के 'आदिपुरुष' में काम करने की खबरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं। कुछ रिपोर्ट्स ये तक कह रही हैं कि अजय ने ऑफर इसलिए ठुकरा दिया क्योंकि उन्हें रावण का रोल ऑफर किया गया था और वह राम का रोल करना चाहते थे। अजय देवगन को नहीं ऑफर हुआ कोई रोल अब अजय के स्पोक्सपर्सन ने इन सारी खबरों का खंडन किया है। अजय को भगवान राम या रावण किसी का रोल ऑफर नहीं किया गया था। स्पोक्सपर्सन ने ETimes से बातचीत में बताया, मिस्टर देवगन को 'आदिपुरुष' के मेकर्स ने किसी रोल के लिए अप्रोच नहीं किया था। इससे पहले भी खबरें थीं कि अजय फिल्म में भगवान शिव का रोल निभाएंगे। फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं प्रभास 'आदिपुरुष' ओम राउत की फिल्म है जिसे रामायण का अडॉप्टेशन बताया जा रहा है। प्रभास फिल्म में राम और सैफ अली खान लंकेश का रोल कर रहे हैं। फिल्म के बारे में प्रभास ने बताया था, हर रोल और हर किरदार का अलग चैलेंज होता है और इसके साथ जिम्मेदारियां भी होती हैं। मैं ये किरदार निभाने के लिए काफी एक्साइटेड हूं, खासतौर पर जब इसे ओम ने डिजाइन किया है। मुझे भरोसा है कि हमारे देश का युवा इस पर खूब प्यार बरसाएगा। अब ओम अजय को फिल्म में सरप्राइज के तौर पर रख रहे होंगे तो यह बात वक्त के साथ पता चलेगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3mlCiwT
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment