Sunday, October 25, 2020

Movie

से पूरी दुनिया ही नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री भी बुरी तरह प्रभावित हुई है। अब तक कई सिलेब्रिटीज कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। अब खबर आ रही है कि मशहूर फिल्म डायरेक्टर और प्रड्यूसर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद निखिल आडवाणी अभी आइसोलेशन में हैं। यह भी पढ़ें: सूत्रों के हवाले से पता चला है कि पिछले कुछ दिनों से निखिल आडवाणी की तबीयत ठीक नहीं थी। उनमें कोरोना के हल्के लक्षण दिखाई दे रहे थे जिसके बाद उन्होंने टेस्ट कराया तो वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि अभी निखिल की तबीयत कैसी है यह पता नहीं चल पाया है। निखिल से पहले अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, तमन्ना भाटिया, कनिका कपूर, हर्षवर्धन राणे, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा और जेनेलिया डिसूजा जैसे सितारे भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। बता दें कि प्रड्यूसर और डायरेक्टर के तौर पर निखिल आडवाणी ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत असोसिएट डायरेक्टर के तौर पर फिल्म 'कुछ कुछ होता है' से की थी। डायरेक्टर के तौर पर निखिल ने कल हो ना हो, सलाम-ए-इश्क, चांदनी चौक टू चाइना, पटियाला हाउस, डी-डे, हीरो, कट्टी-बट्टी और बाटला हाउस जैसी फिल्में बनाई हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3dUOSjH
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment