Wednesday, October 30, 2019

Movie

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' अनाउंसमेंट के वक्त से खूब सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म में आलिया भट्ट लीड रोल में हैं। और अब खबर आ रही है कि इस फिल्म के लिए रितिक रोशन को भी अप्रोच किया गया है। रितिक को इस फिल्म में हाजी मस्तान के रोल के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि अभी इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है और न ही यह कन्फर्म है कि रितिक ने इस फिल्म के लिए हां कही है या नहीं। लेकिन अगर रितिक इस फिल्म को करने के लिए राजी हो जाते हैं तो फिर यह फैन्स के लिए काफी दिलचस्प होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि रितिक और आलिया ने अभी तक एक साथ किसी भी फिल्म में काम नहीं किया है। ऐसे में उनकी यूनीक और फ्रेश जोड़ी को स्क्रीन पर देखना फैन्स के लिए किसी विजुअल ट्रीट से कम नहीं होगा। वहीं 'सुपर 30' जैसी बड़ी और ब्लॉकबस्टर फिल्म के बाद यह रितिक की इस साल की दूसरी बड़ी फिल्म बन सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 'गंगूबाई' की शूटिंग इस साल दिसंबर से शुरू होगी। आलिया जमकर अपने किरदार की तैयारी कर रही हैं और अक्सर भंसाली के ऑफिस में नजर आ जाती हैं। वहीं इस फिल्म के अलावा भंसाली की एक और फिल्म लाइमलाइट में है, जिसकी घोषणा भी उन्होंने हाल ही में दिवाली के आस-पास की थी। इस फिल्म का नाम 'बैजू बावरा' है, जोकिए एक महान संगीतकार के बदले की कहानी होगी। कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा को अप्रोच किया गया है। हालांकि अभी इसे लेकर भी कुछ कन्फर्म नहीं किया गया है। पहले ऐसी खबर आ रही थी कि इस फिल्म में तानसेन के रोल के लिए अजय देवगन को अप्रोच किया गया, लेकिन उन्होंने मना कर दिया।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2JCT5up
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment