Friday, July 31, 2020

Every Knowladge

According to the reports, Enforcement Directorate will be summoning Sushant Singh Rajput's girlfriend Rhea Chakraborty next week. She will be questioned about the ‘suspected illegal money transactions’.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/31dUhwm

Every Knowladge

Eid al-Adha also called the festival of sacrifice, is being celebrated today across the country. From Amitabh Bachchan, Salman Khan, Priyanka Chopra Jonas to Shilpa Shetty Kundra and others have shared their sweet wishes on social media.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/31bo48V

Movie

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के केस में उस वक्त नया मोड़ आ गया जब सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में रिया चक्रवर्ती समेत 4 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके तुरंत बाद की एक विशेष टीम सुशांत सिंह राजपूत के केस की जांच करने के लिए मुंबई पहुंच गई। हालांकि टीम के पहुंचने के बाद से ही ऐसी खबरें आ रही थीं कि उनका सहयोग नहीं कर रही है। अब कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें कथित तौर पर मुंबई पुलिस बिहार पुलिस की टीम के साथ बदसलूकी करती नजर आ रही है। दरअसल पहले से ये खबरें सामने आ रही थीं कि मुंबई में बिहार पुलिस की टीम को बिल्कुल भी सपोर्ट नहीं किया जा रहा है। हालात यहां तक खराब हैं कि मुंबई पुलिस ने बिहार की टीम को एक गाड़ी तक उपलब्ध नहीं कराई और वह ऑटो में जाकर जांच कर रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें पत्रकार बिहार पुलिस की टीम के अधिकारी से जांच के बारे में सवाल पूछना चाहते हैं और मुंबई पुलिस के बिहार पुलिस के अधिकारी को धकियाते हुए ले जा रही है। देखें, वीडियो: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में पत्रकार भी मुंबई पुलिस के अनप्रफेशनल रवैये पर सवाल उठाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक पत्रकार कहते हैं कि बिहार पुलिस के अधिकारी किसी मामले के आरोपी नहीं जो उन्हें इस तरह गाड़ी में डालकर ले जाया जा रहा है। बावजूद इसके मुंबई पुलिस पत्रकारों को पीछे कर गाड़ी का गेट बंद कर देती है। हालांकि वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है। बता दें कि इससे पहले बिहार सरकार के ऐडवोकेट जनरल ललित किशोर ने कहा कि उन्होंने बिहार पुलिस ने की याचिका को सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज करते हुए आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने कहा है कि जब एक राज्य की पुलिस दूसरे राज्य में जांच के लिए जाती है तो उसे मदद की जाती है। लेकिन यहां दुर्भाग्य से मुंबई पुलिस मामले की जांच में बिहार पुलिस की कोई मदद नहीं कर रही है। हालात इतने खराब हैं कि मुंबई पुलिस ने बिहार की टीम को एक गाड़ी तक उपलब्ध नहीं कराई है और टीम ऑटो में भटक रही है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3ghzQVy
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

Hardik Pandya and Natasa Stankovic were recently blessed with a baby boy. Today, he has taken to his Instagram handle and shared the first picture with his baby boy and we totally love it.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/33cPDRK

Every Knowladge

According to the latest reports, Bihar Police will be questioning the cast of Sushant Singh Rajput’s last film ‘Dil Bechara’. It is being said Mukesh Chhabra was interrogated yesterday by the Bihar police.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2XhqG3F

Movie

बॉलिवुड ऐक्टर के निधन के बाद सबसे पहले अगर किसी व्यक्ति पर सबका ध्यान गया था तो वह उनके कथित दोस्त और प्रड्यूसर थे। कुछ वीडियो और तस्वीरों में संदीप सिंह सुशांत की बहन को सांत्वना देते भी नजर आ रहे थे। हालांकि अब एक न्यूज चैनल को दिए हालिया इंटरव्यू में सुशांत सिंह राजपूत की फैमिली के फ्रेंड ने यह कहा है कि दिवंगत अभिनेता की फैमिली से संदीप सिंह को कोई नहीं जानता है। सुशांत की फैमिली फ्रेंड ने यह भी बताया है कि संदीप ने ही सुशांत सिंह राजपूत के पार्थिव शरीर को कूपर हॉस्पिटल ले जाने पर जोर दिया था और संदीप का पीआर ही सुशांत की बहन के साथ उनकी तस्वीरें खींच रहा था। उन्होंने यह भी दावा किया है कि सुशांत के नजदीकी मित्र भी नहीं जानते हैं कि यह संदीप सिंह कौन है? हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि संभव है कि कुछ साल पहले तक संदीप सुशांत के क्लोज रहे हों। उन्होंने यह भी बताया कि सुशांत के घर पहुंचने के बाद संदीप ही सबको आदेश दे रहे थे। सुशांत की फैमिली फ्रेंड ने यह भी कहा कि संदीप सिंह कई बार अपने बयान बदल चुके हैं। वैसे बता दें कि संदीप सिंह अपनी तस्वीरें सुशांत सिंह राजपूत के साथ शेयर कर चुके हैं। उनका दावा है कि वह सुशांत की पूर्व प्रेमिका अंकिता लोखंडे और सुशांत के साथ एक ही अपार्टमेंट में रहते थे। सुशांत के निधन के बाद संदीप सिंह उनके घर पटना भी गए थे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Xi1Y3k
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

Recently, Shah Rukh Khan and Gauri Khan's daughter Suhana shared a few pictures of herself on Instagram and took the internet by storm with her good looks.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3hZcg0i

Movie

सुशांत सिंह राजपूत की मौत की वजह अब तक रहस्य बनी हुई है। इस रहस्य को सुलझाने में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। सुशांत के पिता रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना में रिपोर्ट दर्ज करवा चुके हैं। खबरें थीं कि सुशांत के रूममेट ने पुलिस को मेल किया है कि सुशांत का परिवार उनसे रिया के खिलाफ बयान देने के लिए दवाब बना रहा है। अब सुशांत के पिता के वकील ने सिद्धार्थ पिठानी के खिलाफ काफी चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस को भेजा मेल रिया तक कैसे पहुंचा रिपोर्ट्स के मुताबिक रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की है कि सुशांत का परिवार उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी पर दवाब बना रहा है कि वह रिया के खिलाफ बयान दें। सिद्धार्थ ने इस बारे में मुंबई पुलि को मेल किया है। ETimes के साथ खास बातचीत में सुशांत के परिवार के वकील ने इस बात पर हैरानी जताई। लॉयर ने कहा, यह बहुत ही चौंकाने वाली बात है क्योंकि अगर यह मेल सिर्फ मुंबई पुलिस को लिखा गया था तो रिया तक कैसे पहुंचा? जब यह मेल पब्लिक में आया तब तक रिया का नाम FIR में आरोपी के रूप पहले ही आ चुका था। तो मुंबई पुलिस ने उनको ये मेल भेजा होगा, इसका तो सवाल ही नहीं उठता। अगर पिठानी ने रिया को ये भेजा है तो उनकी विश्वसनीयता पर डाउट है। इस केस में यह सिर्फ कोर्ट में फाइल करने के लिए था। पिठानी की भूमिका संदेह के घेरे में हालांकि आपने इस पर सवाल नहीं किया लेकिन मैं आपको बता दूं। ये लड़का सुशांत के साथ रह रहा था। इसी ने उनकी डेडबॉडी का पता लगाया। जब दरवाजा लॉक था तो उसने दरवाजा नहीं खोला, जब तक सुशांत की बहन नहीं आ गईं। इसने डेढ़ घंटे इंतजार किया। अब तक परिवार की मदद कर रहे थे सिद्धार्थ सबसे अहम बात, 25 जुलाई तक ये लड़का सुशांत के परिवार से बात कर रहा था और उनको बताकर मदद करने की कोशिश कर रहा था कि सुशांत के साथ जो हुआ उसमें रिया कैसे गुनहगार हैं। अचानक से पलट गया। मुझे नहीं पता कि क्या हुआ लेकिन उम्मीद है कि पुलिस जल्द पता लगा लेगी कि पिठानी का इस केस में क्या रोल है। या कोई ऐसी बात है जो वह छिपा रहा है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3hYNdtU
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

14 जून को अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। उसके बाद से उनकी मौत को लेकर कई कहानियां सामने आ चुकी हैं। पुलिस रिपोर्ट्स के मुताबिक, फांसी लगाने की वजह से दम घुटने से उनकी मौत हुई। उन्होंने सूइसाइड क्यों किया, यह वजह अब तक सामने नहीं आ सकी है। मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी। हालांकि बिहार पुलिस के हाथ में जांच जाने के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। अब सुशांत की यूएस-बेस्ड सिस्टर श्वेता सिंह कीर्ति ने एक पोस्ट किया है जिसमें सुशांत के जून के महीने के प्लान थे। सुशांत के फ्यूचर प्लान से बढ़ रहा आत्महत्या पर संदेह सुशांत की बहन श्वेता अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐक्टिव हैं। वह लगातार इस पर सुशांत से जुड़ी यादें पोस्ट कर रही हैं। उन्होंने अब सुशांत के वाइट बोर्ड की तस्वीर पोस्ट की है। इस बोर्ड में सुशांत ने अपने जून के प्लान लिखे थे। इसमें देखा जा सकता है कि सुशांत अपना वर्कआउट रिजीम फिर से शुरू करने का प्लान बना रहे थे। श्वेता ने कैप्शन दिया है, भाई का वाइट बोर्ड जिस पर वह अपना वर्कआउट और ट्रांसेंडेंटल मेडिटेशन 29 जून से रोजाना करने का प्लान बना रहे थे। वह आगे की योजना बना रहे थे। अंकिता ने भी कहा, सूइसाइड करने वाले इंसान नहीं हैं सुशांत इससे पहले श्वेता इंस्टाग्राम पर सुशांत के लिए न्याय की मांग कर चुकी हैं। वहीं सुशांत की एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने कई टीवी चैनल्स पर आकर बयान दिया कि सुशांत डिप्रेशन में नहीं हो सकते। उन्होंने यह भी कहा कि यकीन करना मुश्किल है कि सुशांत जैसा इंसान अपनी जान दे सकता है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/30fDDgl
https://ift.tt/2FLzuri

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/33cDb4s

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3fj9Ck6

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2XhcYOf

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2XezbMW

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3fh6XaF

Every Knowladge

Sushant Singh Rajput's US-based sister Shweta Singh Kirti has taken to her Twitter handle and tagged PM Narendra Modi and requested him to look into the entire case.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3gkdRgH

Movie

के आत्महत्या के मामले में रोजाना नए-नए मोड़ आ रहे है। सुशांत की मौत की जांच मुंबई पुलिस कर ही रही थी कि उसी बीच उनके पिता केके सिंह की रिपोर्ट पर बिहार पुलिस ने भी मामले में जांच शुरू कर दी है। अब इस मामले की जांच में सुशांत की बहन ने से न्याय की गुहार लगाई है। श्वेता ने 1 अगस्त की सुबह इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, 'मैं सुशांत सिंह राजपूत की बहन हूं और मैं इस केस पर जल्द से जल्द ध्यान देने की गुजारिश करती हूं। हम भारत की न्याय व्यवस्था में विश्वास रखते हैं और किसी भी कीमत पर न्याय की उम्मीद रखते हैं।' इस पोस्ट में श्वेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री कार्यालय के इंस्टाग्राम हैंडल को भी टैग किया है। इस टैक्स्ट पोस्ट में लिखा है, 'माननीय सर, कहीं न कहीं मेरा दिल कहता है कि आप सच के साथ खड़े हैं। हम एक साधारण परिवार से हैं। मेरे भाई का न तो बॉलिवुड में कोई गॉडफादर था न हमारा अब कोई है। मेरी आपसे प्रार्थना है कि तुरंत इस मामले पर ध्यान दें और सुनिश्चित करें कि इसमें किसी भी सबूत के साथ खिलवाड़ न हो। आपसे न्याय की उम्मीद है जिसकी जीत होगी।' बता दें कि सुशांत की आत्महत्या के बाद मुंबई पुलिस जांच कर रही है। इसके बाद सुशांत के पिता केके सिंह की रिपोर्ट के बाद बिहार पुलिस भी इसकी जांच कर रही है। केके सिंह ने अपनी रिपोर्ट में सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और धोखाधड़ी का नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2EG70jJ
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge



from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2D7yXAr

Every Knowladge

Sara Ali Khan is spending quality time with mom Amrita Singh and brother Ibrahim Ali Khan at home due to lockdown. The actress has been sharing pictures and videos to keep fans updated about her life.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/30iO2aY

Every Knowladge

Ranveer Singh is currently spending good time with wife Deepika Padukone at their home due to lockdown. The 'Simmba' actor has been sharing pictures and videos of what he is doing during the quarantine period.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2DaD3I7

Every Knowladge

A new post by Shweta Singh Kirti, sister of Sushant Singh Rajput, once again puts a question mark on whether the actor actually committed suicide as his post-mortem has suggested, or was any other foul means involved.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2PfiCw4

Every Knowladge

After Sushant Singh Rajput's unnatural death, producer Sandip Ssingh was the one of the first to arrive at the scene. He was seen consoling SSR's sister in the video footages and the pictures.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/39K6sER

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2DaxnxN

Thursday, July 30, 2020

Every Knowladge

Ankita opened up about the late actor’s dreams, aspirations and personality. She revealed that Sushant maintained a diary where he wrote about his five-year plan and even went on to achieve everything he wanted later.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2PeDAeg

Every Knowladge

KK Singh revealed that Sushant wanted to quit the film line and settle down in Coorg as a farmer. He also added that his close friend Mahesh Shetty was also ready to go with him.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2XcKIw6

Movie

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के करीब डेढ़ महीने बाद उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने चुप्पी तोड़ी है। अंकिता का कहना है कि सुशांत एक खुश रहने वाला इंसान और हीरो था। वह किसी बात को लेकर अपसेट हो सकता है लेकिन डिप्रेशन में नहीं।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद खबरें आई थीं कि सुशांत सिंह राजपूत डिप्रेशन में थे। यह भी कहा जा रहा था कि वह बाईपोलर थे। उनकी गर्लफ्रेंड रह चुकीं अंकिता लोखंडे ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में खुलकर बोला है। अंकिता ने कहा कि सुशांत की मौत के 15 मिनट के अंदर ही खबरें आने लगीं कि उन्होंने सूइसाइड किया। वह डिप्रेशन में थे। वह बताती हैं, मुझे इस चीज को एक्सेप्ट करने में बहुत वक्त लग गया। वह ऐसा लड़का था ही नहीं जो सूइसाइड कर ले।

अंकिता ने बताती हैं, मैंने सुशांत जैसा लड़का नहीं देखा। वो डायरी लिखता था कि उसके 5 साल के क्या प्लान हैं। ठीक 5 साल बाद उसने वो सब प्लान पूरे कर लिए। वो हैपी-गो-लकी पर्सन था। वह ऐसा इंसान नहीं था जो परेशानी आने पर सूइसाइड कर ले।

अंकिता लोखंडे ने कहा, मुझे नहीं पता क्या सिचुएशन थी लेकिन मैंने और सुशांत ने इससे कहीं ज्यादा बुरा वक्त देखा है और इससे बाहर आए हैं। वह अपसेट हो सकता है लेकिन डिप्रेस नहीं। उन्होंने कहा कि ऐंग्जाइटी सबको होती है लेकिन मैं डंके की चोट पर बोल सकती हूं कि सुशांत डिप्रेशन में नहीं था।

अंकिता ने कहा कि वह चाहती हैं कि लोग उन्हें हीरो के रूप में याद रखें न कि एक डिप्रेस्ड इंसान के रूप में। लोग अपनी-अपनी कहानी बना रहे हैं कि वो ऐसा था या वैसा था। किसी को पता भी है कि सुशांत क्या था? वो एक बच्चा था जो खाना देखकर खुश हो जाता था। जो रसगुल्ला देखकर खुश हो जाता था।

अंकिता ने कहा कि लोग बोल रहे हैं कि वह बाइपोलर, किसी को पता भी है, ये सब कितनी बड़ी बातें हैं। उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि लोग सुशांत को इंस्पिरेशन के रूप में देखें। एक छोटे शहर का लड़का जिसने इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई। पुलिस ने अंकिता लोखंडे के बयान ऑफिशली भी रेकॉर्ड कर लिए हैं।



from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3hVkYMG
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

बॉलिवुड ऐक्टर की आत्महत्या के मामले में तब नया मोड़ आ गया जब सुशांत के पिता ने ऐक्ट्रेस समेत 4 लोगों के खिलाफ पटना में एफआईआर दर्ज करा दी। इसके बाद रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि सुशांत के पिता ने अपने 'प्रभाव' का इस्तेमाल करते हुए पटना में उनके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है। सुप्रीम कोर्ट में रिया की याचिकाबुधवार को सुप्रीम कोर्ट में रिया की ओर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दी गई है जिसमें कहा गया है कि सुशांत के पिता ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए गैरकानूनी तरीके से उन्हें केस में घसीटा है और एफआईआर को पटना से मुंबई ट्रांसफर किए जाने की गुहार लगाई है। याचिका में कहा गया है, 'याचिकाकर्ता एक ऐक्ट्रेस हैं जो साल 2012 से ऐक्टिंग कर रही हैं। इस केस में अजीब फैक्ट्स और परिस्थितियों के आधार पर मृतक के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने इ मामले में याचिकाकर्ता को झूठा फंसाया है।' मानी लिव-इन में रहने की बात रिया ने अपनी याचिका में यह बात स्वीकार की है कि वह सुशांत सिंह राजपूत के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थीं और सुशांत की मृत्यु से गहरे दुख में थीं। इससे भी ज्यादा उन्हें रेप और जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं। इन धमकियों के लिए रिया ने सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई है। रिया ने बताया है कि वह एक साल से ज्यादा समय से सुशांत के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थीं और 8 जून 2020 को अस्थाई तौर पर मुंबई स्थित अपने घर में शिफ्ट हो गई थीं। यह भी पढ़ें: रिया ने कहा- डिप्रेशन से जूझ रहे थे सुशांतअपनी याचिका में रिया चक्रवर्ती ने कहा, 'पिछले कुछ समय से मृतक डिप्रेशन से जूझ रहे थे और इसकी दवाएं ले रहे थे। 14 जून 2020 को उन्होंने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बांद्रा पुलिस भी इस मामले की जांच में उन कारणों का पता लगा रही जिनके कारण सुशांत ने इतना बड़ा कदम उठा लिया।' रिया ने कहा है कि पुलिस ने पूछताछ के लिए उन्हें बुलाया था और उन्होंने सीआरपीसी के सेक्शन 175 के अंतर्गत अपने बयान दर्ज कराए हैं। मुंबई पुलिस अभी भी मामले की जांच कर रही है और कुछ फरेंसिक रिपोर्ट्स का अभी तक इंतजार है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/31a8oTo
https://ift.tt/2FLzuri

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2BIK5mC

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2BOrMww

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2P7hM4f

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/33orxnl

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2CW5oC1

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2EwtinP

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/39Fb3rK

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2P90Ryj

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2DmKJGM

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/311l12R

Every Knowladge



from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3f9k7Xa

Every Knowladge

Whether it’s a photo-shoot, workout session, airport look or no-makeup selfie, the gorgeous gal aces the fashion game in every frame on her Instagram handle. Yellow might be the new black for Kiara Advani as she nails it in yellow coloured outfits. As the bold beauty is celebrating her 28th birthday on July 31, check out some of her jaw-dropping snaps in yellow.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2EBbx70

Every Knowladge

Priyanka Chopra is currently living in the US with husband Nick Jonas. The actress has been updating fans about how she is spending lockdown days through social media posts. And now, she took to Instagram to share a picture of herself enjoying the sunny day.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3jWrKDX

Every Knowladge

Read On...

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/39JsZSf

Every Knowladge



from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2P7GcuA

Every Knowladge

Abhishek Bachchan is currently recovering from COVID-19 at Nanavati hospital in Mumbai. The actor has been sharing updates about his health on social media.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2DqagyP

Every Knowladge

Bollywood actor Sonu Sood turned a year older on July 30 and fans of the actor left no stones unturned to make his day special. The 'Simmba' actor who is quite active on social media took to Instagram to share a throwback picture from his modelling days. In the photo, he can be seen flaunting his lean yet chiselled physique wearing a denim shirt teamed with matching pants.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/39HOOBt

Every Knowladge

​After giving small surprises throughout the week, actor Sonam Kapoor on Thursday has posted a lovely birthday wish for husband Anand Ahuja, who turned 35 today.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/30fo88a

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/312pgLJ

Wednesday, July 29, 2020

Every Knowladge

Amitabh Bachchan and Abhishek Bachchan are quite active on social media and often share health updates for their fans. Recently, Abhishek gave it back to a troll who made fun of his current situation.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3fcMfc3

Every Knowladge

Late actor Irrfan Khan's son Babil recently took to his Instagram handle to share stories about religious discrimination that he has been facing lately.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2DiG4WB

Every Knowladge

Sushant Singh Rajput’s sister Shweta Singh Kirti has called for fans to stand “united” in this fight for justice for the late Bollywood actor.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2P4iors

Movie

सुशांत सिंह राजपूत मामले में एफआईआर के बाद मुख्‍य आरोपी बन गईं रिया चक्रवर्ती 'लापता' हो गई हैं। बुधवार को ब‍िहार पुलिस की टीम ऐक्‍ट्रेस से पूछताछ के लिए उनके मुंबई आवास फर पहुंची थी, लेकिन रिया वहां नहीं थीं। इसके बाद पुलिस की टीम को खाली हाथ ही लौटना पड़ा। रिया चक्रवर्ती पर ग‍िरफ्तारी की तलवार लटक रही है। सुशांत के पिताजी ने पटना में ऐक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ सनसनीखेज आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाया। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि रिया ने सुशांत को प्यार के धोखे में रखकर अपने फाइनैंशल फायदों के लिए उनका इस्तेमाल किया और उन्हें खुदकुशी करने के लिए उकसाया।

इस मामले के तुरंत बाद पटना से चार पुलिस की टीम जांच-पड़ताल के लिए मुंबई पहुंच गई, जहां मुंबई पुलिस केस की जांच में पहले दिन से ही जुटी है।

लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब बिहार पुलिस रिया के मुंबई वाले घर पर पहुंची तो उन्हें वहां ऐक्ट्रेस नहीं मिलीं। बताया जा रहा है कि रिया बिहार पुलिस के सामने इसलिए नहीं आईं क्योंकि वह इससे पहले वह अग्रिम जमानत के लिए अपनी याचिका दायर करना चाहती थीं।

बता दें कि इस मामले में रिया ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। उन्‍होंने मांग की है कि बिहार में दर्ज एफआईआर की जांच को मुंबई ट्रांसफर किया जाए जहां पहले से ही इस मामले में जांच चल रही है। उनका कहना है कि एक मामले की जांच दो जगहों की पुलिस नहीं कर सकती है।

बता दें कि रिया ने खुद को बचाने के लिए देश के सबसे बड़े लॉयर सतीशमाने शिंदे को हायर किया है। सतीश बॉलिवुड ऐक्टर सलमान खान और संजय दत्त का केस हैंडल कर चुके हैं। वह सलमान खान के 1998 के ब्लैकबक और संजय दत्त के 1993 के मुंबई ब्लास्ट केस के वकील रहे हैं।

सुशांत के पिता ने 7 पेज की FIR में सुशांत के खाते से 15 करोड़ रुपये ट्रांसफर होने की बात भी लिखी है। उन्होंने लिखा है कि रिया और उनके परिवार ने जानबूझकर सुशांत को मानसिक रूप से बीमार दिखाने की कोशिश की थी।

1. साल 2019 से पहले मेरे बेटे को कोई परेशानी नहीं थी। रिया से संपर्क में आने के बाद ऐसा क्‍या हो गया?

2. अगर उसका मानसिक इलाज चल रहा था तो उसके लिए हम लोगों से अनुमति क्‍यों नहीं ली गई?

3. जिन-जिन डॉक्‍टरों ने रिया के कहने पर सुशांत का इलाज किया, वे भी रिया के साथ साजिश में शामिल थे। इस बात की जांच हो कि उन्‍होंने मेरे बेटे को कौन-कौन सी दवाइयां दीं?

4. मेरे बेटे के अकाउंट में 17 करोड़ रुपये थे। पिछले एक साल में 15 करोड़ रुपये उसमें से निकले। पैसे ऐसे खातों में ट्रांसफर हुए जिनसे मेरे बेटे का कोई लेना-देना नहीं था। सभी खातों की जांच की जाए।

5. इसकी भी जांच हो कि रिया से संपर्क में आने के बाद कैसे सुशांत की फिल्‍में एकदम से कम हो गईं?



from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3gaXJy0
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

Recently, Virat Kohli channelised his inner chef as he made chocolate eclairs for his ladylove Anushka Sharma. Anushka shared a picture on her Instagram story.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3fdSzQg