Friday, March 27, 2020

Movie

पिछले काफी दिनों से पूरी दुनिया के साथ ही देश भी वायरस से प्रभावित हो रहा है। भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है। फिल्म इंडस्ट्री में उससे पहले ही कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन कर दिया गया है। इस लॉकडाउन से सबसे ज्यादा दिहाड़ी मजदूर प्रभावित हो रहे हैं। इस बीच आम लोग बॉलिवुड सितारों से पूछ रहे हैं कि उन्होंने अभी तक कोरोना से होने वाली समस्या के लिए कितना दिया है। यह भी पढ़ें: एक ट्विटर यूजर ने ऐसा ही एक सवाल से पूछकर उन्हें करने का प्रयास किया। यूजर ने सोनम को टैग करते हुए ट्वीट किया, 'सोनम, आप हमेशा सरकार और उसकी नीतियों की आलोचना करने में सबसे आगे होती हैं। और अब जब देश को आपकी जरूरत हैं तब देश नहीं बचाना आपको? आप केवल एक पाखंडी हो।' ट्रोल करने पर सोनम ने भी यूजर को जवाब देते हुए लिखा, 'न तो मैं और न ही मेरा परिवार, अपने डोनेशन का प्रचार नहीं करते हैं जब तक कि वह संस्था ऐसा हमसे करने के लिए न कहे।' बता दें कि हाल के दिनों में साउथ के कई सुपरस्टार्स ने कोरोना से प्रभावित लोगों के लिए काफी दान किया है। इन स्टार्स में प्रभास, पवन कल्याण, महेश बाबू, अल्लू अर्जुन, जूनियर एनटीआर जैसे बड़े सितारे शामिल हैं। इस समय फैन्स बॉलिवुड स्टार्स की खामोशी पर भी काफी सवाल उठा रहे हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/39mdNZh
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment