Saturday, November 30, 2019

Movie

और इस समय अपनी आने वाली फिल्म '' के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म में इन दोनों के साथ भूमि पेडनेकर भी नजर आएंगी। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसमें कार्तिक और अनन्या की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है। अनन्या और कार्तिक के सोशल मीडिया पर सामने आने वाले विडियोज को भी इनके फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। कार्तिक और अनन्या का एक और मजेदार विडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस विडियो को अनन्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। इसके अलावा इसे कार्तिक आर्यन के एक फैन पेज से भी शेयर किया गया है। इस मजेदार विडियो में अनन्या कार्तिक को बताती हैं कि उनकी पैंट्स की जिप खुली है। इस बात को सुनकर कार्तिक पैंट्स की जिप बंद करते हैं तो अनन्या उनसे कहती हैं, 'तुम इतना रिवील क्यों करते हो?' इसके जवाब में कार्तिक मजाकिया अंदाज में कहते हैं, 'मैं चीजों को छिपाता नहीं हूं।' विडियो के लास्ट में कार्तिक एक शरारती स्माइल भी देते हैं। बता दें कि 'पति पत्नी और वो' का डायरेक्शन मुदस्सर अजीज ने किया है। यह 1978 में इसी नाम से आई सुपरहिट फिल्म का रीमेक है। फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज हो रही है और बॉक्स ऑफिस पर इसका क्लैश अर्जुन कपूर, संजय दत्त और कृति सैनन की 'पानीपत' से होगा।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Y1PV9k
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

इन दिनों की आने वाली फिल्‍म का गाना 'धीमे धीमे' फैंस के बीच काफी पॉप्‍युलर हो रहा है। यही वजह है कि हाल ही में ने इंस्‍टाग्राम पर कार्तिक से गाने के स्‍टेप्‍स उन्‍हें सिखाने की रिक्‍वेस्‍ट की थी। कार्तिक ने भी ऐक्‍ट्रेस की रिक्‍वेस्‍ट मान ली। हाल ही में दोनों मुंबई एयरपोर्ट पर मिले जहां पपराजियों ने दोनों ऐक्‍टर्स की तस्‍वीरें क्‍लिक कीं। इस दौरान दीपिका को कार्तिक 'धीमे धीमे' के स्‍टेप्‍स सिखाते दिखे। जहां वाइट टॉप, ब्‍लू डेनिम, रेड जैकेट और सनग्‍लासेस में दीपिका हमेशा की तरह स्‍टनिंग नजर आ रही थीं, वहीं कार्तिक वाइट टीशर्ट, मल्‍टीकलर जैकेट, ब्‍लैक पैंट और सनग्‍लासेस में बेहद कूल दिख रहे थे। देखें, जब कार्तिक ने दीपिका को सिखाया गाने का हुक स्‍टेप: बता दें, कार्तिक ने 'धीमे धीमे' को लेकर एक चैलेंज शुरू किया है। इसी के बाद दीपिका ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट स्टोरी पर 'धीमे धीमे' चैलेंज में भाग लेने के लिए कार्तिक से गाने के स्टेप सिखान के लिए रिक्वेस्ट की थी। ऐक्ट्रेस ने लिखा था, 'क्या आप मुझे धीमे धीमे स्टेप सिखाएंगे!? मैं धीमे धीमे चैलेंज में भाग लेना चाहती हूं!!!' वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका अब 'छपाक' और '83' जैसी फिल्‍मों में नजर आएंगी। वहीं, कार्तिक 'पति पत्नी और वो' में भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे जैसे ऐक्‍ट्रसेस के साथ दिखेंगे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2DK7PEx
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

बॉलिवुड सुपरस्टार की आने वाली फिल्म '' की इस समय हर तरफ चर्चा है। पिछले कुछ समय से इस फिल्म के गाने 'हु़ड़ हुड़ दबंग' पर हुआ विवाद भी काफी चर्चा में है। इस गाने में कुछ साधुओं को गिटार के साथ सलमान खान के साथ डांस करते हुए दिखाया गया है। कुछ लोगों का कहना है कि इससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। अब इस गाने पर सलमान खान का रिऐक्शन भी सामने आया है। 'दबंग 3' के गाने 'मुन्ना बदनाम हुआ' की लॉन्चिंग के मौके पर सलमान ने कहा, 'ऐसी कॉन्ट्रोवर्सी तो आती जाती रहती हैं।' वरीना की ओर इशारा करते हुए उनकी डेब्यू फिल्म 'लवयात्री' के टाइटल पर हुए विवाद पर उन्होंने कहा, 'ये इनकी फिल्म के टाइटल की भी कॉन्ट्रोवर्सी थी जिसे अब खारिज किया जा चुका है और मामला बंद हो गया है।' सलमान ने कहा कि ऐसी बातों को बड़ा इशू बनाकर लोग फेम पाने की कोशिश करते हैं। इससे पहले इस गाने की कोरियॉग्रफर शबीना खान ने कहा था कि गाने में गिटार के साथ दिख रहे साधु असली नहीं बल्कि डांसर हैं और मध्य प्रदेश में महेश्वर में हुई शूटिंग के दौरान वहां असली साधु भी मौजूद थे जिन्होंने फिल्म की शूटिंग को इंजॉय किया। बता दें कि इस गाने के बारे में हिंदू जनजागृति समाज का कहना है कि इसकी वजह से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। समिति ने इस गाने के उस सीन पर आपत्ति उठाई है, इसलिए उन्होंने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से अपील की है कि फिल्म को सर्टिफिकेट न दिया जाए और उसकी रिलीज पर रोक लगाई जाए।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2R7QaOY
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

और की अपकमिंग फिल्‍म 'गुड न्‍यूज' को लेकर काफी चर्चा है। फिल्‍म के ट्रेलर को पहले ही सोशल मीडिया पर अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स मिल चुका है। फिल्‍म में और भी अहम किरदारों में हैं। डायरेक्‍टर राज मेहता की इस फिल्‍म का इन दिनों जमकर प्रमोशन हो रहा है। इस बीच अक्षय ने फिल्‍म के सेट से एक मजेदार विडियो शेयर किया है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। यह फिल्‍म की कास्‍ट का एक BTS (बिहाइंड द सीन) विडियो है। 2 मिनट 24 सेकंड के इस विडियो में कास्‍ट और क्रू की मेहनत के साथ मस्‍ती भी नजर आ रही है। विडियो की शुरुआत में कास्‍ट फोटो के लिए पोज दे रही है। इसके बाद अक्षय एक जोक सुनाते हैं जिस पर सभी हंसी देते हैं। विडियो में डायरेक्‍टर कहते हैं कि जब अक्षय, करीना, दिलजीत और कियारा एकजुट होते हैं तो यह एक 'मेंटल' सिचुएशन होती है। वहीं, एक जगह कियारा को अक्षय वीलचेयर पर लाते हैं लेकिन फिर वह चेयर को धकेल देते हैं और कियारा आगे बढ़ते हुए चली जाती हैं जो कि मजेदार सीन है। इस विडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और कह रहे हैं कि यह फिल्‍म सुपरहिट होगी। देखें लोगों के रिऐक्‍शन्‍स:


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2L8Irwf
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

गुजरे जमाने की ऐक्ट्रेस की मां का शनिवार को निधन हो गया। वह 80 साल की थीं और कुछ समय से बीमार चल रही थीं। बेट्टी को पिछले कुछ दिनों से सांस लेने में दिक्कत थी और उन्हें हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बेट्टी की शादी एक गुजराती व्यापारी चुन्नीभाई कपाड़िया से हुई थी और उनके 4 बच्चे डिंपल, सिंपल, रीम और मुन्ना हुए। कुछ दिनों पहले बेट्टी को जुहू में एक मल्टीप्लेक्स में , और अक्षय की बेटी नितारा के साथ देखा गया था। बता दें कि कुछ दिन पहले ही बेट्टी कपाड़िया ने अपने परिवार व दोस्तों के साथ लोनावाला अपना 80वां जन्मदिन मनाया था। उनके जन्मदिन की तस्वीरें ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं जिसमें वह अक्षय कुमार के साथ दिखाई दे रही थीं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/37ViQk8
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

एक बार फिर ऐक्शन-थ्रिलर फिल्म के साथ रुपहले पर्दे पर दस्तक देने को तैयार हैं। इस बार जॉन ऐक्शन अवतार में फिल्म '' में दिखाई देंगे। अब इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा भी हो चुकी है। यह फिल्म 14 अगस्त 2020 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म को पेन स्टूडियोज, अजय कपूर और जॉन अब्राहम के होम प्रॉडक्शन जेए एंटरटेनमेंट ने प्रड्यूस किया है। फिल्म के बारे में बात करते हुए जॉन ने कहा, 'अटैक एक दिलचस्प थ्रिलर फिल्म है जिसकी स्टोरीलाइन और जॉनर मुझे पसंद आया। यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी जिससे लोगों में इसकी दिलचस्पी और बढ़ जाएगी। जेए एंटरटेनमेंट के जरिए हमारी कोशिश है कि हम मनोरंजन करने के साथ ही लोगों के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों को भी उठाएं।' इस फिल्म को नए डायरेक्टर लक्ष्य राज आनंद ने डायरेक्ट किया और लिखा है। फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। फिल्म एक ऐसी घटना पर आधारित है जिसमें आतंकवादियों द्वारा होस्टेज बनाए जाने के कारण पूरा देश घुटनों पर आ गया था। फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा जैकलिन फर्नांडिस और रकुल प्रीत सिंह महत्वपूर्ण भूमिका दिखाई देंगी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2L7ZZs4
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

Here’s what he says...

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2DzTdqV

Every Knowladge



from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/34A8Nic

Every Knowladge



from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2R7wgDK

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2OYVT70

Every Knowladge

While all of Ananya Panday's stunning photos and videos have been an ultimate treat for her fans, it is her witty and quirky photo captions that have bowled us over.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2OZaNKv

Every Knowladge

According to a report in BoxofficeIndia.com, ‘Pagalpanti’ has a huge fall on its second Friday after it grossed just Rs 60 lakh nett, facing a drop of about 90 percent from its first day.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2Oyf9sK

Movie

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कृति सेनन हाल ही में फिल्म 'हाउसफुल 4' में नजर आई थीं। इसके बाद उनकी अगली फिल्म 'पानीपत' भी जल्द ही रिलीज होने वाली हैं। अपने किलर लुक्स से जलवा बिखेरने वालीं कृति अब एक के बाद एक पर्दे पर भी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत रही हैं। हालांकि, इन दिनों उनका अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। कृति इन दिनों काफी खूब मस्ती कर रही हैं और सोशल मीडिया पर भी मजेदार पोस्ट्स शेयर कर रही हैं। शनिवार को कृति सेनन अर्जुन कपूर के साथ अपनी फिल्म 'पानीपत' के प्रमोशन के लिए पुणे रवाना हुईं। मुंबई एयरपोर्ट पर ही अर्जुन और कृति मस्ती करने लगे। दोनों ने यहां टाइटैनिक का इकॉनिक पोज दिया। कृति ने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Oxnpt2
https://ift.tt/2FLzuri

Friday, November 29, 2019

Every Knowladge

According to a report in BoxofficeIndia.com, ‘Commando 3’ collected Rs 4.25 crore nett approximately on its day one on Friday.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/34zpXg5

Every Knowladge

Rani posted two sizzling pictures from the make-up room and these clicks have set the internet on fire.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2L8A6sb

Every Knowladge

While Ranu Mondal has gained accolades for her journey from rags to riches, she has also been trolled and ridiculed by people on the internet. All in all the internet has been obsessed with Ranu Mondal and these five memes are proof!

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/35MysEz

Movie

भारतीय अर्थव्यवस्था के इस साल के दूसरी तिमाही के आंकड़ों में बताया गया है कि जीडीपी विकास दर और घटकर 4.5 पर्सेंट के स्तर आ गई है। इस मुद्दे पर की आलोचना केवल राजनीतिक दल ही नहीं बल्कि फिल्म कलाकार भी कर रहे हैं। अब इस लिस्ट में ऐक्टर का भी नाम जुड़ गया है। गिरती अर्थव्यवस्था पर मोदी सरकार पर तीखा तंज करते हुए प्रकाश राज ने ट्वीट कर कहा, ' आईसीयू में है...विकास और विश्वास इन्क्यूबेटर में है। हम किससे सवाल पूछें.... नेहरू से या टीपू सुल्तान से... बस पूछ रहा हूं।' बता दें कि प्रकाश राज को मोदी सरकार की तीखी आलोचना करने वालों में गिना जाता है। वह पहले भी मोदी सरकार की नीतियों पर निशाना साध चुके हैं। प्रकाश राज ने 2019 के आम चुनावों में सेंट्रल बेंगलुरु सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था जिसमें वह बुरी तरह हार गए थे। प्रकाश राज ने 'सिंघम' और 'दबंग 2' जैसी सुपरहिट हिंदी फिल्मों में काम किया है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2OWRCkv
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

We recently got our hands on an unseen picture of Suhana Khan and we just cannot get enough of the young Diva. In the selfie, Suhana looks pretty as a peach. Her open long tresses and ever enchanting smile complement her overall pretty look.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2OyVtoL

Movie

इस साल की 'केसरी', 'मिशन मंगल', 'हाउसफुल 4' जैसी फिल्मों ने बड़े पर्दे पर धमाकेदार प्रदर्शन किया। उनकी अगली फिल्म 'गुड न्यूज' भी जल्द ही रिलीज होने वाली है। वह रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' की शूटिंग कर रहे हैं और अब उन्होंने अपनी अगली फिल्म की भी घोषणा कर दी है। इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के साथ उन्होंने फिल्म '' की घोषणा की जिसमें ऐक्ट्रेस लीड रोल में नजर आएंगी। अक्षय कुमार ने एक दिलचस्प फोटो के साथ फिल्म के बारे में फैन्स को बताया है। इस तस्वीर में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर के अलावा फिल्म के प्रड्यूसर, डायरेक्टर प्लाकार्ड लिए खड़े हैं। बता दें कि 'दुर्गावती' को जी. अशोक डायरेक्ट कर रहे हैं और इसके प्रड्यूसर भूषण कुमार हैं। भूमि पेडनेकर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को शेयर किया और बताया कि वह इसे लेकर कितना एक्साइटेड हैं। बता दें कि भूमि इस समय अपनी आने वाली फिल्म 'पति पत्नी और वो' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे और कार्कित आर्यन मुख्य भूमिका में हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2LaASFk
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

सभी को पता है कि , शाहरुख खान की बेटी और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर की बचपन की दोस्त हैं। हाल में अनन्या ने अपनी बेस्ट फ्रेंड सुहाना की ऐक्टिंग और सिंगिंग स्किल्स की काफी तारीफ की थी। अब उन्होंने सुहाना के भाई के टैलंट के बारे में बताया है। सुहाना और आर्यन के बारे में बात करते हुए अनन्या ने कहा कि शाहरुख खान के दोनों बच्चे बेहद टैलंटेड हैं और जिंदगी में बहुत आगे बढ़ेंगे। आर्यन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह बहुत अच्छे राइटर हैं और वह काफी मजाकिया होने के साथ ही स्मार्ट भी हैं। इस बारे में आगे बात करते हुए अनन्या ने कहा कि उन्हें फिल्म 'द लॉयन किंग' में सिंबा के लिए किया गया आर्यन खान का वॉइस ओवर काफी मजेदार लगा। अनन्या को लगता है कि एक न एक दिन आर्यन ऐक्टर जरूर बनेंगे। दूसरी तरफ सुहाना की बात करें तो हाल में वह शॉर्ट फिल्म 'द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू' में अपनी ऐक्टिंग स्किल्स दिखा चुकी हैं। अनन्या की बात करें तो वह अपनी आने वाली फिल्म 'पति पत्नी और वो' के रिलीज का इंतजार कर रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर दिखाई देंगे। इसके अलावा अनन्या फिल्म 'खाली पीली' की शूटिंग भी कर रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर नजर आएंगे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2svymmy
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

Akshay Kumar recently took to his Twitter handle to announce his next film as a presenter, ‘Durgavati’ starring Bhumi Pednekar in the lead role.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2R4OPZd

Every Knowladge

Janhvi is also quite active and popular on social media where she commands quite a fan following. She recently took to her Instagram handle to share a set of pictures of herself with her fans and it is sure to brighten up their Saturday morning!

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2RfdD0L

Movie

अजय देवगन और बॉलिवुड के सबसे सफल ऐक्टर-डायरेक्ट जोड़ी में से एक हैं। 'सिंबा' में कैमियो को मिलाकर दोनों ने 11 फिल्में साथ में की हैं। अगले साल रिलीज होने वाली रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' में भी अजय कैमियो करेंगे। हालांकि, रोहित-अजय के फैन्स के लिए गुड न्यूज सिर्फ इतनी ही नहीं है। बता दें कि फैन्स को जल्द ही 'गोलमाल' और 'सिंघम' की अगली फिल्म देखने को मिल सकती है। खबरों की मानें तो 'सूर्यवंशी' के तुरंत बाद रोहित शेट्टी '' पर काम शुरू कर देंगे। रोहित शेट्टी को फिल्म का आइडिया मिल चुका है और अब वह जल्द ही फिल्म पर काम शुरू करेंगे। अगले साल फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। 'गोलमाल अगेन' एक हॉरर कॉमिडी थी। ऐसे में मेकर्स के सामने कोई अनोखा कॉन्सेप्ट लाने चैलेंज था। लगभग एक साल बाद दिमाग लगाने के बाद अब उन्हें फिल्म का आइडिया मिल गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म की कहानी फाइनल हो चुकी है। अब मेकर्स डायलॉग्स और स्क्रीन प्ले पर काम कर रहे हैं। 'सूर्यवंशी' खत्म होने के बाद रोहित शेट्टी गोलमाल की शूटिंग शुरू कर देंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार इस साल के शुरुआत से ही आइडिया पर काम हो रहा था और अब एक एक्साइटिंग कहानी मिल गई है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2OAMd3v
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' से ग्लैमरस डेब्यू करने वाली अब अपनी अगली फिल्म 'पति पत्नी और वो' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। इसके अलावा अनन्या अपनी फिल्म '' की भी शूटिंग कर रही हैं जिसमें वह एकदम अलग अंदाज में नजर आएंगी। फिल्म में अनन्या मुंबई की एक लड़की की भूमका निभा रही हैं। बताया जा रहा है कि इसमें अनन्या टपोरी लैंग्वेज बोलती दिखाई देंगी। फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर होंगे। 'खाली पीली' में अपने कैरक्टर के बारे में बात करते हुए अनन्या ने कहा, 'फिल्म में मैं एक मुंबई की लड़की का किरदार निभा रही हूं और इसलिए मैं बम्बइया लैंग्वेज बोलती नजर आऊंगी। यह '' में की जैसी बोली होगी।' आलिया भट्ट की परफॉर्मेंस की सराहना करते हुए अनन्या ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि मैं आलिया की तरह अच्छी तरह से ऐसे बोल सकती हूं या नहीं लेकिन मैं उनकी तरह बोलने की पूरी कोशिश करूंगी।' अनन्या खुश हैं कि वह अपनी भाषा के साथ एक्सपेरिमेंट कर रही हैं। उन्होंने कहा, 'पति पत्नी और वो में कार्तिक और भूमि अलग ऐक्सेंट में बोलेंगे जबकि मैं दिल्ली की लड़की की तरह बोलती नजर आऊंगी।' उन्होंने आगे कहा, 'मुझे खुशी है कि मैं फिल्मों में अलग-अलग तरह से बोलने की कोशिश कर रही हूं। जैसे ही कोई व्यक्ति अलग तरह से बोलने की कोशिश करता है तो वह पूरी तरह से बदल जाता है। जब मैं अपने कैरक्टर की तरह बोलने की कोशिश करती हूं तो खुद को काफी बेहिचक और मुक्त महसूस करती हूं।' अनन्या की अगली फिल्म 'पति पत्नी और वो' 6 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/33z2IBx
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

Speaking about Aryan Khan, Ananya Panday revealed that he is more inclined towards direction which he is apparently great at. According to Ananya, he is a very good writer and is witty and smart too.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/33yCZJl

Every Knowladge

Speaking about who he looks up to in the industry, Ayushmann took the name of his contemporaries which normally people do not do. He revealed that he looks up to Ranveer Singh and Ranbir Kapoor.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2q0OYS6

Every Knowladge

We have now got our hands on some inside pictures from the photoshoot and we just cannot get over the lovely couple. The pictures includes some solo shots of Kajol in her dazzling green attire and the one in beige along with solo pictures of Ajay looking all dapper.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/35NQvds

Movie

हैदराबाद में पशु चिकित्सक के साथ हई बर्बरता ने पूरे देश को झकझोर दिया है। हर कोई सहमा हुआ है और इस वीभत्स घटना से गुस्से में है। शुक्रवार की सुबह एक 26 साल की वेट डॉक्टर की रेप के बाद जली हुई लाश मिलने की खबर ने सबके हिला कर रख दिया। क्या आम और क्या खास, हर कोई इस घटना से गुस्से में है। बॉलिवुड सिलेब्स ने भी ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर किया। फरहान अख्तर, अक्षय कुमार समेत कई सिलेब्रिटीज ने लड़कियों की सुरक्षा पर सवाल उठाए और हैदराबाद के पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। फरहान अख्तर ने ट्विटर पर लिखा, 'उन दरिंदों ने पीड़िता के साथ जो किया उससे समझ में आता है कि हमने अपने समाज को कितना असुरक्षित होने की छूट दी है।' अक्षय कुमार ने लिखा, 'चाहे हैदराबाद की घटना हो, तमिल नाडु की या फिर रांची की, हम एक समाज के तौर पर हार रहे हैं। निर्भया केस को 7 साल हो गए और हमारी नैतिकता टुकड़े-टुकड़े हो गई है। हमें कड़े कानून की जरूरत है।' ऐक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, 'उसकी गलती इतनी थी कि उसने उन लोगों पर विश्वास कर लिया जिन्होंने उसको मदद का वादा किया था। उन दरिंदों को सबसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए। वो इस समाज के नहीं हैं।' वहीं, स्वरा भास्कर ने लिखा, मैं इस भयावह गैंगरेप की खबर पढ़कर सन्न हूं। हमारी हैवानियत लगातार नजर आ रही है। हमारी इंसानियत को हमें एक करना चाहिए था, चाहे हम किसी भी धर्म या वर्ग के हों लेकिन असल में हमारी हैवानियत हमें एक कर रही है।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/34zQA4s
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

We recently got our hands on a new and unseen still from the song and it is sure to make you want more. The still features Salman Khan and Prabhudheva shaking their legs on the tunes of ‘Munna Badnaam Hua’ together.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2OTJdhA

Movie

दीपिका पादुकोण और और उनके पति की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, जिनमें 'बाजीराव मस्तानी', 'गोलियों की रासलीला रामलीला' और 'पद्मावत' शामिल है। ऐसे में फैंस दीपिका-रणवीर की जोड़ी को एक बार फिर ऑनस्क्रीन देखना चाहते हैं। अब जल्द ही दीपिका पति रणवीर के साथ फिल्म '' में नजर भी आने वाली हैं। हालांकि, रणवीर के साथ ज्यादा फिल्में नहीं करना चाहती हैं। खबर है कि दीपिका अब रणवीर सिंह के साथ फिल्म करने से बचना चाहती हैं। इस वजह से उन्होंने लगातार 3 फिल्में रिजेक्ट कीं जिनमें उनके को-स्टार उनके पति रणवीर बनने वाले थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दीपिका नहीं चाहती हैं कि वह और रणवीर सिंह एक साथ ऑनस्क्रीन इतना ज्यादा नजर आएं कि लोगों के बीच उनकी जोड़ी को लेकर एक्साइटमेंट ही खत्म हो जाए। खबर यह भी है कि दीपिका जल्द ही एक फिल्म अनाउंस करने वाली हैं जिसमें उनके साथ ऋषि कपूर नजर आएंगे। इसके अलावा दीपिका आजकल अपनी आने वाली 'छपाक' के प्रमोशन की तैयारियों में भी जुटी हैं। इस फिल्म में वह मालती के रोल में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है जो एक ऐसिड अटैक सर्वाइवर हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2L6BGLm
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

While Farhan Akhtar pointed out to the fact that how the incident is a dark reminder of how unsafe we have allowed our society to become, Akshay Kumar feels we seem to be losing it as a society.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2q3mkQj

Every Knowladge

Just like any other week, our favourite B-town celebs filled our timelines with some interesting pictures and videos. This week, Bollywood was buzzing with movies promotions, success parties, vacation photos and weddings! The week started with Anushka Sharma and Virat Kohli's trek photo and ended with Priyanka Chopra's early anniversary surprise gift for hubby Nick Jonas.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2q45p01

Every Knowladge



from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2OvLH6K

Every Knowladge

There's never a dull day in B-town. Like always this week also turned out to be one of the most happening weeks of the year. From many new promising trailers and first looks to Bollywood get-togethers and interesting updates of celebrities' life, here’s a rundown of what made headlines this week!

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2L7hOI6

Thursday, November 28, 2019

Every Knowladge

From Allari Naresh to Mehreen Pirzada, several Tollywood celebrities reacted to the brutal murder of the young veterinarian on Twitter.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2Dqe3t1

Every Knowladge

Dhanush’s Enai Noki Paayum Thota has finally hit the theatres across the country and getting mixed to positive reviews from the audiences. Fans gather in massive number outside theatres in Chennai.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2R3yJib

Every Knowladge

Shah Rukh Khan's daughter Suhana Khan and Chunky Pandey's daughter Ananya Panday are childhood buddies and are often spotted together frequently. Ananya, who is busy with the promotional interviews for her next flick 'Pati Patni Aur Woh' recently opened up about her BFF Suhana and her hidden talents in a media interaction.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/34xCkZN

Every Knowladge

Ashutosh Gowarikar's ambitious project, 'Panipat' is exactly a week away from its release. The entire star cast and the makers are all geared up for the film to finally hit the theatres and are eagerly waiting for the precious response from the audiences. After a super impressive trailer of the film, the makers released a few songs from the film which are appealing too.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2OsUoyO

Every Knowladge

Kartik Aaryan, Bhumi Pednekar and Ananya Panday starrer 'Pati Patni Aur Woh' has been in the news for its controversial marital rape dialogue since the trailer got released. The lines which were objected was removed from the film by the makers later and confirmed the same a few days ago. However, during a media interaction recently Kartik opened up about the same controversy.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/33u3QpO

Movie

प्यार में धोखा मिलने के बाद बदले की कहानी पर बनी फिल्म 'ये साली आशिकी' से अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी और शिवालिका ओबेरॉय डेब्यू कर रहे हैं। इस ड्रामा थ्रिलर फिल्म का डायरेक्शन चिराग रूपारेल ने किया है।

from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2ONrcRS
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

After several hurdles, delays and financial crunches, Dhanush’s long awaited film with versatile filmmaker Gautham Menon ‘Enai Noki Paayum Thota’ has hit the worldwide screens today (November 29).

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2rFNhtJ

Movie

इन दिनों वरुण धवन 'कुली नंबर 1' की शूटिंग को लेकर खासे व्यस्त चल रहे हैं। इसके अलावा खबर यह भी है कि वरुण जल्द ही करण जौहर के प्रॉडक्शन की नई फिल्म में नजर आएंगे। हालांकि दिलचस्प बात यह है कि इसमें वरुण के साथ बेहद ही फ्रेश जोड़ी नजर आने वाली है। फिल्म लव स्टोरी हो सकती है, जिसमें भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी होंगी। बताया जा रहा है कि फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान करेंगे। बता दें कि शशांक के साथ वरुण की यह तीसरी फिल्म होगी। इससे पहले दोनों 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनियां' में साथ काम कर चुके हैं। हालांकि टीम की तरफ से इस खबर को लेकर कोई भी ऑफिशल बयान नहीं आया है। फिलहाल फिल्म मेकर्स अभी प्री-प्रॉडक्शन में बिजी हैं और इसकी शूटिंग अगले साल से मिड में शुरू होने की उम्मीद है। पिछली बार वरुण करण जौहर की फिल्म कलंक में नजर आए थे। वर्कफ्रंट की बात करें तो जहां वरुण धवन इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'कुली नंबर 1' और 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में व्यस्त हैं, वहीं भूमि अपनी अगली फिल्म 'पति पत्नी और वो' के प्रमोशन में जी-जान से जुटी हैं। दूसरी तरफ कियारा भी अक्षय कुमार, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म 'गुड न्यूज़' में नजर आनेवाली हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2OSc5Xz
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

ने अपना प्रॉडक्शन वेंचर लॉन्च किया है और इसकी पहली फिल्म स्टारर '' है। यह फिल्म तमिल की सुपरहिट फिल्म 'कंचना' का हिंदी रीमेक है और तुषार ने हाल में बताया है कि वह इस रीमेक पर लंबे समय से काम कर रहे हैं। अब इस फिल्म की शूटिंग लगभग खत्म होने वाली है। तुषार ने ईटाइम्स से बात करते हुए बताया, 'यह कुछ अपनी फेवरिट चीज के लिए काम करने जैसा है। मैं कई साल से इस फिल्म से जुड़ा हुआ हूं। मैंने साल 2013 में इस फिल्म के राइट्स खरीदे थे, इसलिए आप इसे पैशन प्रोजेक्ट कह सकते हैं। एक प्रड्यूसर के तौर पर 'लक्ष्मी बम' मेरी पहली फिल्म है और मुझे बेहतरीन टीम मिली है। अक्षय सर इस फिल्म के मुख्य हीरो हैं और यह एक सपने के पूरे होने जैसा है कि आप अपने प्रॉडक्शन की शुरुआत इतने बड़े सितारे के साथ कर रहे हैं। इस फिल्म का सब्जेक्ट हमेशा से मेरा फेवरिट रहा है। मैं अपने उत्साह को शब्दों में नहीं बता सकता हूं।' इस फिल्म का जबसे फर्स्ट लुक आया है तब से अक्षय के फैन्स इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के बारे में तुषार ने बताया, 'फिल्म की शूटिंग फाइनल स्टेज पर है। अभी लास्ट शेड्यूल की शूटिंग चल रही है। हम लोग इसके पोस्ट प्रॉडक्शन में भी बिजी हैं।' बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर 'लक्ष्मी बम' सलमान खान की 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' से क्लैश करेगी। हालांकि इस क्लैश के बारे में तुषार कपूर ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। इस फिल्म में अक्षय एक किन्नर भूत का रोल प्ले करेंगे। 'लक्ष्मी बम' को राघव लॉरेंस डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में कियारा आडवाणी भी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/37Hcbdf
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

​Kartik Aaryan is a busy bee these days. The actor was recently in Lucknow shooting for Karan Johar's 'Dostana 2' while he simultaneously also attended the song launch of his next film, 'Pati Patni Aur Woh', alongside Bhumi Pednekar and Ananya Panday. Currently, the 'Pati Patni Aur Woh' trio is busy promoting the film as it is just a week away from its awaited release.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2R3tLlI

Every Knowladge

Thanksgiving is here, and our favourite celebrity couple Priyanka Chopra and Nick Jonas were seen celebrating the special day with great pomp. They were seen spending some quality time together with their family over dinner. PC and Nick took to their Insta handles to share videos from their gettogether.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/37P686s

Every Knowladge



from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/34vPlDn

Every Knowladge



from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2q5409E

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2R2EQ6u

Movie

साल 2018 में रिलीज हुई की सुपरहिट फिल्म '' में सौरभ शुक्ला की मां के किरदार में दिखीं का मंगलवार को निधन हो गया। वह 85 साल की थीं और फिल्म में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था। फिल्म 'रेड' के डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता ने पुष्पा जोशी के निधन की सूचना सोशल मीडिया पर दी है। गुप्ता ने अफने पोस्ट में लिखा, 'पुष्पा जोशी जी के निधन की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं। मेरे डायरेक्शन करियर में 'रेड' में आपको ऐक्टिंग करते देखना एक प्रमुख घटना थी। आप सेट पर और उसके बाहर काफी जीवंत थीं। आप जहां भी हैं आप मुस्कुरा रही होंगी और खुशियां फैला रही होंगी। हम आपको मिस करेंगे।' कास्टिंग डायरेक्टर शिखा प्रदीप ने भी पुष्पा जोशी के निधन पर एक पोस्ट लिखी। उन्होंने लिखा, 'हिंदी सिनेमा में सबसे ज्यादा उम्र में डेब्यू करने वाली जिन्होंने 85 वर्ष की उम्र पर फिल्म 'रेड' से ऐक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा मुझे उन्हें फेवीक्विक के विज्ञापन में कास्ट करने का मौका मिला जिससे वह के तौर पर मशहूर हुईं। उनके अलग-अलग किरदारों को लोगों का भरपूर प्यार मिला। उन्होंने 26 नवंबर को आखिरी सांस ली। हमने पुष्पा जी के तौर पर एक चमकता सितारा खो दिया।' पुष्पा जोशी का फिल्म 'रेड' में किरदार काफी पसंद किया गया था। इसके बाद फेवीक्विक के विज्ञापन में आने के बाद उनकी तस्वीरों पर काफी मीम्स भी बनने लगे थे। फिल्म के सेट पर भी पुष्पा जोशी अजय देवगन सहित फिल्म की पूरी यूनिट की फेवरिट थीं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/35GSsIK
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

पणजी: गोवा के पणजी में आयोजित भारत के 50 वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहली बार बच्चों की फिल्मों के लिए एक खास खंड बनाया गया। एंटरटेनमेंट सोसायटी ऑफ गोवा द्वारा आयोजित चिल्ड्रन फिल्म विलेज, बच्चों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। 20 नवंबर से 28 नवंबर, 9 दिनों तक चलने वाले इस समारोह में बच्चों को उनकी मनपसंद फिल्में दिखाने के लिए हवा से फुलाकर डिजटल मोबाइल थिअटर बनाए गए। चिल्ड्रन फिल्म विलेज का उद्घाटन गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने किया था। बच्चों के लिए बनाए गए इस खास खंड बॉलिवुड की कई नामचीन हस्तियों ने भी हिस्सा लिया और पिक्चर टाइम की इस संकल्पना की तारीफ की। अनिल कपूर, निर्देशक प्रियदर्शन, आदित्य धर, सतीश कौशिक और राहुल रवैल जैसे प्रख्यात फिल्म निर्माता ने फिल्म फेस्टिवल में आयोजित बच्चों के अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अभिनेता सतीश कौशिक की फिल्म 'स्कूल चलेगा' भी पिक्चर टाइम थिअटर में दिखाई गई। फिल्म के बाद सतीश कौशिक ने थिअटर की बड़ी स्क्रीन पर लाइव चैट के द्वारा दर्शकों से बातचीत की। उनकी इस फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा और कुछ मजेदार सवाल भी पूछे। '', 'चुस्किट', '' और 'पहुना' जैसी कुछ शानदार फिल्में पिक्चर टाइम डिजिप्लेक्स में दिखाई गईं, जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया और सभी शो हाउसफुल रहे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/34u6fSF
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में हुए 26/11 के आतंकवादी हमले पर बनी फिल्म ‘’ रिलीज हो गई है। फिल्म में डायरेक्टर एंथनी मारस ने पाकिस्तानी आतकंवादी आमिर के कबूलनामे के वास्तविक फुटेज का इस्तेमाल किया है। फिल्म में मुंबई के ताज होटल पर हुए हमले को दिखाया गया है कि हमले के दौरान होटल के स्टाफ ने किस बहादुरी से भीतर मौजूद लोगों को बचाने का प्रयास किया था। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने मारस को जानकारी, इंटरव्यू और कसाब के कबूलनामे के वास्तविक फुटेज दिए। कोर्ट में पेश किए गए टेप भी मारस और उनके सह-लेखक जॉन कोली को उपलब्ध कराए गए थे। मारस ने कहा, ‘हमने कसाब के मुकदमे के हजारों पन्नों को देखा, जिसमें गवाहों के बयान और आतंकवादियों व उनके हैंडलरों के बीच हुई सैटलाइट फोन पर बातचीत के टेप शामिल थे। हमने आगे की जानकारी के लिए कसाब के वकील का इंटरव्यू भी किया।’ उन्होंने कहा, ‘हम एक महीने से भी अधिक समय तक ताज में रुके, स्टाफ के लोगों का इंटरव्यू किया और उसी कॉरिडोर, किचन में गए जहां फिल्म में हुई घटनाएं घटित हुई थीं।’ इस फिल्म में अनुपम खेर, देव पटेल और आर्मी हैमर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2OX5J98
https://ift.tt/2FLzuri