Monday, October 28, 2019

Movie

अक्षय कुमार बॉलिवुड के उन चुनिंदा स्टार्स में से एक हैं जो जरूरत पड़ने पर हमेशा ही लोगों की मदद के लिए अपने हाथ उठाते हैं। जहां कुछ वक्त पहले उन्होंने असम बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 2 करोड़ रुपये दान किए, तो वहीं अब उन्होंने बिहार बाढ़ पीड़ितों के लिए भी कुछ ऐसा ही किया है। अक्षय ने हाल ही में असम के अलावा बिहार में आई बाढ़ के दौरान प्रभावित हुए परिवारों की मदद के लिए 1 करोड़ रुपये दान किए हैं। इस रकम से करीब 25 परिवारों की मदद की जाएगी। अक्षय छठ पूजा के मौके पर इन परिवारों को 4-4 लाख रुपये देंगे। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा हमें यह एहसास कराती है कि उसके आगे हम सब कुछ भी नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि जिससे जो मदद हो वह करनी चाहिए। जो लोग अपना सबकुछ गंवा चुके हैं उनकी मदद करने से बड़ा और कुछ हो ही नहीं सकता। इस मदद के जरिए वे लोग अपनी जिंदगी दोबारा शुरू कर सकते हैं। बिहार में आई बाढ़ में लाखों लोग प्रभावित हुए। उनका रोजगार तो छिना ही, वे बेघर भी हो गए। एक वक्त की रोटी मिलना भी मुश्किल हो गया। उनकी मदद के लिए सीएम नीतीश कुमार ने जहां 136.58 करोड़ी की सहायता राशि दी, तो वहीं केंद्र सरकार ने भी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए योगदान दिया। अक्षय की फिल्मों की बात करें, तो हाल ही में उनकी फिल्म 'हाउसफुल 4' रिलीज हुई है। फिल्म के निर्देशक फरहाद सामजी के अनुसार, 25 अक्टूबर को रिलीज हुई 'हाउसफुल 4' ने 3 दिन के अंदर ही 53.22 करोड़ की कमाई कर ली है। इस फिल्म में अक्षय के अलावा कृति सेनन, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े, बोमन ईरानी और चंकी पांडे नजर आए।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2MU8Lez
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment