चोपड़ा ने इस मौके का यह लाजवाब वीडियो शेयर किया है जब अपने नाम का अनाउंसमेंट सुनकर उनकी धड़कनें बढ़ गई थीं, आंखों में खुशियों के आंसू आ गए थे। प्रियंका चोपड़ा ने 'मिस वर्ल्ड' वाले इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'तब मैं 18 साल की हुई ही थी, जब मुझे मिस वर्ल्ड का खिताब मिला था। जब भीड़ के बीच अपने पैरंट्स से पहली बार मिली तो मेरी मां ने मुझे पहले सवाल पूछा था- बेब, अब तुम्हारी पढ़ाई का क्या होगा?' इस वीडियो में प्रियंका चोपड़ा के साथ उनकी मां मधु चोपड़ा का भी एक इंटरव्यू है, जिसमें वह खुद बता रही हैं कि 'मिस इंडिया' की घोषणा के बाद क्या सब हुआ था। इसी दौरान उन्होंने कहा कि 'मिस वर्ल्ड' बनते ही प्रियंका चोपड़ा को उन्होंने गले लगाया और सबसे बेवकूफाना बात उनसे कही। इसके बाद प्रियंका उनसे जिद करने लगती हैं कि वह बताएं कि कौन सी स्टूपिड बात उस वक्त उनसे कही थी? इसके बाद वह बताती हैं कि उन्होंने प्रियंका से कहा था- बेब, अब तुम्हारी पढ़ाई का क्या होगा? यहां बता दें ति एक वक्त था जब प्रियंका इंजिनियर बनने का ख्वाब देखती थीं और उन्होंने कॉलेज में एडमिशन भी ले लिया था, लेकिन मिस वर्ल्ड बनने के बाद उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलने लगे और उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/34tSTs2
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment