कुछ ही दिनों पहले यानी 9 सितंबर को शादी करने वाले और पिछले हफ्ते काफी चर्चा में थे। दरअसल शादी के बाद यह कपल गोवा गया था जहां इनकी आपस की बहस मारपीट तक पहुंच गई। इसके बाद पूनम ने सैम के खिलाफ पुलिस में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी और पुलिस ने सैम को हिरासत में ले लिया था। अब यह कपल एक बार फिर चर्चा में है क्योंकि कुछ ही समय पहले सैम बॉम्बे ने पूनम के साथ अपनी एक और तस्वीर शेयर की है जिसके बाद कहा जा रहा है कि एक बार फिर दोनों के बीच सब ठीक हो गया है। पूनम और सैम ने किया कन्फर्म हमारे सहयोगी ईटाइम्स ने इस बारे में पूनम से संपर्क किया तो उन्होंने और सैम दोनों ने यह कन्फर्म किया है कि उनके बीच अब सब ठीक है और यह कपल एक नई शुरुआत करने जा रहा है। पूनम ने कहा, 'हम अपने बीच के विवादों को खत्म करने की कोशिश करते हैं।' इसी बीच सैम बोल पड़े, 'सब कुछ ठीक हो गया है। अब हमारे बीच को सब ठीक हो गया है।' इससे सहमति जताते हुए पूनम ने कहा, 'हम एक बार फिर साथ में हैं।' पूनम ने आगे कहा, 'आपको पता है? हम दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं। हम एक-दूसरे के प्यार में पागल हैं। और शादियों में क्या इस तरह के लड़ाई-झगड़े नहीं होते?' क्या पूनम और सैम के बीच परिवारों ने समझौता कराया? इसके जवाब में पूनम ने कहा, 'बिल्कुल, परिवार बेहद जरूरी हैं। लेकिन यह सब हमने अपने स्तर पर सुलझाया है।' सैम ने कहा है कि वह और पूनम जल्द ही मुंबई वापस लौटेंगे और पूनम ने कहा कि वह बेहद खुश हैं। बिग बॉस 14 के लिए किया था नाटक? पूनम पांडेय और सैम बॉम्बे के बीच हुई इस लड़ाई को लोग झूठा मान रहे हैं और कह रहे हैं कि केवल खबरों में रहने के लिए पूनम ने ऐसा किया था ताकि वह टीवी रिऐलिटी शो बिग बॉस 14 का हिस्सा बने सकें। इसके जवाब में पूनम ने कहा, 'बिल्कुल नहीं। मैं बिग बॉस 14 में नहीं जा रही हूं। मैं बिग बॉस शो के लिए अभी बहुत छोटी हूं।' पहले पूनम पांडेय ने कही थी तलाक लेने की बात ETimes से बातचीत में पूनम ने बताया कि वह सैम के साथ अपनी शादी तोड़ देंगी। उन्होंने बताया कि कैसे एक बहस के बाद बात इतनी बिगड़ गई। पूनम बताती हैं, 'सैम और मेरी बहस हुई थी, जो कि बढ़ गई और उन्होंने मुझे मारना शुरू कर दिया। उन्होंने मेरा गला दबा दिया और मुझे लगा कि मैं मर जाऊंगी। उन्होंने मेरे चेहरे पर मारा, मेरे बाल खींचे और मेरा सिर बेड के किनारे पर दे मारा। उन्होंने मुझे घुटने के बल बैठाया और प्रताड़ित किया।' पूनम ने बताया कि वह किसी तरह खुद को आजाद कर पाईं और तुरंत कमरे से भागी। होटल के लोगों ने पुलिस को बुलाया वे उन्हें ले गए। मैंने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी। पूनम ने ये भी बताया कि वह सैम के साथ शुरू से ही अब्यूजिव रिलेशनशिप में हैं। अब उन्होंने फैसला लिया है कि वापस नहीं जाएंगी और शादी तोड़ लेंगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2S2uoeC
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment