Thursday, October 31, 2019

Every Knowladge

Kareena Kapoor Khan recently got the honour of becoming the first woman to unveil the T20 world-cup trophies in a prestigious ceremony. Dressed in brown pantsuit, she oozed elegance. Her black shirt and pumps complemented her overall look.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2pjORkt

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2r06u9f

Every Knowladge

Kangana Ranaut’s sister Rangoli Chandel shared a picture of Kangana where the actress is seen sharing a candid moment with Aishwarya Rai Bachchan.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2oEO4u2

Every Knowladge

Netizens have become too judgemental in this day and age, that is why Bollywood celebrities often fall prey to online trolls. Every action of the star is noticed and later slammed on social media. Ignoring isn’t turning out to bliss these days, and hence, it has become important to give it back to the haters.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2BXtEzs

Every Knowladge

In the picture, the stunning Aishwarya can be seen looking pretty as a peach in her pink traditional attire. She is seen striking a pose with none other than her brother Aditya Rai who looks dapper in his blue t-shirt.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2N6TWW4

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2Pywp1Y

Movie

आपको श्रीदेवी की फिल्म 'चालबाज' याद है? वैसे तो उस फिल्म में कई गाने थे जो आज भी पॉप्युलर हैं, लेकिन 'तेरा बीमार मेरा दिल' गाने ने दर्शकों के दिलों पर एक अलग ही छाप छोड़ी थी। इस गाने को श्रीदेवी और सनी देओल पर फिल्माया गया था। अब इस गाने को आने वाली फिल्म 'पागलपंती' में रिक्रिएट किया जा रहा है। नए वर्जन में उर्वशी रौतेला और जॉन अब्राहम डांस करते नजर आएंगे। इस नए वर्जन के बारे में बात करते हुए उर्वशी ने कहा कि वह इस क्लासिक गाने को शूट करते वक्त बेहद नर्वस थीं और यह उनकी तरफ से श्रीदेवी को एक ट्रिब्यूट है। उर्वशी उम्मीद करती हैं कि लोगों को यह नया गाना पसंद आएगा। बात करें फिल्म 'पागलपंती' की, तो इस कॉमिडी फिल्म में उर्वशी रौतेला और जॉन अब्राहम के अलावा अनिल कपूर, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, सौरभ शुक्ला, कृति खरबंदा और इलियाना डिक्रूज नजर आएंगी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2NsumKp
https://ift.tt/2FLzuri

Jokes

राजू क्लास में बहुत शैतानी करता था। एक दिन उसकी टीचर ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और उसका टेस्ट लेने लगी। टीचर: एक टोकरी में 10 आम रखे हुए हैं, जिसमें से 2 आम सड़ गए। बताओ टोकरी में कितने आम बचे? राजू : मैडम, 10 आम टीचर: कैसे? राजू: खराब होने के बाद भी आम तो आम ही रहेंगे, केले तो बन नहीं जाएंगे आज राजू एक वकील है रोहन, वाराणसी


from Chutkule: चुटकुले, Funny Jokes in Hindi, Funny SMS Jokes in Hindi https://ift.tt/2qfpyjl

Jokes

दिनभर फोन पर चैटिंग करते रहने का नतीजा, पापा- बेटा क्या कर रहा है? राहुल- पापा वर्षा आने वाली है, पापा- कुछ पढ़ लिया कर नालायक, दिनभर लड़कियों से चैटिंग करता रहता है, राहुल- पापा मैं बारिश की बात कर रहा हूं गोपाल, हरदोई


from Chutkule: चुटकुले, Funny Jokes in Hindi, Funny SMS Jokes in Hindi https://ift.tt/36h6AJX

Jokes

पत्नी: तुम कोई भी काम ढंग से नहीं करते हो? पति: अब क्या हुआ? ऐसा क्या कर दिया मैंने? पत्नी: तुमने कल सिलिंडर लगाया था... पति: हां लगाया तो था पत्नी: पता नहीं कैसे लगाया था, कल से दो बार दूध उबला, दोनों बार ही फट गया पति अब तक शॉक में है पराग, मथुरा


from Chutkule: चुटकुले, Funny Jokes in Hindi, Funny SMS Jokes in Hindi https://ift.tt/2JF4fPd

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3369aR1

Movie

ऐक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन 1 नवंबर को अपना 46वां बर्थडे मना रही हैं। इस मौके पर जहां उनके फैन्स ढेरों बधाइयां उन्हें भेज रहे हैं, वहीं उनके पति अभिषेक बच्चन ने उन्हें विश किया। लेकिन उनका अदांज एकदम हटकर था। अभिषेक ने ऐश्वर्या का एक बेहद गॉर्जस फोटो शेयर करते हुए उन्हें इटैलियन भाषा में विश किया। उन्होंने लिखा, 'हैपी बर्थडे प्रिंचीपेसा'। बता दें कि इटैलियन भाषा में प्रिंसेस को 'प्रिंचीपेसा' (Principessa) कहा जाता है। बता दें कि ऐश्वर्या फिलहाल रोम में हैं। वहां वह एक इवेंट में शामिल होने गई थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार, वह अपनी फैमिली के साथ बर्थडे रोम में ही मनाने वाली हैं। कहा जा रहा है कि उनके बर्थडे के लिए पूरी बच्चन फैमिली ने एक सरप्राइज पार्टी प्लान की है। वर्क फ्रंट की बात करें, तो ऐश्वर्या ने साल 2011 में अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से फिल्मों से ब्रेक ले लिया था और फिर 2015 में संजय गुप्ता की फिल्म 'जज्बा' से कमबैक किया। ऐश्वर्या की पिछली रिलीज फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' (2016) और 2018 में आई 'फन्नै खां' थी। कहा जा रहा है कि वह आने वाली फिल्म 'गुलाब जामुन' में नजर आएंगी, जिसमें वह अपने पति अभिषेक बच्चन के ऑपोजिट दिखेंगी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2r4wZut
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

पिछले दिनों जब सलमान खान ने डायरेक्टर प्रभुदेवा के साथ अपनी फिल्म 'राधेः यॉर मोस्ट वान्टेड भाई' की घोषणा की, तो लोगों ने इसे तेरे नाम से जोड़कर देखा। अब खबर है कि फिल्म में सलमान खान एक अंडरकवर पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे। यह ऐसा पुलिस ऑफिसर होगा जो 'भाई' के तौर पर सबके सामने रहता है, जबकि वास्तव में वह अंडरकवर पुलिस वाला है। इस फिल्म की शूटिंग इसी महीने में शुरू होगी और दिल्ली, कोलकाता सहित कई रियल लोकेशन पर इसे शूट किया जाएगा। फिल्म में सलमान के किरदार के बारे में सूत्र बताते हैं, 'सलमान भाई के किरदार में नजर आएंगे जो कि असल में अंडरकवर पुलिस ऑफिसर है। वह अंडरवर्ल्ड के गैंग्स को खत्म करने के लिए भाई बनकर लोगों के सामने रहता है।' सूत्र आगे बताते हैं, 'सलमान 4 नवंबर से एक महीने तक फिल्म का पहला शेड्यूल शूट करेंगे। फिल्म में जहां एक ओर बेहतरीन ऐक्शन देखने को मिलेगा, वहीं इमोशनल सीन्स भी काफी होंगे।' सेट के बारे में सूत्र ने बताया कि महबूब स्टूडियो में ही इस फिल्म का सेट तैयार किया गया है। बताया गया है कि फिल्म में राधे अपने मिशन को अंजाम देने के लिए दिल्ली, कोलकाता, जयपुर और लखनऊ सहित कई शहरों में जाता है। डायरेक्टर ने अलग-अलग शहरों के लिए कई ऐक्शन सीन सोचे हैं जिन्हें सलमान शूट करेंगे। हालांकि फिल्म की ऐक्ट्रेस को साइन नहीं किया गया है, लेकिन खबरों के मुताबिक, दिशा पाटनी को फिल्म में कास्ट किया जा सकता है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2WtJawo
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

यह साल आयुष्मान खुराना के करियर के लिहाज से बेहतरीन साल रहा है। इस साल उनकी सभी फिल्में हिट रहीं, 'अंधाधुन' ने तो उन्हें नैशनल अवॉर्ड दिला दिया। फिलहाल आयुष्मान अपनी नई फिल्म 'बाला' को लेकर चर्चा में हैं। इस मुलाकात में वह फिल्म से जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सी, नैशनल अवॉर्ड और करियर पर ढेर सारी बातचीत कर रहे हैं: आपने जिस स्क्रिप्ट पर हाथ रख दिया, वह फिल्म सुपरहिट हो गई। राज क्या है? राज तो वैसे कुछ नहीं है। मेरे मन को जो स्क्रिप्ट अच्छी लगती है, मैं कर लेता हूं। हमेशा जब मैं स्क्रिप्ट पढ़ रहा होता हूं या कहानी सुनता हूं, तो मेरे दिमाग में यही चल रहा होता है कि मैं यहां स्टार बनकर नहीं बल्कि ऑडियंस की तरह कहानी को सुनूंगा। मैं हर पहलू को देख परखकर स्क्रिप्ट को पढ़ता हूं और फिर हामी भरता हूं। 'बाला' की स्क्रिप्ट को हां कहने की क्या वजह रही? बाला की बात करूं, तो यह लोगों से जुड़ी हुई स्क्रिप्ट है। हम जिस देश में रहते हैं और यहां के जो लोग हैं, वे बहुत ही कॉम्प्लेक्स तरह के इंसान हैं। बाला भी ठीक उसी तरह कॉम्प्लेक्स किरदार है। बाल न होने की वजह से उसमें कॉन्फिडेंस की कमी है। इस कहानी में यही दिखाया गया है कि अपनी कमी पर जीत हासिल करते हुए वह कैसे कॉन्फिडेंट बनता है। यह कहानी केवल गंजेपन पर नहीं है, बल्कि हम यह कहना चाह रहे हैं कि कैसे खुद से प्यार किया जाए। कैसे खुद को एक्सेप्ट किया जाए। फिल्म में हम इंसान के अंदर की कमियों पर बात कर रहे हैं। असल जिंदगी में आप किसी चीज को लेकर कॉम्प्लेक्स रहे हैं और कैसे अपनी उस कमी पर विजय पाई? मैं बहुत पतला था यार। कहीं भी जाता मुझे बहुत अजीब लगता था। इसके लिए मैंने जिम जाना शुरू किया और प्रोटीन खाया करता था। खुद पर मेहनत कर मैंने उस कॉम्प्लेक्स को खत्म कर लिया। इसके अलावा मुझे पब्लिक स्पीकिंग की भी बड़ी प्रॉब्लम थी। लोगों को शायद यकीन न हो, लेकिन मुझे लोगों के बीच बात करने में डर लगता था। जब मैं छोटा था, मेरे पापा जबरदस्ती मुझसे बर्थडे पर फैमिली के बीच सबके सामने डांस करवाते थे। उन्होंने जानबूझकर यह किया ताकि मैं अपनी पब्लिक स्पीकिंग कॉम्प्लेक्स से बाहर निकल सकूं। पापा का आज भी शुक्रगुजार हूं क्योंकि उन्हीं की वजह से यह प्रॉब्लम दूर हुई थी। अगली फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान में आप गे किरदार निभाने जा रहे हैं। अमूमन बड़े स्टार्स ऐसे किरदारों से हिचकिचाते हैं। आपने इस बैरियर को कैसे तोड़ा? मुझे लगता है कि यह सही टाइम है कि इस मुद्दे पर मेनस्ट्रीम फिल्म भी बननी चाहिए। होमोसेक्सुअलिटी पर जितनी भी फिल्में देखी हैं, वह पैरलल सिनेमा की रही हैं। उसके दर्शक काफी सीमित होते हैं। यह दूर-दराज जगहों पर नहीं पहुंच पाती है, लेकिन हमें उन तक फिल्म पहुंचानी है, जिसे लोग गलत मानते हैं। क्योंकि यह फिल्म वहां तक नहीं पहुंचेगी तो उनका मकसद पूरा नहीं हो पाएगा। 'शुभमंगल ज्यादा सावधान' का मकसद यही है कि हम ग्रास रूट लेवल तक पहुंचे। भले 377 धारा ध्वस्त हो गई हो लेकिन लोगों में स्वीकार्यता आज भी नहीं आई है। मुझे यकीन है कि इस फिल्म के जरिए कुछ न कुछ बदलाव तो जरूर आएगा। नैशनल अवॉर्ड मिलने के बाद आपने अपनी जर्नी को लेकर एक बेहद ही खूबसूरत पोस्ट किया था। पीछे मुड़कर देखते हैं, तो कैसा महसूस करते हैं? काफी संतुष्ट हूं अपनी जर्नी से। हालांकि हर दिन सपने सा ही है, आज भी यकीन नहीं होता है कैसे हो गया सबकुछ। पर यह नहीं कहूंगा कि मैंने सोचा नहीं था यह सब। मैंने सोचा था, तभी शायद यह हो पाया है। क्योंकि सपने देखना तो आपके हाथ में होता है। मैं खुशनसीब हूं कि मेरे सारे सपने पूरे हो रहे हैं। साथ ही आपके ईर्द-गिर्द ऐसे लोग भी होने चाहिए, जो आपको किसी बबल में न रखें। आप जो हो, वह सच आपको बताएं लेकिन मेरे दोस्त ऐसे हैं वे मुझे जमीन पर ही रखते हैं। ऐसे दोस्त होना बहुत जरूरी होता है। मुझे कोई रिग्रेट नहीं है। मुझे यह बात अच्छे से पता है कि हर शुक्रवार आपकी स्टैंडिंग बदलती है। इस इंडस्ट्री और शहर ने मुझे बहुत कुछ दिया है। शुक्रगुजार हूं इस इंडस्ट्री और ऑडियंस का तो कोई मलाल नहीं है। नैशनल अ‌‌वॉर्ड ने आपको कितना जिम्मेदार ऐक्टर और इंसान बनाया है? नैशनल अवॉर्ड जीतने के बाद आपको इस बात पर यकीन हो जाता है कि आप जो भी कर रहे हैं वह अच्छा कर रहे हैं। लोगों को पसंद आ रहा है। यह एक तरीके से आपके अंदर हौसला भरता है कि आप आने वाले समय में सब्जेक्ट्स के साथ रिस्क ले सकते हैं। अलग तरह के सब्जेक्ट चुन सकते हैं। कह लीजिए इस अवॉर्ड ने मुझे और भी बेबाक बना दिया है। बाला फिल्म विवादों से घिर गई है। इस पर क्या कहना चाहेंगे? यह आपकी जिंदगी का एक हिस्सा है। हर चीज कुछ सीख देकर ही जाती है। हमने ऑरिजनल फिल्म बनाई है, बिना किसी का बुरा चाहे, तो फल मिलेगा। जिसे आप फिल्म रिलीज होने के बाद देख लेंगी। बिग बी के साथ अब आपने स्क्रीन भी शेयर किया है। उनके साथ काम करना के अनुभव कैसा रहा? बिग बी जीते जागते संस्थान हैं। उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है। वह आपके सीन भी इम्प्रूव करते हैं। उन्होंने कई टिप्स भी दिए हैं। उनके साथ बहुत मजा आया।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/33hg9X6
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge



from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/34tP7ML

Every Knowladge

Aishwarya Rai Bachchan is undoubtedly one of the most beautiful actresses in Bollywood. The star is celebrating her 46th birthday today and her fans can't keep calm. Several fan clubs on social media dedicated to the 'Ae Dil Hai Mushkil' actress have shared some unseen pictures of the diva and we are all hearts!

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2WwL6nH

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3357B5F

Every Knowladge

Bollywood actress Ileana D'Cruz turns a year older today and we just couldn't keep calm as the diva has taken her social media game to the next level. Not only is she giving it back to the haters but at the same time also entertaining her fans with some drool-worthy bikini pictures.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2C10Bej

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2N4ZCjG

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/34gk1If

Every Knowladge

Ileana D'Cruz has come a long way in Bollywood and has made a place for herself in the industry. The actress rules millions of hearts and she loves to treat them with her stunning pictures on her Instagram.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2C2QPrW

Every Knowladge

Ananya Panday marked her debut with Punit Malhotra's 'Student Of The Year 2' and received appreciation for her performance in the film. The actress is one of the young sensations of Bollywood and a fashion icon for a lot of girls out there!

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2plLqd4

Every Knowladge

Abhishek Bachchan and Aishwarya Rai Bachchan got married in the year 2007. The duo has been giving us major couple goals for a long time now.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2NyUXFs

Wednesday, October 30, 2019

Movie

हाल ही में अमिताभ बच्चन के घर हुई दिवाली पार्टी में उस वक्त एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया जब उनकी बहू ऐश्वर्या राय की मैनेजर के लहंगे ने आग पकड़ ली। शाहरुख अगर वक्त रहते फुर्ती न दिखाते तो कुछ भी हो सकता था। कहा तो यह भी जा रहा है कि शाहरुख से पहले ऐश्वर्या ने फुर्ती दिखाते हुए अपनी मैनेजर के जलते हुए लहंगे को आधा फाड़ दिया था ताकि आग न फैले। इसके बाद शाहरुख ने मैनेजर को ढकने के लिए शाहरुख ने अपनी शेरवानी दी। लेकिन मैनेजर को बचाते वक्त वह भी हल्का-फुल्का जल गए थे। शाहरुख और ऐश्वर्या के इस ऐक्ट की जहां सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है, वहीं सलमान खान ने अब शाहरुख का एक विडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी शर्ट आग पकड़ लेती है और फिर देखते ही देखते पूरी जल जाती है। दरअसल यह विडियो क्लिप शाहरुख की फिल्म 'हैपी न्यू ईयर' का है, जिसमें एक सीन में शाहरुख की शर्ट आग पकड़ लेती है और जलकर राख हो जाती है। फैन्स का कहना है कि इस विडियो को पोस्ट करके सलमान खान ने एक तरह से शाहरुख के उस बहादुरी वाले काम को सैल्यूट किया है। ऐश्वर्या के मैनेजर की जान बचाने के लिए शाहरुख की तारीफ के तौर पर सलमान ने यह विडियो शेयर किया है। पढ़ें: यहां पढ़ें फैन्स के कॉमेंट्स: यह भी पढ़ें: सूत्रों के मुताबिक, आग में ऐश्वर्या की मैनेजर अर्चना करीब 15 प्रतिशत जल गई थीं, जिसके बाद उन्हें तुरंत नानावती हॉस्पिटल में आईसीयू में ऐडमिट कराया गया। वहीं उन्हें बचाते वक्त शाहरुख भी जल गए। कहा तो यह भी जा रहा है कि इस ऐक्सिडेंट में मैनेजर को बचाते वक्त खुद ऐश्वर्या के भी हाथ थोड़े जल गए।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2pr09mM
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

Veteran director-filmmaker Mahesh Bhatt is all set to make his comeback with his upcoming directorial 'Sadak 2' which is the sequel to his 1991 film 'Sadak'. The film will see the father directing his daughter Alia Bhatt for the first time.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2NpH1he

Jokes

एक लड़की बस स्टॉप पर खड़ी थी, तभी एक लड़का बाइक से आकर रुका और बोला… लड़का: मैडम सुनिए लड़की: कहो लड़का: मुझे चांदनी चौक जाना है लड़की: तो जाओ ना भैया, सबको ऐसे बताते चलोगे तो पहुंचोगे कब लड़का वहीं बेहोश हो गया रंजन , पटना


from Chutkule: चुटकुले, Funny Jokes in Hindi, Funny SMS Jokes in Hindi https://ift.tt/36oaZLg

Jokes

होने लगा तो वह इलाज के लिए के पास पहुंचा। राजू: कल से पेट में दर्द है डॉक्टर डॉक्टर: खाना कहां खाते हो राजू: रोज होटल में खाता हूं डॉक्टर: अब होटल में खाना मत खाया करो राजू: अच्छा ठीक है, अब पैक करा के घर ले आया करूंगा… बात सुनकर डॉक्टर बेहोश.. अभिषेक, गाजियाबाद


from Chutkule: चुटकुले, Funny Jokes in Hindi, Funny SMS Jokes in Hindi https://ift.tt/2pud1sl

Jokes

रमेश अपनी वाइफ के साथ बैठकर टीवी देख रहा था, तभी उसकी वाइफ पूछती है... वाइफ: आप मुझसे कितना प्यार करते हैं? रमेश: 72 परसेंट वाइफ: 100 परसेंट क्यों नहीं? रमेश: क्योंकि लग्जरी आइटम्स पर सरकार 28 परसेंट जीएसटी ले लेती है डार्लिंग हिमांशु, कानपुर


from Chutkule: चुटकुले, Funny Jokes in Hindi, Funny SMS Jokes in Hindi https://ift.tt/2Jvvhs3

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2pfKcA1

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/34dDnOb

Every Knowladge

Senior actress and veteran heroine Geetanjali passed away on the wee hours of Thursday due to cardiac arrest. While undergoing treatment, she breathed her last at a private hospital near Film Nagar in Hyderabad.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2N2cZkp

Movie

'उजड़ा चमन' कहानी है गंजेपन से दुखी एक ऐसे लड़के की, जो इससे परेशान तो है लेकिन जल्द से जल्द एक अच्छी लड़की के साथ शादी करना चाहता है। फिल्म में सनी सिंह, सौरभ शुक्ला, करिश्मा शर्मा जैसे कलाकर हैं।

from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2qaNHaI
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

Even after crossing the ambitious Rs 100 crore mark at the box office, it seems like there is no stopping for Akshay Kumar starrer 'Housefull 4.' The film which saw tremendous collections in the past two days has continued its fantastic run on Wednesday as well.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2prI4oM

Every Knowladge

Pooja Bhatt took to her Instagram handle to share a few candid shots of father Mahesh Bhatt and co-star Sanjay Dutt from the sets of the film in Ooty. In the pictures, Dutt and Bhatt are seen having a fun conversation and laughing their hearts out.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/31YzTgL

Movie

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' अनाउंसमेंट के वक्त से खूब सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म में आलिया भट्ट लीड रोल में हैं। और अब खबर आ रही है कि इस फिल्म के लिए रितिक रोशन को भी अप्रोच किया गया है। रितिक को इस फिल्म में हाजी मस्तान के रोल के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि अभी इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है और न ही यह कन्फर्म है कि रितिक ने इस फिल्म के लिए हां कही है या नहीं। लेकिन अगर रितिक इस फिल्म को करने के लिए राजी हो जाते हैं तो फिर यह फैन्स के लिए काफी दिलचस्प होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि रितिक और आलिया ने अभी तक एक साथ किसी भी फिल्म में काम नहीं किया है। ऐसे में उनकी यूनीक और फ्रेश जोड़ी को स्क्रीन पर देखना फैन्स के लिए किसी विजुअल ट्रीट से कम नहीं होगा। वहीं 'सुपर 30' जैसी बड़ी और ब्लॉकबस्टर फिल्म के बाद यह रितिक की इस साल की दूसरी बड़ी फिल्म बन सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 'गंगूबाई' की शूटिंग इस साल दिसंबर से शुरू होगी। आलिया जमकर अपने किरदार की तैयारी कर रही हैं और अक्सर भंसाली के ऑफिस में नजर आ जाती हैं। वहीं इस फिल्म के अलावा भंसाली की एक और फिल्म लाइमलाइट में है, जिसकी घोषणा भी उन्होंने हाल ही में दिवाली के आस-पास की थी। इस फिल्म का नाम 'बैजू बावरा' है, जोकिए एक महान संगीतकार के बदले की कहानी होगी। कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा को अप्रोच किया गया है। हालांकि अभी इसे लेकर भी कुछ कन्फर्म नहीं किया गया है। पहले ऐसी खबर आ रही थी कि इस फिल्म में तानसेन के रोल के लिए अजय देवगन को अप्रोच किया गया, लेकिन उन्होंने मना कर दिया।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2JCT5up
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

We got our hands on a video where Janhvi Kapoor is seen coming out of the salon and no sooner did she come out, her fans who were waiting for her outside requested her for pictures.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2Jz5hfw

Every Knowladge

After sharing loads of pictures from her Diwali celebration with B-Town friends, Preity Zinta recently took to her Instagram handle to share another set of pictures of herself with none other than Rajkummar Rao.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/322DoD3

Movie

लंबे समय से के डेटिंग की खबर चली आ रही हैं। हालांकि, बीच में इन दोनों ने काफी समय तक दूरी बना रखी थी। बीते दिनों इंटरनेट पर वायरल विडियो के बाद इनकी डेटिंग की खबरों ने वापस से जोर पकड़ ली है। इस समय इंटरनेट पर एक विडियो वायरल है, जिसमें विकी और कटरीना को अपने किसी दोस्त की दिवाली पार्टी से साथ-साथ बाहर निकलते देखा जा सकता है। वेब पोर्टल रिपोर्ट के मुताबिक, ये दोनों पार्टी से बाहर साथ में निकले, लेकिन इसके बाद दोनों अपनी-अपनी गाड़ी से रवाना होकर चल दिए। अपने-अपने रास्ते जाने से पहले दोनों ही कलाकारों ने मीडिया के कैमरे को देख पोज भी दिया। ऑनलाइन छाई इन तस्वीरों में दोनों ही स्टार्स ट्रडिशनल ड्रेस में नजर आ रहे हैं। कुछ वक्त पहले इस अफवाह को और भी हवा मिली जब खबरें आईं कि जल्द ही ये दोनों साथ में किसी फिल्म में काम कर सकते हैं। हालांकि इसकी अभी तक कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। फिलहाल, विकी और कटरीना सिंगल हैं, पार्टी में से दोनों के इस तरह से साथ में निकलने से यह चर्चा फिर से शुरू हो गई। विकी कौशल की फिल्मों की बात करें तो, इन दिनों विकी शूजित सरकार के साथ‌‌ काम कर रहे हैं। वह शूजित की फिल्म में उधम सिंह का किरदार निभा ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌रहे हैं। फिल्म में लीड कैरक्टर पहले इरफान खान निभाने वाले थे मगर उनकी बीमारी की वजह से उन्होंने फिल्म छोड़ दी और अब विकी उधम सिंह के लिए चुने गए हैं। शूजित सरकार के साथ काम करने को लेकर खुश विकी कौशल ने अपने एक इंटरव्यू में भी कहा है कि उनके लिए एक सपने जैसा है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2PIFVQv
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

Alia can be seen writing something in a notebook with her head resting on one of her hands. Dressed in a yellow jacket, Alia looks pretty as ever.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2PyCOdv

Every Knowladge



from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2JEj44G

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/34i1gEo

Every Knowladge

Shah Rukh Khan has been entertaining since 1992 and he refuses to slow down. Despite his last film not having worked wonders at the box office, fans of the actor have been eager for him to announce his next. Reports state that Shah Rukh may make the grand announcement on his birthday on November 2 and we are all ears for the big news.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2MZzM0g

Every Knowladge



from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2q8hBfM

Every Knowladge



from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2PxkzW3

Every Knowladge

Kareena and Karisma share a great bond and their Instagram pictures are a reflection of their sibling love. From twinning at birthday parties, baby showers, beach vacations and family togethers, here we bring you a compilation of their pictures where the Kapoor sisters are twinning at their best.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2qZ42js

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/332BgN0

Tuesday, October 29, 2019

Movie

जब से प्रभुदेवा ने अनाउंस किया कि वह सलमान खान के साथ फिल्म 'राधे' बनाएंगे, तभी से फैन्स के बीच एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। एक तरफ सलमान क्रिसमस पर 'दबंग 3' लेकर आ रहे हैं तो वहीं अगले साल ईद पर 'राधे' के साथ धमाल मचाएंगे। सलमान इस फिल्म की शूटिंग अगले हफ्ते से शुरू करेंगे। लेकिन उन्होंने इसका एक टीजर या यूं कहें कि मोशन पोस्टर कुछ दिन पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया था और लिखा था, 'आप लोगों ने ही पूछा था ना 'दबंग 3' के बाद क्या और कब? तो ये लो जवाब #EidRadheKi' इस विडियो के पहले हिस्से में 'दबंग 3' का मोशन पोस्टर है, तो वहीं दूसरे हिस्से में 'राधे' का लुक रिवील किया गया है। जाहिर है इस टीजर मोशन पोस्टर से फैन्स का एक्साइटमेंट और भी डबल हो गया होगा। इस फिल्म को सलमान ही प्रड्यूस कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही सलमान ने 'दबंग 3' की शूटिंग खत्म की है और अब वह 'राधे' के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, वह मुंबई के महबूब स्टूडियो में एक महीने का शूट करेंगे। इसके बाद वह 'दबंग 3' के प्रमोशन में बिजी हो जाएंगे। वहीं इसके ऐक्शन सीन्स और कुछ गाने बाहर शूट किए जाएंगे। कहा जा रहा है कि 'राधे' कोरियाई फिल्म 'द आउटलॉज़' से इंस्पायर्ड है। प्रभुदेवा के साथ सलमान की यह तीसरी फिल्म होगी। वहीं उनकी 'दबंग 3' 20 दिसंबर को रिलीज होगी। यह सलमान की पहली फिल्म है जो हिंदी के अलावा कन्नड़, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होगी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2PvpxCL
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

Vijay's 'Bigil', which released on the occasion of Diwali, is running successfully in theatres.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2oy971i

Every Knowladge

Vijay starrer ‘Bigil’ is not just enjoying a dream run at the domestic box office but is earning big money in the overseas market too.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/36hSojO

Every Knowladge

Vijay and Nayanthara starrer 'Bigil' hit the screens on Diwali and is shattering the box office worldwide.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2q17vgS

Every Knowladge

With a list of blockbusters under her belt, Shraddha Kapoor has carved a niche for herself in Bollywood with sheer determination and stellar performances on the celluloid. The young diva who was last seen in 'Chhichhore' has been busy with her upcoming projects but she seems to have a gala time as she reunited with director Nitesh Tiwari and co-star Varun Sharma last night.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/31TMRg1