बॉलिवुड इंडस्ट्री में ऐक्टर का 19वां साल चल रहा है और इस दौरान उन्होंने दर्शकों को ‘कहो ना...प्यार है, कृष, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा और उनकी हालिया रिलीज ‘वॉर' जैसी कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। हालांकि, रितिक का ऐसा मानना है कि स्टारडम की एक छोटी सी कीमत होती है। रितिक ने साल 2000 में फिल्म ‘कहो ना...प्यार है’ से बतौर हीरो बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद ‘धूम 2’, ‘कोई...मिल गया’, ‘सुपर 30’ और ‘जोधा अकबर’ सहित कई बड़ी फिल्मों में काम किया। क्या इस स्टारडम की कोई कीमत है? इसके जवाब में रितिक ने बताया, ‘कीमत यह है कि आपको जिम्मेदारी लेनी होगी। सामाजिक जिम्मेदारी आपके कंधे पर होगी। आपको आपके द्वारा कही गई बातों के लिए जवाबदेह होना होगा। आपको अपनी निजता का त्याग थोड़ा बहुत करना होगा।’ हालांकि, इसके लिए रितिक के मन में कोई शिकायत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘लेकिन यह एक छोटी सी कीमत है क्योंकि स्टारडम का इस्तेमाल कई सारी अच्छी चीजों के लिए किया जा सकता है। आप कई सारी चीजों को खोने के साथ-साथ कई चीजों को हासिल भी करते हैं, तो मुझे नहीं लगता है कि शिकायत की कोई वजह होनी चाहिए।’ बता दें कि रितिक रोशन और की फिल्म 'वॉर' ने धमाकेदार कमाई की है। बॉक्सऑफिस इंडिया की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने घरेलू बाजार में 300 करोड़ से ज्यादा का बिजनस किया है। वहीं दुनिया भर में इस फ़िल्म की कमाई का आंकड़ा अब तक 450 करोड़ के पार जा चुका है। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'वॉर' में रितिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर के अलावा आशुतोष राणा भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। यह फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2onfoN7
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment