Saturday, August 31, 2019

Movie

बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस जरीन खान ने शनिवार को अपने इंस्‍टाग्राम हैंडल पर बॉडी शेमर्स की क्‍लास लगाई। बता दें, सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्‍हें ऐसी तस्‍वीर के लिए ट्रोल किया था जिसमें उनके पेट पर स्‍ट्रेच मार्क्‍स दिख रहे थे। इस पर अनुष्‍का शर्मा ने जरीन का सपॉर्ट किया है। उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'जरीन, आप जैसी हैं, खूबसूरत हैं और बहादुर हैं।' बता दें, अनुष्‍का का यह रिऐक्‍शन तब आया है जब जरीन ने कहा था कि वह अपनी खामियों को ढकने के बजाय उन्‍हें गर्व के साथ गले लगाने में विश्वास करती हैं। जरीन ने कहा था, 'लोग जो यह जानने को बेहद उत्‍सुक हैं कि मेरे पेट के साथ क्‍या हुआ है, उन्‍हें बता दूं कि यह एक शख्‍स का पेट है जिसने 15 किलो वजन कम किया है। जब इसे फोटोशॉप न किया गया हो या इसकी सर्जरी न हुई हो तो यह ऐसा ही दिखता है।' इस तस्‍वीर के लिए ट्रोल हुईं जरीन: प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो जरीन अब फिल्‍म 'हम भी अकेले तुम भी अकेले' में नजर आएंगी। बात करें अनुष्‍का की तो वह आखिरी बार शाहरुख खान और कटरीना कैफ के साथ 'जीरो' में दिखी थीं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2NI8Bb1
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

जोनस ब्रदर्स इन दिनों यूएस में अपने टूर में बिजी हैं और इस बार ने भी सुनिश्चित कर लिया था कि वह अपने पति के साथ रहेंगी। प्रियंका ने बॉलिवुड ऐक्‍टर को भी न्‍यू यॉर्क में मैडिसन स्‍क्‍वॉयर गार्डन के कॉन्‍सर्ट के लिए इन्‍वाइट किया। खेर अपने वर्क कमिटमेंट्स के कारण इन दिनों शहर में हैं। अनुपम ने म्‍यूजिकल कॉन्‍सर्ट में काफी अच्‍छा समय गुजारा। उन्‍होंने कॉन्‍सर्ट में इंजॉय करते हुए अपनी तस्‍वीर शेयर की थी। इंटरनेट पर वहां के तमाम फोटोज वायरल हो रहे हैं और अब अनुपम के साथ प्रियंका-निक की एक बैकस्‍टेज पिक्‍चर भी सामने आई है। जहां निक जैकेट में काफी कूल नजर आ रहे हैं, वहीं प्रियंका अपनी खूबसूरत ड्रेस से लोगों का दिल जीत रही हैं। बात करें अनुपम की तो वह हमेशा की कैजुअल्‍स में दिखे। तस्‍वीर देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्‍होंने यहां काफी अच्‍छा समय बिताया। ऐक्‍टर ने एक विडियो शेयर किया है जिसमें जोनस ब्रदर्स (निक, जो और केविन) स्‍टेज पर परफॉर्म करते दिख रहे हैं जबकि अनुपम उन्‍हें स्‍टैंड्स से देख रहे हैं। वहीं, प्रियंका उनके बगल में दिख रही हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2PzvBf7
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

पिछले काफी सालों से इस बाद का इंतजार है कि सुपरहिट मल्टी-स्टारर फिल्म 'नो एंट्री' का सीक्वल कब आएगा। यह फिल्म साल 2005 में रिलीज हुई थी और उस साल सबसे ज्यादा बिजनस करने वाली बॉलिवुड फिल्म थी। पिछले कुछ समय से इसके सीक्वल का नाम 'नो एंट्री में एंट्री' बताया जा रहा था। हाल में 26 अगस्त को इस फिल्म की रिलीज को पूरे 14 साल हो गए। 14 साल पूरे होने पर प्रड्यूसर ने ट्वीट कर सीक्वल के बारे में हिंट दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'आज साल 2005 की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म नो एंट्री को 14 साल पूरे हो गए हैं। जल्द ही हम और ज्यादा मजेदार को इंजॉय करेंगे।' हाल में मुंबई मिरर को दिए गए एक इंटरव्यू में डायरेक्ट अनीस बज्मी ने बताया कि उन्होंने 2 साल पहले ही इस फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी लिख ली है और वह बस और बोनी कपूर की हां का इंतजार कर रहे हैं। अनीस ने यह भी कहा कि यह फिल्म बेहद खूबसूरत बनने जा रही है। हाल में सलमान खान की फिल्म 'इंशाअल्लाह' के बंद होने के बाद ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा था कि अब ईद 2020 पर उनकी फिल्म 'किक 2' रिलीज होगी। हालांकि साजिद नाडियाडवाला ने इस बात से इनकार किया है। तो यह भी हो सकता है कि अगले साल ईद पर 'नो एंट्री 2' ही रिलीज हो जाए। अगर ऐसा होता है तो सलमान के फैन्स के लिए यह बेहतरीन सरप्राइज होगा।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2HCpy2J
https://ift.tt/2FLzuri

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2UnwkPd

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/34csM6S

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2NI5yja

Movie

सैफ अली खान, करीना कपूर और उनके को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्‍पॉट किया गया। इसके बाद पपराजी उनके घर के बाहर इकट्ठा हो गए। घर के बाहर फटॉग्रफर्स की बाढ़ देखकर सैफ ने आपा खो दिया और उनसे वापस जाने को कहा। हाल ही में एक इंटरव्‍यू के दौरान उनसे इस घटना के बारे में पूछा गया। इसके जवाब में ऐक्‍टर ने कहा, 'उन्‍होंने ऐसा करने में क्‍लास और डिगनिटी दिखाई है। तैमूर को सामान्य होने का थोड़ा मौका देने के लिए उनके प्रति मेरे मन में गहरा सम्मान है।' सैफ ने आगे कहा, 'तैमूर अब तक लंदन में था और लंबे समय तक उसने कैमरा नहीं देखा था। मैं आपसे वादा करता हूं कि उसने इसे बिल्कुल याद नहीं किया।' बता दें, तैमूर सोशल मीडिया पर सबसे पॉप्‍युलर स्‍टार किड्स में से एक हैं। इंटरनेट पर उनकी इतनी फैन फॉलोइंग है जो कि कई मशहूर बॉलिवुड सिलेब्रिटीज को भी टक्‍कर देती है। प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो सैफ ने अपनी आने वाली फिल्‍म 'जवानी जानेमन' का लंदन शेड्यूल पूरा किया है। इसके अलावा वह 'लाल कप्‍तान' और 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' में नजर आएंगे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2HCUYX3
https://ift.tt/2FLzuri

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/30PiK9F

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2PwfQ8s

Movie

पिछले कुछ दिनों से ऐसी चर्चा है कि और के बीच कुछ चल रहा है। कई मौकों पर इन दोनों को साथ देखा गया है जिससे ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों के बीच रोमांस चल रहा है या दोनों रिलेशनशिप में आ चुके हैं। अब एक बार फिर दोनों साथ दिखाई दिए हैं। वैसे बता दें कि 'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' से डेब्यू करने वाली ऐक्ट्रेस तारा के बारे में पहले कहा जा रहा था कि वह को डेट कर रही हैं। लेकिन अब लगता है कि तारा को एक नया दोस्त मिल गया है। बताया जा रहा है कि आदर और तारा को एक-दूसरे का साथ भी खूब लुभा रहा है। हाल में इस कथित जोड़े को एक कपड़ों के स्टोर के बाहर देखा गया है। हालांकि आदर और तारा दोनों ही एक-दूसरे कुछ दूरी बनाकर चल रहे थे लेकिन उनके चेहरे के एक्सप्रेशंस से उनकी झिझक साफतौर पर देखी जा सकती थी। दोनों ही इस मौके पर वाइट आउटफिट में नजर आ रहे थे। इस बीच बता दें कि रणबीर कपूर के कजिन आदर जैन ने साल 2017 में म्यूजिकल ड्रामा फिल्म 'कैदी बैंड' से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। दूसरी तरफ तारा सुतारिया इस समय सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 'मरजावां' और अहान शेट्टी के साथ साउथ की सुपरहिट फिल्म 'RX 100' के रीमेक में काम कर रहे हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2MKN2XX
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ खानपान के लिए मशहूर है। कबाब से लेकर चाय के स्‍टॉल्‍स तक, यहां मिलने वाली हर चीज जुबां के लिए ट्रीट से कम नहीं होती है। शायद यही वजह है कि कार्तिक आर्यन और अनन्‍या पांडे, जो कि इन दिनों लखनऊ में फिल्‍म '' की शूटिंग कर रहे हैं, एक लोकल टी स्‍टॉल पर पहुंचे। जहां कार्तिक चाय और कचौड़ी के लिए काफी उत्‍साहित नजर आए, वहीं अनन्‍या को चाय से एलर्जी होने की बात सामने आई। कार्तिक को यह पता चला तो उन्‍होंने कहा, 'अरे जब एलर्जी थी तो यहां आई क्‍यों है?' इस वायरल विडियो को देख ऐसा लग रहा है कि अनन्‍या को कार्तिक डांट रहे हैं, वहीं ऐक्‍टर की बात पर अनन्‍या पाउट बनाते हुए और प्‍यारी नजर आ रही हैं। अनन्‍या से कार्तिक आगे वहां से जाने को कहते हैं जिस पर वह कहती हैं, 'सो मीन (मतलबी)।' वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक पति पत्‍नी और वो के अलावा 'आज कल' में नजर आएंगे। फिल्‍म में उनके साथ सारा अली खान दिखेंगी। यह फिल्‍म अगले साल फरवरी में रिलीज होगी। इसके अलावा वह 'भूल भुलैया 2' में भी नजर आएंगे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/34bQQXH
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

पिछले 2 दिनों से ऐसा माना जा रहा है कि अगले साल ईद के मौके पर की सुपरहिट फिल्म 'किक' का सीक्वल '' रिलीज हो सकती है। फिल्म को डायरेक्टर और प्रड्यूस करेंगे। अब इस बारे में फिल्म के प्रड्यूसर ने अपनी बात रखी है। मुंबई में हुए एक इवेंट में बात करते हुए साजिद ने कहा कि उन्होंने अभी इस फिल्म को लिखना शुरू किया है, इसलिए यह ईद पर रिलीज नहीं हो सकती। किसी का नाम न लेते हुए साजिद ने कहा, 'मैं उनके घर गया था जहां उन्होंने पूछा कि फिल्म शुरू करने के लिए आप कितने तैयार हैं तो मैंने कहा कि मैंने स्क्रिप्ट का ड्राफ्ट लिख लिया है और इसे दोबारा लिखने के लिए मुझे 3-6 महीने चाहिए। इसलिए ईद तक स्क्रिप्ट तैयार हो जाएगी।' इस तरह 'किक 2' ईद 2020 पर रिलीज होने नहीं जा रही है। बता दें कि संजय लीला भंसाली की '' के ठंडे बस्ते में जाने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि अब अगले साल ईद पर सलमान खान की 'किक 2' रिलीज हो सकती है। इन चर्चाओं को तब जोर मिला जब सलमान ने एक ट्वीट में अपना फेमस डायलॉग लिखा था। सलमान ने लिखा, 'इतना मत सोचना मेरे बारे में, दिल मैं आता हूं और ईद पर भी।' सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग पूरी हो चुकी है और यह क्रिसमस 2019 पर रिलीज हो सकती है। अगर सलमान को ईद 2020 पर भी अपनी फिल्म रिलीज करनी है तो उन्हें बहुत तेजी से शूटिंग करनी होगी। अब देखाना है कि अगले साल ईद पर सलमान की कोई फिल्म आ भी पाती है या नहीं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Lg5ZQl
https://ift.tt/2FLzuri

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2ZFenka

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2ZCflJT

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2NFzvjW

Movie

में रहने वाली ऐक्ट्रेस बनने के लिए स्ट्रगल कर रहीं 31 साल की नाम की लड़की ने गुरुवार रात आत्महत्या कर ली। उनकी डेडबॉडी लोखंडवाला में उनके अपार्टमेंट के बाहर पाई गई। पुलिस ने बताया है कि उनकी सोसायटी के सिक्यॉरिटी गार्ड की कॉल पहुंचने पर इस घटना का पता चला। बताया जा रहा है कि गंभीर रुप से घायल पर्ल को तुरंत नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पर्ल एक प्रॉडक्शन हाउस में विडियो एडिटर का काम कर रही थीं और पिछले काफी समय से ऐक्ट्रेस बनने की कोशिश कर रही थीं। इस समय वह अपनी मां के साथ लोखंडवाला के एक अपार्टमेंट में रह रही थीं। पुलिस ने कहा है कि उन्हें किसी तरह का कोई नोट नहीं मिला है लेकिन किसी भी तरह की साजिश से उन्होंने इनकार किया है। मामले में ओशिवारा पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतका की फैमिली का कहना है कि वह पहले भी दो बार आत्महत्या का प्रयास कर चुकी थीं और उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी जिसका इलाज भी चल रहा था।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/32n8Qwx
https://ift.tt/2FLzuri

Friday, August 30, 2019

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2zE2e0c

Movie

बॉलिवुड ऐक्टर इस समय काफी बिजी हैं। हाल में उनकी फिल्म 'बाटला हाउस' रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। जॉन अपनी अगली फिल्म 'पागलपंती' की शूटिंग पूरी कर चुके हैं और संजय गुप्ता की अगली फिल्म 'मुंबई सागा' की शूटिंग शुरू कर चुके हैं जिसमें उनके साथ इमरान हाशमी, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी और गुलशन ग्रोवर दिखाई देंगे। इसके अलावा साल 2018 की जॉन की सुपरहिट फिल्म 'सत्यमेव जयते' के सीक्वल की शूटिंग भी इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगी। हालांकि इतनी फिल्में होने के बावजूद जॉन अब्राहम एक और फिल्म में भी दिलचस्पी ले रहे हैं। मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जॉन इस समय जेसन स्टैथम की 2002 में आई सुपरहिट फिल्म '' का हिंदी बनाने के राइट्स हासिल करना चाहते हैं। हालांकि जॉन इस बात को स्वीकार तो कर रहे हैं लेकिन इस पर ज्यादा बात नहीं करना चाहते हैं। अपनी अगली फिल्म 'पागलपंती' के बारे में बात करते हुए जॉन ने कहा, 'इस फिल्म में काम करना काफी मजेदार था और मुझे लंबे अरसे बाद अरशद वारसी के साथ काम करके काफी अच्छा लगा। अनीस बज्मी के साथ मेरी पिछली फिल्म 'वेलकम बैक' थी और अब हम दोबारा साथ काम कर रहे हैं।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2NDnATP
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

Prabhas and Shraddha Kapoor starrer ' Saaho' has been the talk of the town since the announcement. The trailer and the songs of the film have received a lot of love from all the quarters. The film is considered one of the most anticipated films of the year. The multilingual action flick is one most expensive films in the history of Indian cinema.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2MIT9Md

Every Knowladge

Bollywood actor Ranveer Singh who is currently shooting for 83' in the UK was going to attend a meet and greet event in Birmingham, on September 1.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2Lcz7q4

Every Knowladge

Who doesn't love a good meme? They make people laugh and it is all about jest on social media. Bollywood, being the most happening place on earth, provides a whole lot of laughter material.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2ZoIayl

Every Knowladge

It's that time of the week when we look at the best and viral videos of tinsel town. This week we came across the clips of DeepVeer enjoying a walk in the UK and a fan pulling Kartik's cheeks – there was a lot to gush about. Check out viral videos of the week:

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/32hCZwW

Every Knowladge

The trailer of Sonam Kapoor and Dulquer Salmaan starrer 'The Zoya Factor' got released recently. The chemistry of the two actors who are seen sharing the screen space for the first time is looking compatible.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2LhDr7I

Every Knowladge

The international couple, Nick Jonas and Priyanka Chopra are one of the most adored and celebrated couples on the planet. The two often treat their fans with PDA moments on social media as well as at prestigious red carpets.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2zANsY3

Every Knowladge

Varun Dhawan and Shashank Khaitan have previously collaborated for 'Humpty Sharma Ki Dulhania' and 'Badrinath Ki Dulhania'. Both films were box office hits!

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2Zmzl82

Every Knowladge

Sara Ali Khan marked her debut in Bollywood with Abhishek Kapoor's 'Kedarnath' opposite Sushant Singh Rajput. The actress received a lot of appreciation and love for her performance in the film. She was next seen Rohit Shetty's 'Simmba' starring Ranveer Singh.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2Lm6YNk

Every Knowladge

Akshay Kumar is one of the busiest actors of Bollywood. The actor is currently working on multiple projects due to which he has a tight schedule.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2ZLw7GM

Movie

स्टेशन सिंगर से फिल्मी दुनिया तक पहुंचने वाली सिंगर रानू मंडल ने हिमेश के लिए एक और गाने की रिकॉर्डिंग कर डाली है। स्वर कोकिला लता मंगेशकर सी आवाज में गाने वाली रानू मंडल का वह विडियो खूब वायरल हुआ, जिसमें वह पश्चचिम बंगाल के राणाघाट स्टेशन पर 'एक प्यार का नगमा' गाना गाती नजर आ रही थीं। देखते ही देखते उनके इस विडियो ने उन्हें स्टार बना दिया और अब उन्होंने हिमेश रेशमिया की फिल्म के एक गाने की भी रिकॉर्डिंग कर डाली। अब हर तरफ चर्चा हो रही है उनकी फीस को लेक। बताया जाता है कि अपने पहले वायरल विडियो से फेमस हुईं रानू को रिऐलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर' में आमंत्रित किया गया और यहां भी मंच पर उन्होंने ऑडियंस के सामने अपनी प्रस्तुति दी। उनके गाने से हिमेश इस कदर इम्प्रेस हुए कि उन्होंने वहीं शो पर ही अपनी अगली फिल्म में गाने के लिए ऑफर दे डाला। ज्यादा वक्त नहीं लगा जब हिमेश के साथ रानू के रिकॉर्डिंग विडियो भी वायरल होने लगा। रानू ने हिमेश रेशमिया की अगली फिल्म 'हैपी हार्डी ऐंड हीर' के लिए 'तेरी मेरी कहानी' गाया और इस गाने के लिए ली गई फीस को लेकर खबरें आ रही हैं। हालांकि, इसे लेकर कोई ऑफिशल बयान अबतक सामने नहीं आया है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि हिमेश ने उन्हें एक गाने के लिए 6-7 लाख रुपए अदा किए। हालांकि, इसी के साथ यह भी सुनने में आया है कि रानू ने इस फीस को लेने से इन्कार कर दिया था और इसके बाद हिमेश के फोर्स करने पर उन्होंने अपने गाने की फीस ली। बता दें कि रानू की बेटी स्वाति है, जो उन्हें छोड़कर 10 साल पहले कहीं दूर चली गई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो अपनी मां के जिंदगी जीने के तरीके और गरीबी से तंग आकर वह उन्हें छोड़कर बेहतर लाइफ के लिए वहां से निकल गई थी। रानू अकेली रहने लगीं और स्टेशन पर गाना गाकर अपना गुजारा जैसे-तैसे कर रही थीं। हालांकि, अब कहा जा रहा है कि मां के फेम को देखकर उनकी बेटी वापस उनके पास लौट आई है। रानू का सितारा कुछ इस कदम चमका है कि वह अब जहां भी जा रही हैं उन्हें किसी सिलेब्रिटी सा व्यवहार मिलता है। हर कोई उनकी आवाज का मुरीद है। कई शोज़ और क्लबों से भी उन्हें गाने के ऑफर्स आ रहे हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2LhVsCY
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

और की आने वाली फिल्म '' पिछले काफी समय से चर्चा में है। फैन्स इस फिल्म की रिलीज का इंतजार काफी समय से कर रहे हैं। हालांकि अब फैन्स का यह इंतजार और बढ़ गया है क्योंकि इसकी रिलीज डेट एक बार फिर आगे खिसका दी गई है। पहले यह फिल्म जुलाई में रिलीज होनी थी तो इसकी डेट सितंबर में की गई और अब इसे एक बार फिर आगे खिसकाकर 27 दिसंबर को रिलीज करने का फैसला किया गया है। डेकन क्रॉनिकल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के मेकर्स ने ही खुद इसकी रिलीज टालने का फैसला किया है। सितंबर में इस फिल्म की रिलीज को इसलिए टाला गया था क्योंकि हाल में अक्षय की 'मिशन मंगल' रिलीज हुई है। अब फिल्म को दिसंबर में रिलीज किए जाने का प्लान है। इस फिल्म में अक्षय और करीना के अलावा दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी महत्वपूर्ण किरदारों में दिखाई देंगी। वैसे लगता है कि अक्षय कुमार अब बॉलिवुड के खानों की जगह फिल्म रिलीज करने लगे हैं। ईद 2020 पर सलमान की 'इंशाअल्लाह' के साथ अक्षय की 'लक्ष्मी बम' रिलीज होनी थी लेकिन अब 'इंशाअल्लाह' नहीं बन रही तो ईद पर केवल 'लक्ष्मी बम' ही रिलीज होगी। दूसरी तरफ अब क्रिसमस पर 'गुड न्यूज' रिलीज होती है तो यह आमिर खान की टेरिटरी में सेंध होगी क्योंकि क्रिसमस पर अक्सर आमिर की फिल्में रिलीज होती रही हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/32f7qnB
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

हाल में डायरेक्टर ने अपनी आने वाली फिल्म '' को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। इस फिल्म में उन्होंने और को कास्ट किया था। फैन्स इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित थे और भंसाली ने इस फिल्म का प्री-प्रॉडक्शन शुरू भी कर दिया था। मुंबई के महबूब स्टूडियो में फिल्म के लिए महंगे सेट भी तैयार हो चुके थे। बॉलिवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक खुद भंसाली ने ही इस फिल्म को नहीं बनाने का फैसला किया है। हालांकि इसके प्री-प्रॉडक्शन में काफी खर्चा हो गया है जिसमें क्रू की सैलरी और इंडिया और यूएस का लोकेशन चार्ज शामिल है। एक सूत्र ने बताया कि फिल्म की तैयारी में भंसाली ने अपनी जेब से काफी रकम खर्च कर दी है क्योंकि अभी तक कोई भी प्रॉडक्शन हाउस इस फिल्म से नहीं जुड़ा था। हालांकि बताया जा रहा है कि सलमान ने भी फिल्म के प्रॉडक्शन का खर्च उठाने का ऑफर दिया था लेकिन बाद में फिल्म ही ठंडे बस्ते में चली गई। अब ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म के प्री-प्रॉडक्शन में भंसाली ने अपनी जेब से लगभग 15 करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं। भंसाली ने इस फिल्म पर लगभग एक साल पहले ही काम शुरू कर दिया था। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि भंसाली ने अगस्त के लिए महबूब स्टूडियो भी बुक कर लिया था जिसका खर्चा करोड़ों में आया था। इसके अलावा आलिया भट्ट को भी साइनिंग अमाउंट पे कर दिया गया था और उन्होंने एक गाने की शूटिंग की तैयारी भी शुरू कर दी थी। लेकिन बाद में फिल्म के ठंडे बस्ते में जाने के बाद सेट को भी हटाने को कहा जा चुका है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2HCNaV1
https://ift.tt/2FLzuri

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/30NUxR5

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2MLjUzB

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2Twio4R

Movie

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस रहीं ने फिल्म '' के मेकर्स पर तस्वीर कॉपी करने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को लीजा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लंबा पोस्ट लिखा। लीजा ने अपनी पोस्ट में आरोप लगाया है कि 'साहो' के मेकर्स ने समकालीन आर्टिस्ट शिलो शिव सुलेमान का आर्टवर्क कॉपी किया है और इसे अपने एक पोस्टर में इस्तेमाल किया है। मूवी रिव्यू: लीजा ने 2 तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें से एक ऑरिजनल आर्ट वर्क की है और दूसरी इमेज में साहो का एक पोस्टर है जिसमें और श्रद्धा कपूर दिखाई दे रहे हैं। लीजा ने लिखा, 'हमें आगे आकर बोलना चाहिए। इन मेकर्स को आईना दिखाकर बताना चाहिए कि यह सही नहीं है। यह सामने आया है कि इस बिग बजट फिल्म के प्रॉडक्शन में शिलो की ऑरिजनल तस्वीर का तोड़-मरोड़कर इस्तेमाल किया गया है। यह प्रेरणा नहीं बल्कि खुलेआम चोरी है। यह पूरी दुनिया में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है। प्रॉडक्शन ने कहीं भी आर्टिस्ट से संपर्क करने या उनसे इजाजत लेने या क्रेडिट लेने की जरूरत भी नहीं समझी। यह ठीक नहीं है।' यह तस्वीर फिल्म के गाने 'बेबी वॉन्ट यू टेल मी' के एक पोस्टर की है। पोस्टर के बैकग्राउंड में वैसा ही आर्ट वर्क है जैसाकि लीजा की शेयर की तस्वीर में है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर भी कटाक्ष करते हुए लीजा ने कहा कि यह कथित प्रेरणा के नाम पर दूसरे की कहानियों की चोरी करके आगे बढ़ रही है। हालांकि लीजा के इन आरोपों पर 'साहो' के मेकर्स का अभी तक कोई रिऐक्शन नहीं आया है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2ZvBnSL
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

प्रभास की फिल्म 'साहो' (हिन्दी) ने पहले ही दिन करीब 24 करोड़ की कमाई कर डाली है और वह भी तब जब कई जगह इस फिल्म की स्क्रीनिंग हो नहीं पाई, क्योंकि इन जगहों पर प्रिंट ही नहीं पहुंच सके। हालांकि, बताया गया है कि फिल्म का कलेक्शन दिल्ली/एनसीआर में कम रहा। boxofficeindia.com की रिपोर्ट के मुताबिक, 'साहो' ने मुंबई/गुजरात, मराठवाड़ा और वेस्टर्न रीजन में अच्छी कमाई कर ली। देखें तो रिलीज़ इशू नहीं होता तो नॉन हॉलिडे पर भी इस फिल्म की कमाई ओपनिंग डे पर करीब 30 करोड़ होती। ओपनिंग की बात करें तो यह हिन्दी मार्केट में इस साल की तीसरी बेस्ट फिल्म साबित हुई है, जो कि हिन्दी नहीं बल्कि हिन्दी में डब की गई साउथ की 'बाहुबली: द कन्क्लूज़न' के बाद दूसरी शानदार फिल्म है। हालांकि, फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से अच्छे रिव्यू नहीं मिले हैं, लेकिन इसकी तुलना में ओपनिंग डे पर कमाई जबरदस्त है। हालांकि, फिल्म की कमाई की ओपनिंग अच्छी हुई है, लेकिन नॉर्थ में उम्मीद से कम कमाई हुई क्योंकि कई जगहों प्रिंट न पहुंच पाने के कारण इसे आज रिलीज़ किया जा रहा है। 'Bahubali: The Conclusion' के बाद यह शानदार ओपनिंग करने वाली दूसरी सबसे बड़ी फिल्म है। बता दें कि प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर इस फिल्म को 350 करोड़ के भारी भरकम बजट में तैयार किया गया था और इसलिए लोग फिल्म से उतना ही धमाकेदार मनोरंजन की उम्मीद भी लगाए बैठे थे, लेकि कमजोर स्क्रिप्ट और कन्फ्यूजिंग कहानी की वजह से दर्शकों के निराशा हाथ लग रही। उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड के बाद गणेशोत्सव वाले एक्सटेंडेड छुट्टियों का फायदा बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को जरूर मिल सकता है। क्रिटिक्स का कहना है कि अगर आप प्रभास के डाई हार्ट फैन हैं, तभी इस फिल्म को देख सकते हैं। फिल्म में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा नील नितिन मुकेश,मंदिरा बेदी,जैकी श्रॉफ,चंकी पांडे,मुरली शर्मा,टीनू आनंद,महेश मांजरेकर,अरुण विजय,एवलिन शर्मा भी हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2LhN06I
https://ift.tt/2FLzuri

Thursday, August 29, 2019

Movie

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस ने पिछली कुछ फिल्मों में दमदार भूमिका निभाकर खुद को इंडस्ट्री में स्थापित कर लिया है। तापसी अलग-अलग तरह के किरदारों को निभा रही हैं। हाल में तापसी एक साइंटिस्ट के किरदार में '' में दिखाई दी थीं और उनके फिल्म में इस किरदार को काफी पसंद किया गया था। अब तापसी की अगली फिल्म '' की घोषणा भी हो चुकी है। तापसी ने इस फिल्म का मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। फिल्म का डायरेक्शन आकर्ष खुराना कर रहे हैं जिन्होंने इससे पहले इरफान खान, दुलकर सलमान और मिथिला पालकर स्टारर फिल्म 'कारवां' का डायरेक्शन किया था। फिल्म में तापसी गुजरात के कच्छ के इलाके की गांव की एक लड़की बनी है जो बहुत तेज दौड़ सकती है और गांव के लोग उसे रॉकेट बुलाते हैं और बाद में वह ऐथलीट बन जाती है। वर्क फ्रंट की बात करें तो अब तापसी 'मिशन मंगल' के बाद अपनी अगली फिल्म 'सांड की आंख' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर दिखाई देंगी। इस फिल्म में ये दोनों ऐक्ट्रेस 75 साल बूढ़ी शूटर के किरदार में दिखाई देंगी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2zy1h9G
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

प्रभास की फिल्म 'साहो' की रिलीज़ से ठीक पहले एक बुरी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि तेलंगाना में प्रभास के एक फैन की मौत उस वक्त हो गई, जब वह उनकी इस फिल्म का बैनर किसी थिअटर के बाहर लगाने की कोशिश कर रहा था। लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैनर लगाने की कोशिश कर रहा वह युवक देखते ही देखते बिजली के तार की चपेट में आ गया। बताया जाता है कि उस वक्त वह लड़का थिअटर के सबसे ऊपरी हिस्से पर खड़ा था और तभी यह घटना घटी। वह न जाने कैसे बिजली के तार के सम्पर्क में आ गया और स्पार्क होने लगा। इसके बाद तो कुछ सेकंड में वह बिल्डिंग से नीचे गिर पड़ा। घटना के तुरंत बाद उसे हॉस्पिटल ले जाया गया। थिअटर के अधिकारियों ने मामले की रिपोर्ट पुलिस में की है और फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है। हालांकि, इस घटना पर स्टार्स या मेकर्स की ओर से अब तक कोई ऑफिशल बयान नहीं आया है। 350 करोड़ के बजट में तैयार फिल्म 'साहो' देश की सबसे बड़ी ऐक्शन फिल्म बताई जा रही है। इस फिल्म में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर, अर्जुन विजय, एवलिन शर्मा, मुर्ली शर्मा, टीनू आनंद, सीआईडी कलाकार आदित्य श्रीवास्तव, नरेन्द्र झा जैसे तमाम कलाकार हैं। बता दें कि यह फिल्म पहले इसी महीने 15 अगस्त के मौके पर रिलीज़ होनेवाली थी, जिसे खिसका कर 30 अगस्त कर दिया गया।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2UhRyxU
https://ift.tt/2FLzuri

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2zHqS0d

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2L5qE9m

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/346vXgh

Every Knowladge

Saaho is a missed opportunity with a juvenile narrative and weak story line.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2zuWoOJ

Movie

बॉलिवुड में को ऐसे ऐक्टर्स के तौर पर जाना जाता है जो अलग-अलग तरह के किरदार निभा सकते हैं। अक्षय ने ताल, हलचल, हंगामा, दिल चाहता है जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। पिछली बार अक्षय 'द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में दिखाई दिए थे। फिल्म में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार संजय बारू की भूमिका निभाई थी। हाल में अक्षय खन्ना एकदम नए लुक में शहर में दिखाई दिए। उन्होंने क्लासिक शेड के डेनिम के साथ कूल जैकेट हुई थी। स्माइल के साथ कैमरे को पोज देते अक्षय की इन तस्वीरों को फैन्स ने काफी पसंद किया। हालांकि कुछ फैन्स ने अक्षय के इस नए लुक की तुलना हॉलिवुड ऐक्टर जेसन स्टैथम से करने लगे। बता दें कि हॉलिवुड के फेमस ऐक्टर हैं जिन्होंने 'फास्ट ऐंड फ्यूरियस', 'डेथ रेस', 'एक्पेनडेबल्स' जैसी फेमस हॉलिवुड ऐक्शन फिल्मों में काम किया है। वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय खन्ना की अगली फिल्म 'सेक्शन 375' रिलीज के लिए तैयार है जिसमें वह रिचा चड्ढा के साथ दिखाई देंगे। इसके अलावा वह 'सब कुशल मंगल', 'फिर हलचल' और 'फन इन गोवा' जैसी फिल्मों में भी काम कर रहे हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Hz9NtI
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

'बाहुबली' सीरीज की सुपर सक्सेस के बाद प्रभास का करियर उड़ान पर है। प्रभास अपनी लेटेस्ट रिलीज़ फिल्म में बॉलिवुड ऐक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के साथ नजर आ रहे हैं और हाल ही में उन्होंने बताया कि वह हिन्दी फिल्मों की किन-किन ऐक्ट्रेसेस के साथ काम करना चाहते हैं। Zoomtv.com से हुई बातचीत में प्रभास ने बताया कि श्रद्धा के बाद जिन बॉलिवुड ऐक्ट्रेसेस के साथ काम करने की उनकी ख्वाहिश है, वे दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और कटरीना कैफ हैं। प्रभास इससे पहले भी अपने कई इंटरव्यू में दीपिका का नाम ले चुके हैं, जिनके साथ वह अपनी फिल्म में रोमांस करना चाहते हैं। इसके बाद कुछ खबरें भी आईं, जिसमें कहा गया था कि दोनों फिल्म में साथ नजर आनेवाले हैं, हालांकि ऑफिशली अब तक कुछ कन्फर्म नहीं है। वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रभास की 'साहो' आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है, जिससे ऑडियंस को काफी उम्मीदें हैं। श्रद्धा कपूर की आनेवाली फिल्मों की बात करें तो नितेश तिवारी की 'छिछोरे' में सुशांत सिंह राजपूत के साथ वह दिखेंगी और रेमो डिसूज़ा की 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में वह वरुण धवन के साथ नजर आनेवाली हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Ud8jua
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

जब सोनम से पूछा गया कि क्या वे केयरफ्री, हैपी गो लकी लड़की के किरदार में खुद को ज्यादा सहज मानती हैं? जवाब में सोनम ने कहा, 'मुझे लगता है कि मैं कॉमिडी जॉनर को बेहतर कर सकती हूं। वहीं, ऑडियंस को लगता है कि मैं 'रांझणा', 'नीरजा' जैसी फिल्मों में ज्यादा अच्छी लगती हूं। मुझे खुद नहीं पता है कि मेरा जॉनर क्या है लेकिन मैं कॉमिडी में ज्यादा कंफर्टेबल और इजी महसूस करती हूं।' सोनम से जब पूछा गया कि वह असल जिंदगी में लोगों के लिए कितनी लकी हैं? सोनम कहती हैं, 'मेरे नाम सोनम का मतलब ही लकी है। जब मैं पैदा हुई थी, तब से ही मेरे पापा की जिंदगी पूरी तरह बदल गई। 'राम-लखन', 'तेजाब' जैसी फिल्में सफल रहीं। कई पंडितों ने मेरी पत्री देखकर कहा है कि मेरी जिंदगी में जितने भी मर्द हैं, मैं उनके लिए बहुत लकी रहूंगी। वैसे मैं निजी तौर पर कर्म के साथ-साथ किस्मत पर भी यकीन रखती हूं। मुझे लगता है कि किस्मत का हाथ हर किसी की जिंदगी में होता है।' वहीं पति आनंद आहूजा के ऐक्टिंग डेब्यू वाले सवाल पर सोनम का कहना था, 'आनंद बिजनेसमैन हैं। वह कपड़े और स्नीकर बेचकर ज्यादा खुश हैं।' अंधविश्वास को कितना मानती हैं? के जवाब पर उन्होंने कहा, 'मैं बहुत ही अंधविश्वासी हूं। लेकिन मैं इसे साइंटिफिक नजरिए से देखती हूं। जब भी मैं किसी शुभ काम के लिए निकलती हूं, तो ओम नम शिवाय का जाप जरूर करती हूं। 'मैं बिलकुल भी अंधविश्वासी नहीं हूं' मीडिया से इंटरैक्ट करते हुए ने अपने किरदार के बारे में बताया, 'मैं फिल्म में अपने किरदार निखिल से बहुत रिलेट करता हूं। दरसअल असल जिंदगी में मैं बिल्कुल भी अंधविश्वासी नहीं हूं। मैं अपना भविष्य लक के दम पर तो बिल्कुल भी प्लान नहीं कर सकता। मैं हमेशा से कड़ी मेहनत पर यकीन करता आया हूं।' सोनम से जब यह सवाल किया गया कि आज की ऐक्ट्रेसेस के सामने सबसे बड़ी समस्या यह है कि फीमेल सेंट्रिक फिल्मों के लिए टॉप ऐक्टर्स नहीं मिल पाते हैं? जवाब में सोनम का कहना था, 'मैं दुलकर के साथ काम कर रही हूं, जो एक सुपरस्टार हैं। मुझे लगता है कि यह इंसान और उनके कॉन्फिडेंस लेवल पर निर्भर करता है। वे अपने और अपने काम को लेकर क्या महसूस करते हैं। मेरे पापा ने 'बेटा', 'लाडला', 'मिस्टर इंडिया' जैसी फिल्में की हैं, जो महिला प्रधान फिल्में रही हैं। लेकिन आज जब देखती हूं कि तो अजीब लगता है कि आज की जेनरेशन वैसा क्यों नहीं सोचती है। वैसे धनुष, दुलकर, आयुष्मान, राजकुमार राव जैसे कई स्टार हैं, जो ऐसा बिलकुल नहीं सोचते हैं। अब तो स्टार्स से ज्यादा कॉन्टेंट ड्रिवन फिल्मों का दौर है।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/32hp5ea
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

Speaking about it Anees revealed that the film is being designed such that Akshay can be included in a special appearance. He reportedly said that they haven't completed the script yet. There is an attempt to write a character that suits him even as the narrative stays in sync with the first film.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3492kuR

Movie

बहुत जल्द अपने नए और आलीशान घर में शिफ्ट होने जा रहे हैं और इसकी वजह हैं उनकी बढ़ी हुई फैमिली। रिपोर्ट्स की मानें तो वर्ली स्थित अपने इस नए घर में शाहिद अपने परिवार के साथ इस साल के अंत तक शिफ्ट हो सकते हैं। बताया जाता है कि यह नया घर 8625 स्क्वायर फुट में फैला हुआ ड्यूप्लेक्स अपार्टमेंट है, जहां अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन जैसे सिलेब्रिटीज़ पहले से ही रह रहे हैं। फिलहाल शाहिद का परिवार जुहू के सी-फेसिंग अपार्टमेंट में रहता है और कहा जा रहा है कि जबसे मीरा को दूसरा बच्चा होने के बारे में पता लगा, तब से शाहिद नया और बड़ा घर ढूंढ रहे थे। रिपोर्ट्स पर यकीन करें तो यह फ्लैट उन्होंने 56 करोड़ में खरीदा है और 2.91 करोड़ रुपए की स्टैम्प ड्यूटी अदा की है। बताया गया है कि यह घर शाहिद ने अपने और अपनी पत्नी मीरा के जॉइंट नेम पर लिया है। बताया गया है कि शाहिद एक ऐसा घर खरीदना चाहते थे जिससे समुद्र सीधा नजर आए और कम से कम 500 स्क्वायर फीट की बालकनी हो। उनके इस घर से बांद्रा वर्ली सी लिंक सीधा नजर आता है। सूत्र यह भी बता रहे हैं कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी इस घर के बेहद पास ही रहते हैं, वहीं युवराज सिंह, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली भी पड़ोस में ही रहते हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Pm2lIt
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर साहो रिलीज हो चुकी है। फिल्म में आपको इन दोनों के अलावा नील नितिन मुकेश, मंदिरा बेदी, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, टीनू आनंद, अरुण विजय, महेश मांजरेकर, मुरली शर्मा जैसे सितारे नजर आएंगे। फिल्म का डायरेक्शन सुजीत ने किया है और हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम में रिलीज हुई है।

from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2zBiijb
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

Speaking about who he wants to work with after Shraddha, Prabhas confessed that he finds Deepika Padukone, Alia Bhatt and Katrina Kaif very good.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2Ue6ddq

Every Knowladge

Speaking about it in an interview, Rishi said that Ranbir has better patience than him when it comes to dealing with his fans. According to him, he is very obliging and kind and has a lot of patience. He also added that Ranbir will miss his flight but will not deny a selfie to a fan.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2PpieOp

Every Knowladge

'Saaho' is quite the potboiler that fires in all directions in an attempt to entertain the audience. But with a weak storyline, too many twists and juvenile execution, it ends up being a missed opportunity.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2ZsSR2X

Every Knowladge

Prabhas and Shraddha Kapoor starrer 'Saaho' has been the talk of the town since the announcement. The trailer and the songs of the film have received a lot of love from all the quarters. The film is considered one of the most anticipated films of the year.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2Uhru5P