Wednesday, August 28, 2019

Movie

पंजाबी मुंडा और 'उरी' गर्ल पहली बार निर्माता रमेश तौरानी की अनाम फिल्म से एक साथ स्क्रीन पर नजर आने वाले थे। इस ताजातरीन जोड़ी को लेकर दोनों के फैंस खासे एक्साइटेड भी थे, लेकिन अब खबर आ रही है कि दिलजीत ने इस फिल्म को लेकर अपना मन बदल लिया है। दरअसल, निर्माता रमेश तौरानी ने यह घोषणा की थी कि वह दिलजीत दोसांझ और यामी गौतम के साथ एक कामिडी फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म से जाने-माने निर्देशक अजीज मिर्जा के बेटे हारून मिर्जा अपनी डायरेक्शन की पारी शुरू करेंगे। हारून इससे पहले अपने पापा को 'यस बॉस' और 'राजू बन गया जेंटलमैन' जैसी चर्चित फिल्मों में असिस्ट कर चुके हैं। करीब 3 महीने पहले जोरशोर से अनाउंस हुई इस फिल्म की शूटिंग इसी महीने शुरू होने वाली थी। फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग मुंबई के आसपास के इलाकों में होनी थी। पिछले दिनों फिल्म शुरू करने के लिए सारी तैयारियां भी हो गई थीं, लेकिन ऐन टाइम पर दिलजीत ने तबीयत खराब होने की बात कहकर शूटिंग के लिए आने से मना कर दिया। इसके चलते निर्माताओं के पास इसे आगे खिसकाने के अलावा कोई और चारा नहीं बचा। सूत्रों का कहना है कि दिलजीत शायद अब यह फिल्म करना ही नहीं चाहते हैं। दिलजीत के इस फिल्म से हाथ खींचने को लेकर जब हमने रमेश तौरानी से जानना चाहा, तो उन्होंने कहा, ‘ऐसा कुछ नहीं है’ और यह कहकर फोन काट दिया। लेकिन सूत्रों का कहना है कि दिलजीत अब शायद ही इस फिल्म में नजर आएं। ऐसे में, यामी और उनकी जोड़ी को देखने के लिए फैंस को ज्यादा लंबा इंतजार करना पड़ेगा। अर्जुन पटियाला की असफलता बनी वजह?दिलजीत के इस फिल्म से जुदा होने की वजह को लेकर कहा जा रहा है कि शायद उन्होंने यह फैसला पिछली फिल्म 'अर्जुन पटियाला' के बुरे बॉक्स ऑफिस परिणाम को देखते हुए किया है। सूत्रों के अनुसार, दिलजीत की पिछली दोनों कॉमिडी फिल्मों 'वेलकम टू न्यू यॉर्क' और 'अर्जुन पटियाला' का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हश्र हुआ। इधर, यह फिल्म भी कॉमिडी जॉनर की थी, उस पर निर्देशक भी नया है, तो दिलजीत रिस्क नहीं लेना चाहते।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Pv4sJY
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment