प्रभास की फिल्म 'साहो' (हिन्दी) ने पहले ही दिन करीब 24 करोड़ की कमाई कर डाली है और वह भी तब जब कई जगह इस फिल्म की स्क्रीनिंग हो नहीं पाई, क्योंकि इन जगहों पर प्रिंट ही नहीं पहुंच सके। हालांकि, बताया गया है कि फिल्म का कलेक्शन दिल्ली/एनसीआर में कम रहा। boxofficeindia.com की रिपोर्ट के मुताबिक, 'साहो' ने मुंबई/गुजरात, मराठवाड़ा और वेस्टर्न रीजन में अच्छी कमाई कर ली। देखें तो रिलीज़ इशू नहीं होता तो नॉन हॉलिडे पर भी इस फिल्म की कमाई ओपनिंग डे पर करीब 30 करोड़ होती। ओपनिंग की बात करें तो यह हिन्दी मार्केट में इस साल की तीसरी बेस्ट फिल्म साबित हुई है, जो कि हिन्दी नहीं बल्कि हिन्दी में डब की गई साउथ की 'बाहुबली: द कन्क्लूज़न' के बाद दूसरी शानदार फिल्म है। हालांकि, फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से अच्छे रिव्यू नहीं मिले हैं, लेकिन इसकी तुलना में ओपनिंग डे पर कमाई जबरदस्त है। हालांकि, फिल्म की कमाई की ओपनिंग अच्छी हुई है, लेकिन नॉर्थ में उम्मीद से कम कमाई हुई क्योंकि कई जगहों प्रिंट न पहुंच पाने के कारण इसे आज रिलीज़ किया जा रहा है। 'Bahubali: The Conclusion' के बाद यह शानदार ओपनिंग करने वाली दूसरी सबसे बड़ी फिल्म है। बता दें कि प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर इस फिल्म को 350 करोड़ के भारी भरकम बजट में तैयार किया गया था और इसलिए लोग फिल्म से उतना ही धमाकेदार मनोरंजन की उम्मीद भी लगाए बैठे थे, लेकि कमजोर स्क्रिप्ट और कन्फ्यूजिंग कहानी की वजह से दर्शकों के निराशा हाथ लग रही। उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड के बाद गणेशोत्सव वाले एक्सटेंडेड छुट्टियों का फायदा बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को जरूर मिल सकता है। क्रिटिक्स का कहना है कि अगर आप प्रभास के डाई हार्ट फैन हैं, तभी इस फिल्म को देख सकते हैं। फिल्म में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा नील नितिन मुकेश,मंदिरा बेदी,जैकी श्रॉफ,चंकी पांडे,मुरली शर्मा,टीनू आनंद,महेश मांजरेकर,अरुण विजय,एवलिन शर्मा भी हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2LhN06I
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment