में रहने वाली ऐक्ट्रेस बनने के लिए स्ट्रगल कर रहीं 31 साल की नाम की लड़की ने गुरुवार रात आत्महत्या कर ली। उनकी डेडबॉडी लोखंडवाला में उनके अपार्टमेंट के बाहर पाई गई। पुलिस ने बताया है कि उनकी सोसायटी के सिक्यॉरिटी गार्ड की कॉल पहुंचने पर इस घटना का पता चला। बताया जा रहा है कि गंभीर रुप से घायल पर्ल को तुरंत नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पर्ल एक प्रॉडक्शन हाउस में विडियो एडिटर का काम कर रही थीं और पिछले काफी समय से ऐक्ट्रेस बनने की कोशिश कर रही थीं। इस समय वह अपनी मां के साथ लोखंडवाला के एक अपार्टमेंट में रह रही थीं। पुलिस ने कहा है कि उन्हें किसी तरह का कोई नोट नहीं मिला है लेकिन किसी भी तरह की साजिश से उन्होंने इनकार किया है। मामले में ओशिवारा पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतका की फैमिली का कहना है कि वह पहले भी दो बार आत्महत्या का प्रयास कर चुकी थीं और उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी जिसका इलाज भी चल रहा था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/32n8Qwx
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment