साल 2018 में रिलीज हुई की सुपरहिट फिल्म '' में सौरभ शुक्ला की मां के किरदार में दिखीं का मंगलवार को निधन हो गया। वह 85 साल की थीं और फिल्म में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था। फिल्म 'रेड' के डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता ने पुष्पा जोशी के निधन की सूचना सोशल मीडिया पर दी है। गुप्ता ने अफने पोस्ट में लिखा, 'पुष्पा जोशी जी के निधन की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं। मेरे डायरेक्शन करियर में 'रेड' में आपको ऐक्टिंग करते देखना एक प्रमुख घटना थी। आप सेट पर और उसके बाहर काफी जीवंत थीं। आप जहां भी हैं आप मुस्कुरा रही होंगी और खुशियां फैला रही होंगी। हम आपको मिस करेंगे।' कास्टिंग डायरेक्टर शिखा प्रदीप ने भी पुष्पा जोशी के निधन पर एक पोस्ट लिखी। उन्होंने लिखा, 'हिंदी सिनेमा में सबसे ज्यादा उम्र में डेब्यू करने वाली जिन्होंने 85 वर्ष की उम्र पर फिल्म 'रेड' से ऐक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा मुझे उन्हें फेवीक्विक के विज्ञापन में कास्ट करने का मौका मिला जिससे वह के तौर पर मशहूर हुईं। उनके अलग-अलग किरदारों को लोगों का भरपूर प्यार मिला। उन्होंने 26 नवंबर को आखिरी सांस ली। हमने पुष्पा जी के तौर पर एक चमकता सितारा खो दिया।' पुष्पा जोशी का फिल्म 'रेड' में किरदार काफी पसंद किया गया था। इसके बाद फेवीक्विक के विज्ञापन में आने के बाद उनकी तस्वीरों पर काफी मीम्स भी बनने लगे थे। फिल्म के सेट पर भी पुष्पा जोशी अजय देवगन सहित फिल्म की पूरी यूनिट की फेवरिट थीं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/35GSsIK
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment