Thursday, November 28, 2019

Movie

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में हुए 26/11 के आतंकवादी हमले पर बनी फिल्म ‘’ रिलीज हो गई है। फिल्म में डायरेक्टर एंथनी मारस ने पाकिस्तानी आतकंवादी आमिर के कबूलनामे के वास्तविक फुटेज का इस्तेमाल किया है। फिल्म में मुंबई के ताज होटल पर हुए हमले को दिखाया गया है कि हमले के दौरान होटल के स्टाफ ने किस बहादुरी से भीतर मौजूद लोगों को बचाने का प्रयास किया था। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने मारस को जानकारी, इंटरव्यू और कसाब के कबूलनामे के वास्तविक फुटेज दिए। कोर्ट में पेश किए गए टेप भी मारस और उनके सह-लेखक जॉन कोली को उपलब्ध कराए गए थे। मारस ने कहा, ‘हमने कसाब के मुकदमे के हजारों पन्नों को देखा, जिसमें गवाहों के बयान और आतंकवादियों व उनके हैंडलरों के बीच हुई सैटलाइट फोन पर बातचीत के टेप शामिल थे। हमने आगे की जानकारी के लिए कसाब के वकील का इंटरव्यू भी किया।’ उन्होंने कहा, ‘हम एक महीने से भी अधिक समय तक ताज में रुके, स्टाफ के लोगों का इंटरव्यू किया और उसी कॉरिडोर, किचन में गए जहां फिल्म में हुई घटनाएं घटित हुई थीं।’ इस फिल्म में अनुपम खेर, देव पटेल और आर्मी हैमर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2OX5J98
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment