Wednesday, March 4, 2020

Movie

बॉलिवुड के सबसे चहेते स्टारकिड हैं इस बात में तो कोई डाउट नहीं। सैफ-करीना के लाडले को फटॉग्रफर्स भी काफी प्यार करते हैं। वह बचपन से ही पपराजी को देखते आ रहे हैं। फटॉग्रफर्स से अच्छी बॉन्डिंग तैमूर कभी उन्हें वेव करते दिख जाते हैं तो कभी उन्हें खुद को 'टिम' कहने के लिए बोलते हैं। ऐसे उनकी फटॉग्रफर्स से अच्छी बॉन्डिंग हो गई है। हाल ही में तैमूर को उन्हें 'ए भाई लोग' कहते सुना गया। मुंबइया स्टाइल में तैमूर के मुंह से ऐसा सुनकर फटॉग्रफर्स भी हंसे बिना नहीं रह सके। ऐड शूट के थे चर्चे हाल ही में तैमूर अपने मॉम-डैड के साथ शूट पर साथ जाने के लिए चर्चा में थे। सैफ-करीना एक ऐड शूट के लिए साथ थे और तैमूर ब्लो ड्रायर से खेलते दिखाई दे रहे थे। करीना के पास हैं ये प्रॉजेक्ट्स वहीं करीना के वर्कफ्रंट पर बात करें तो वह 'अंग्रेजी मीडियम' में इरफान खान के साथ दिखाई देंगी। उनके साथ राधिका मदान भी होंगी। फिल्म 13 मार्च 2020 को रिलीज हो रही है। इसके अलावा करीना करण जौहर की फिल्म 'तख्त' में भी दिखाई देंगी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/39BjTG4
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment