विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भूटान में ट्रेकिंग और नैचर का मजा ले रहे हैं। कोहली के बर्थडे पर प्लान की गई इस खास ट्रिप के दौरान स्टार कपल को एक ऐसा एक्सपीरियंस मिला जिसने दोनों के दिल को छू लिया। इस पूरे अनुभव की कहानी अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह और विराट एक परिवार के साथ बैठे और मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। फोटो संग कैप्शन लिखते हुए ऐक्ट्रेस ने पूरी कहानी बताई और जाहिर किया कि उन्हें इस फैमिली से प्यार पाकर कितना अच्छा लगा। ऐक्ट्रेस ने लिखा, 'आज एक छोटे से गांव के पास 8.5 किलोमीटर की ट्रेकिंग के दौरान हमें चार महीने पहले जन्में बछड़े को देखने और उसे खिलाने का मौका मिला। जब हम ऐसा कर रहे थे तो उस घर के मालिक ने हमसे पूछा कि क्या हम थके हुए हैं और क्या हम एक कप चाय पीना चाहेंगे? इस न्योते पर हम उनके खूबसूरत घर में गए और स्नेही परिवार से मिले, जिन्हें इस बारे में बिल्कुल भी नहीं पता था कि हम लोग कौन हैं। बावजूद इसके उन्होंने हमें प्यार और स्नेह दिया। हमने इस परिवार के साथ कुछ समय बिताया और चाय पीते हुए बातें कीं। इस दौरान पूरे समय उन्हें बस हमारे बारे में यही पता था कि हम ऐसे दो लोग हैं जो ट्रेकिंग से थके हुए हैं'। अनुष्का ने आगे जाहिर किया कि इस प्यार और स्नेह ने कैसे उनके और विराट के दिल को छू लिया। 'विराट और मुझे जो भी करीब से जानते हैं उन्हें यह मालूम है कि हम ऐसी सच्ची, सरल और साफ दिल भावनाओं व पलों को कितना पसंद करते हैं। हमें यह जानकर खुशी और शांति मिली कि यह परिवार बस दो विदेशी लोग और उनके गाइड के प्रति दया और प्यार दिखाना चाहते थे। जिंदगी के असल मायने यह नहीं तो और क्या हैं। यह ऐसी यादें हैं जिन्हें हम हमेशा संजोकर रखेंगे।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2oIyE7U
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment