राजकुमार राव ने अपने शानदार और जानदार परफॉर्मेंस के बल पर फिल्मी दुनिया में एक अलग पहचान बनाई है, हालांकि इंडस्ट्री में एंट्री उनके लिए इतना आसान न था। फिल्म इंडस्ट्री में अपने स्ट्रगल वाले दिनों को याद करते हुए फिल्मफेयर को राव ने बताया, 'मेरे स्ट्रगल की शुरुआत दिल्ली से हुई थी। मैं गुड़गांव से हूं और मैं भीड़ भरी बसों में सफर का आदी था और कई बार तो साइकल से ही गुड़गांव से मंडी हाउस तक आ जाया करता था। मेरे स्ट्रगल की शुरुआत वहीं से हुई। जब मैं मुंबई दो साल के लिए आया तो यहां मुश्किलें ही मुश्किलें थीं। मैं काफी लोगों से मिला और कइयों के रिजेक्शन को भी झेला। मेरे लिए ये रास्ते इतने आसान न थे।' इन मुश्किलों के बावजूद राजकुमार ने इंडस्ट्री में जो सफलता पाई है, उसे अपने सिर नहीं चढ़ने दिया है। अपने स्टारडम के बारे में बातें करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं इसे इम्पॉर्टेंस नहीं देता। मैं काफी खुश हूं क्योंकि अब मैं जहां भी जाता हूं मुझे काफी प्यार मिलता है। यह प्यार अनमोल है। इसके लिए मैं धन्यवाद व्यक्त करता हूं। इन सबके अलावा जब मैं सेट पर होता हूं या फिर घर पर होता हूं, तो मैं कुछ भी नहीं सोचता। मैं सिर्फ खुद में जीता हूं। मैं एक नॉर्मल इंसान हूं और बेहद नॉर्मल लाइफ जीता हूं। मैं बस केवल अपना काम करता हूं और कुछ नहीं।' राजकुमार राव आखिरी बार फिल्म 'मेड इन चाइना' में दिखे, जो दिवाली के मौके पर रिलीज़ हुई थी। इसके बाद अब वह सोशल ड्रामा 'तुर्रम खान' और हॉरर एंटरटेनर फिल्म 'रूही आफज़ा' में नजर आनेवाले हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/32euKBA
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment