बॉलिवुड ऐक्टर के निधन के बाद सबसे पहले अगर किसी व्यक्ति पर सबका ध्यान गया था तो वह उनके कथित दोस्त और प्रड्यूसर थे। कुछ वीडियो और तस्वीरों में संदीप सिंह सुशांत की बहन को सांत्वना देते भी नजर आ रहे थे। हालांकि अब एक न्यूज चैनल को दिए हालिया इंटरव्यू में सुशांत सिंह राजपूत की फैमिली के फ्रेंड ने यह कहा है कि दिवंगत अभिनेता की फैमिली से संदीप सिंह को कोई नहीं जानता है। सुशांत की फैमिली फ्रेंड ने यह भी बताया है कि संदीप ने ही सुशांत सिंह राजपूत के पार्थिव शरीर को कूपर हॉस्पिटल ले जाने पर जोर दिया था और संदीप का पीआर ही सुशांत की बहन के साथ उनकी तस्वीरें खींच रहा था। उन्होंने यह भी दावा किया है कि सुशांत के नजदीकी मित्र भी नहीं जानते हैं कि यह संदीप सिंह कौन है? हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि संभव है कि कुछ साल पहले तक संदीप सुशांत के क्लोज रहे हों। उन्होंने यह भी बताया कि सुशांत के घर पहुंचने के बाद संदीप ही सबको आदेश दे रहे थे। सुशांत की फैमिली फ्रेंड ने यह भी कहा कि संदीप सिंह कई बार अपने बयान बदल चुके हैं। वैसे बता दें कि संदीप सिंह अपनी तस्वीरें सुशांत सिंह राजपूत के साथ शेयर कर चुके हैं। उनका दावा है कि वह सुशांत की पूर्व प्रेमिका अंकिता लोखंडे और सुशांत के साथ एक ही अपार्टमेंट में रहते थे। सुशांत के निधन के बाद संदीप सिंह उनके घर पटना भी गए थे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Xi1Y3k
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment