Saturday, February 1, 2020

Movie

लक्ष्मी शंकर मिश्र, लखनऊ भोजपुरी सिनेमा में लगातार एक के बाद एक हिट फिल्म देकर ऐक्ट्रेस ने खुद के लिए यहां एक अलग मुकाम बना लिया है। अब वह इस स्थिति में जहां से अपनी शर्तों पर काम कर सकती हैं और उनके मुताबिक वह कर भी रही हैं। अंजना को बिल्कुल भी नहीं लगता कि भोजपुरी फिल्मों में कहीं कोई अश्लीलता है। उन्हें लगता है कि यह सिर्फ सोच की अश्लीलता है, जो धीरे-धीरे दूर होगी। इस बीच वह बॉलिवुड में भी किस्मत आजमाना चाहती हैं। अंजना चाहती हैं कि उन्हें अपने चहेते बॉलिवुड के शहंशाह के साथ 'निशब्द' की तरह किसी फिल्म में काम करने का मौका मिले। 2012 में 'एक और फौलाद' फिल्म से भोजपुरी सिनेमा में कदम रखने वाली अंजना सिंह ने नवभारत टाइम्स ऑनलाइन से विशेष बातचीत की। इस दौरान उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में अश्लीलता के सवाल पर नाराजगी भी जताई। अंजना ने कहा, 'यह सवाल बहुत पुराना हो गया है। अब कहीं अश्लीलता नहीं है। है तो वह सोच में है, जिसे दूर होने में समय लगेगा।' 'आने वाला समय क्षेत्रीय सिनेमा का' भोजपुरी सिनेमा को अंजना आगे बढ़ते देख रही हैं और उनका मानना है कि आने वाला समय क्षेत्रीय सिनेमा का ही है। कहती हैं, 'अब देखिए मल्टिप्लेक्स में भी हमारी फिल्में लग रही हैं। हिंदी फिल्में भी भोजपुरी के शब्दों का इस्तेमाल या किरदार गढ़ने को मजबूर हैं। तो फिर हम पीछे कहां जा रहे हैं। हम तो आगे बढ़ रहे हैं। अच्छी फिल्में बन रही हैं और लोग पसंद भी कर रहे हैं।' 'बॉलिवुड से अच्छे ऑफर का है इंतजार' बॉलिवुड से ऑफर के सवाल पर अंजना कहती हैं, 'बिल्कुल, हर कोई आगे जाना चाहता है। मैं भी हिंदी फिल्में करना चाहती हूं। लेकिन सबका वक्त होता है। मेरा भी वक्त आएगा। अभी तो कोई अच्छा ऑफर नहीं है। पर, जैसे ही आएगा मैं लपक लूंगी। मेरा मन तो अमिताभजी के साथ काम करने का है। देखते हैं यह सपना कहां तक पूरा होता है।' 'रवि किशन सबसे बड़े स्टार' भोजपुरी सिनेमा में रवि किशन को सबसे बड़ा स्टार बताते हुए अंजना कहती हैं कि आज के समय की बात करें तो दिनेश लाल यादव निरहुआ, खेसारी लाल यादव और पवन सिंह भी बड़े स्टार हो चुके हैं। ये लगातार अच्छी फिल्में कर रहे हैं और भोजपुरी सिनेमा को नई ऊंचाई दे रहे हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/31gqLFG
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment