Monday, November 4, 2019

Movie

बॉलिवुड ऐक्टर सोमवार को राजस्थान के अजमेर पहुंचे। ऐक्टर ने यहां पर अपने बेटे युव देवगन के साथ अजमेर शरीफ दरगाह में हाजिरी लगाई। अजय देवगन जैसे ही अजमेर पहुंचे, उनके फैंस ने उन्हें घेर लिया। जिसके चलते धक्का-मुक्की का आलम बना रहा। उनके बॉडीगार्ड्स ने फैंस को किनारे किया। एक समय फैंस की धक्का-मुक्की से ऐसी स्थिति आ गई कि अजय देवगन नाराज होते दिखे। अपने पंसदीदा ऐक्टर की एक झलक पाने के लिए बेताब फैंस और अजय देवगन का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि आए दिन अजमेर में शरीफ दरगाह पर फिल्मी सिलेब्स आकर हाजिरी लगाते हैं। अजय देवगन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म 'दे दे प्यार दे' में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ तब्बू और रकुल प्रीत सिंह भी थीं। अजय देवगन अब फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान भी होंगे। फिल्म 10 जनवरी, 2020 को रिलीज होगी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दीपिका पादुकोण की 'छपाक' से टकराएगी। 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' के अलावा अजय देवगन एसएस राजमौली की फिल्म 'आरआरआर', अभिषेक दुधैया की फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' और अमित शर्मा की फिल्म 'मैदान' में भी दिखाई देंगे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2WMzb5A
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment