विकी कौशल स्टारर फिल्म 'भूत' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं। दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 5.50 करोड़ का बिजनस किया। बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने पहले दिन 5 करोड़ का कलेक्शन किया था और इस तरह अब तक इसने 10.50 करोड़ की कमाई कर ली है जिसे रीजनेबल ग्रोथ कहा जा रहा है। कम बजट में बनी है फिल्म चूंकि फिल्म का जॉनर हॉरर है, ऐसे में फिल्म से ज्यादा ग्रोथ की उम्मीद नहीं है जैसा कि किसी सोशल इश्यू पर बेस्ड फिल्म या कॉमिडी फिल्म के साथ होता है। हालांकि, दूसरे दिन की कमाई ने 'भूत' को रेस में बना रखा है क्योंकि यह कम बजट में बनी है। रविवार को हो सकती है अच्छी कमाई अब सोमवार के कलेक्शन से चीजें स्पष्ट हो जाएंगी। अगर रविवार को फिल्म की कमाई अच्छी होती है तो यह इसके लिए अच्छा संकेत होगा। बता दें, डायरेक्टर भानु प्रताप सिंह की इस फिल्म में भूमि पेडनेकर और आशुतोष राणा जैसे ऐक्टर्स भी अहम किरदारों में हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2uZ7JIn
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment