बॉलिवुड के खिलाड़ी जल्द ही की आने वाली पुलिस ड्रामा फिल्म '' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के जरिए अक्षय एक बार फिर जोरदार ऐक्शन करते नजर आएंगे। सभी लोग जानते हैं कि अक्षय को शुरू से ही ऐक्शन करना पसंद हैं। अक्षय भी लंबे अर्से बाद इस फिल्म में ऐक्शन करके काफी खुश हैं। फिल्म में अपने ऐक्शन सीन्स के बारे में बात करते हुए अक्षय ने बॉम्बे टाइम्स से कहा, 'मैं खुश हूं कि 52 साल की उम्र में उतने ही फोकस और चुस्ती के साथ ऐसे ऐक्शन सीन्स को कर सका।' उन्होंने कहा कि वह पुलिसकर्मियों का काफी सम्मान करते हैं और यह फिल्म उनके बलिदान को ही समर्पित है। बॉलिवुड में 30 साल पूरे कर चुके अक्षय ने कहा, 'मुझे लगता है कि मैं काफी खुशनसीब हूं कि शायद अपनी 30 पर्सेंट मेहनत के बल पर यहां तक आ सका। इस इंडस्ट्री ने मुझे बहुत कुछ दिया है।' 'गुड न्यूज', 'मिशन मंगल', 'पैडमैन' और 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' जैसी सॉफ्ट और अलग जॉनर की फिल्मों के बाद एक फिर स्टंट्स वाली ऐक्शन फिल्में किए जाने पर अक्षय ने मजाकिया अंदजा में कहा, 'यार, बंदर कितना भी बूढ़ा हो जाए, गुलाटियां मारना नहीं भूलता, और न ही छोड़ता है। वो कलाबाजियां तो करेगा ही ना। ईमानदारी से कहूं तो मुझे स्टंट करना पसंद है। जब आप फिल्म देखेंगे तो आपको पाएंगे कि मैंने वैसे स्टंट किए हैं जैसे मैं अबसे 20-30 साल पहले करता था। यह सब मैं अपनी जिंदगी में बहुत पहले ही सीख गया था। जो मैंने अब हेलीकॉप्टर पर स्टंट किया है वह तो मैं 28 साल की उम्र में कर चुका था।' पुलिस ऑफिसर के अपने किरदार के बारे में अक्षय ने कहा, 'मुझे यूनिफॉर्म्स से प्यार है क्योंकि मेरे पिता सेना में थे और मैंने हमेशा उन्हें गर्व से यूनिफॉर्म पहनते हुए देखा। 'सूर्यवंशी' में एक बार फिर मुझे एक बार फिर हार्ड कोर ऐक्शन और कमर्शल फिल्म में यह मौका मिला है।' रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 24 मार्च को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में लंबे समय बाद अक्षय कुमार के साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाली हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2VxX95T
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment