'बिग बॉस 14' में सोमवार को 'नेपोटिज्म' को लेकर सवाल उठाए गए। राहुल वैद्या ने नॉमिनेशन के दौरान जान कुमार सानू का नाम लिया और कहा कि वह उन्हें इसलिए नॉमिनेट करना चाहते हैं कि उन्हें नेपोटिज्म पसंद नहीं है। अपने इस बयान के बाद जहां एक ओर दूसरे कंटेस्टेंट्स राहुल वैद्या की आलोचना कर रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर राहुल की तारीफ हो रही है। इस पूरे मामले में अब जान कुमार सानू की मां रीटा भट्टाचार्य भी भड़क गई हैं। रीटा ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि जान को छोड़िए, मेरा दूसरा बेटा भी राहुल से अच्छा गाता है। 'यदि नेपोटिज्म है तो राहुल वहां क्या कर रहे हैं?' 'स्पॉटबॉय' को दिए गए एक इंटरव्यू में रीटा भट्टाचार्य ने बेटे जान कुमार सानू को सपोर्ट करते हुए कहा कि यदि जान आज 'बिग बॉस' का हिस्सा है, तो यह उसकी अपनी मेहनत है। रीटा ने कहा, 'यदि राहुल वैद्या यह सोचते हैं कि जान नेपोटिज्म के कारण शो में हैं तो वे दोनों एक साथ एक ही मंच पर क्यों हैं? यदि नेपोटिज्म ही सबकुछ है तो जान के पिता ने इंडस्ट्री में 23 हजार गाने गाए हैं, ऐसे तो जान को अब तक कम से कम 23 गाने तो गा ही लेने चाहिए थे। लेकिन ऐसा नहीं है।' 'कुमार सानू नहीं चाहते थे जान बिग बॉस में जाए' रीटा भट्टाचार्य ने कहा कि कुमार सानू नहीं चाहते थे कि जान 'बिग बॉस' में जाए, लेकिन यह जान का फैसला था और वह खुद को साबित करना चाहता था। रीटा ने राहुल पर हमला बोलते हुए कहा, 'मैंने कई वीडियोज देखे हैं, जिनमें राहुल देश के सबसे अमीर परिवार के घर में गाना गा रहा है। जिसके घर में वो गाना गा रहे थे, वह भी दुनिया के सबसे अमीर पिता की संतान हैं। उन्हें उस वक्त नेपोटिज्म की याद क्यों नहीं आई?' 'कुमार ने कभी जान के लिए किसी को फोन नहीं किया' रीटा ने राहुल के उन आरोपों को खारिज किया है कि जान नेपोटिज्म की वजह से 'बिग बॉस' का हिस्सा हैं। वह कहती हैं, 'जान को भूल जाइए, उसके पिता भी नेपोटिज्म के प्रोडक्ट नहीं हैं। अपने टैलेंट और मेहनत के दम पर वे कुमार सानू बने। कुमार जानते हैं कि उनका बेटा अच्छा गा सकता है, बावजूद इसके फिल्म इंडस्ट्री में एक म्यूजिक कंपोजर या डायरेक्टर नहीं है जिन्हें उन्होंने कहा हो कि मेरे बेटे को एक मौका दो।' 'राहुल से अच्छा गाते हैं मेरे बाकी दो बेटे भी' रीटा भट्टाचार्य ने आगे कहा, 'हम मानते हैं कि यदि हमारे बच्चे अच्छे हैं तो वे खुद के दम पर अपना नाम कमाएंगे। मेरा सबसे बड़ा बेटा एक इंजीनियर है और दूसरा अपनी इंडस्ट्री में नामी ग्राफिक डिजाइनर है। हम अपने घर में संगीत की पूजा करते हैं। मेरे पास राहुल के लिए केवल एक सलाह है। स्मार्ट और समझदार बनो, लेकिन जीवन के लिए ईमानदार भी बनो। मेरे दो बड़े बेटे भी गा सकते हैं। पूरे सम्मान के साथ कह रही हूं कि जान को छोड़िए मेरे बाकी दोनों बेटे भी राहुल से अच्छे सिंगर हैं।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3miGehQ
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment