इस मामले के तुरंत बाद पटना से चार पुलिस की टीम जांच-पड़ताल के लिए मुंबई पहुंच गई, जहां मुंबई पुलिस केस की जांच में पहले दिन से ही जुटी है।
लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब बिहार पुलिस रिया के मुंबई वाले घर पर पहुंची तो उन्हें वहां ऐक्ट्रेस नहीं मिलीं। बताया जा रहा है कि रिया बिहार पुलिस के सामने इसलिए नहीं आईं क्योंकि वह इससे पहले वह अग्रिम जमानत के लिए अपनी याचिका दायर करना चाहती थीं।
बता दें कि इस मामले में रिया ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। उन्होंने मांग की है कि बिहार में दर्ज एफआईआर की जांच को मुंबई ट्रांसफर किया जाए जहां पहले से ही इस मामले में जांच चल रही है। उनका कहना है कि एक मामले की जांच दो जगहों की पुलिस नहीं कर सकती है।
बता दें कि रिया ने खुद को बचाने के लिए देश के सबसे बड़े लॉयर सतीशमाने शिंदे को हायर किया है। सतीश बॉलिवुड ऐक्टर सलमान खान और संजय दत्त का केस हैंडल कर चुके हैं। वह सलमान खान के 1998 के ब्लैकबक और संजय दत्त के 1993 के मुंबई ब्लास्ट केस के वकील रहे हैं।
सुशांत के पिता ने 7 पेज की FIR में सुशांत के खाते से 15 करोड़ रुपये ट्रांसफर होने की बात भी लिखी है। उन्होंने लिखा है कि रिया और उनके परिवार ने जानबूझकर सुशांत को मानसिक रूप से बीमार दिखाने की कोशिश की थी।
1. साल 2019 से पहले मेरे बेटे को कोई परेशानी नहीं थी। रिया से संपर्क में आने के बाद ऐसा क्या हो गया?
2. अगर उसका मानसिक इलाज चल रहा था तो उसके लिए हम लोगों से अनुमति क्यों नहीं ली गई?
3. जिन-जिन डॉक्टरों ने रिया के कहने पर सुशांत का इलाज किया, वे भी रिया के साथ साजिश में शामिल थे। इस बात की जांच हो कि उन्होंने मेरे बेटे को कौन-कौन सी दवाइयां दीं?
4. मेरे बेटे के अकाउंट में 17 करोड़ रुपये थे। पिछले एक साल में 15 करोड़ रुपये उसमें से निकले। पैसे ऐसे खातों में ट्रांसफर हुए जिनसे मेरे बेटे का कोई लेना-देना नहीं था। सभी खातों की जांच की जाए।
5. इसकी भी जांच हो कि रिया से संपर्क में आने के बाद कैसे सुशांत की फिल्में एकदम से कम हो गईं?
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3gaXJy0
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment