Sunday, June 30, 2019

Movie

इसी साल के शुरुआत में फरवरी में सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ने सोमवार को ऐक्टर और बिज़नसमैन विशगन वनांगामुडी से दूसरी शादी रचाई। सौंदरर्या ने इससे पहले अश्विन राजकुमार के साथ शादी रचाई थी और उनसे उन्हें एक बेटा वेद भी है। सौंदर्या अक्सर अपने बेटे के साथ तस्वीरें अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया करती हैं। हाल ही में सौंदरर्या ने एक और तस्वीर अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की, जिसमें वह अपने बेटे के साथ स्विमिंग पूल में नजर आ रही थीं। हालांकि, उनकी यह तस्वीर लोगों को पसंद नहीं आई। जैसे ही सौंदर्या ने अपने बेटे के साथ पूल वाली अपनी वह तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की, उन्हें लोगों के नाराजगी भरे कॉमेंट्स मिलने लगे। दरअसल, चेन्नै इन दिनों पानी की समस्याओं से जूझ रहा है और ऐसे में सौंदर्या का इस तरह स्विमिंग पूल में इंजॉय करना लोगों को रास नहीं आ रहा था। बता दें कि उन्होंने अपने बेटे के साथ अपनी यह तस्वीर हालिया वकेशन से पोस्ट की थी और लिखा था, 'इन्हें बचपन में सिखाइए....और ये खुद से चमकना सीख जाएंगे। स्विमिंग एक जरूरी ऐक्टिविटी है।#TeachThemYoung #KeepThemActive #WaterFun #EnsureSafetyAlways #NeverLeaveThemAlone #Motherhood #Bliss.' हालांकि, सौंदर्या ने लोगों की नाराजगी की वजह को समझते हुए अपनी यह तस्वीर डिलीट कर दी और लिखा, 'हम इन दिनों पानी की कमी को लेकर जो दिक्कतें झेल रहे हैं, उसकी संवेदनशीलता को देखते हुए मैंने अपने ट्रैवल डायरी से शेयर की गई वह तस्वीर हटा दी है। वह पुरानी तस्वीर केवल इसलिए शेयर की गई थी ताकि बच्चों के लिए उनके शुरुआती उम्र से ही फिज़िकल ऐक्टिविटी के महत्व को समझें। #LetsSaveWater.' हालांकि, तस्वीर डिलीट करने पर भी सोशल यूज़र्स की ओर से सौंदर्या को मिक्स्ड रिऐक्शन मिले। कुछ लोगों ने उनके इस फैसले को सही बताया और फेसबुक से भी तस्वीर डिलीट कर देने की बात कही है तो कुछ लोगों ने सौंदर्या का पक्ष लेते हुए कहा कि लोग ऐक्ट्रेस के बातों के संदर्भ को समझ न सके।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2FGhn4M
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment