Friday, January 31, 2020

Movie

वैसे तो दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ के रिलेशनशिप के चर्चे अक्सर सुर्खियां बनते हैं, लेकिन कभी दोनों सितारों ने इस पर खुलकर बात नहीं की। दिशा पाटनी ने हालिया बातचीत में कुछ ऐसा कहा, जिससे साफ इशारा मिलता है कि उन्हें आज भी अपनी लाइफ में प्यार की तलाश है। 'इसलिए किसी ने मुझे प्रपोज नहीं किया' दिशा का कहना है कि उन्हें अपनी जिंदगी में कई सालों से प्यार की तलाश है। दिशा ने बताया कि उन्हें आज तक किसी ने रिलेशनशिप में आने के लिए प्रपोज भी नहीं किया है। इतना ही नहीं उन्होंने यह दिशा ने कहा, 'मैं स्कूल में टॉमबॉय थी और मेरे पापा पुलिस में थे तो शायद इसी वजह से सभी लड़के मेरे पास आकर पूछने से डरते थे। किसी की मेरी ओर देखने की हिम्मत नहीं पड़ती थी और इसलिए किसी ने मुझे प्रपोज नहीं किया।' 'मैं कई सालों से अपनी किस्मत आजमा रही ' रिपोर्ट्स की मानें तो दिशा यह भी कहती हैं कि जबसे वह मुंबई आई हैं, अभी तक उन्हें मजेदार जिंदगी जीने का मौका नहीं मिला और उनके पास लोगों से मिलने और प्यार करने का बहुत ज्यादा मौका नहीं है। एक अन्य इवेंट में जब दिशा से टाइगर श्रॉफ के साथ डेटिंग करने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'मैं कई सालों से अपनी किस्मत आजमा रही हूं, लेकिन इसमें कुछ हो ही नहीं पा रहा है।' तलाश है किसी ऐसे लड़के की हाल ही में पिंकविला से हुई बातचीत में उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें लड़की होने का एहसास तभी होता है जब वह रिलेशनशिप में होती हैं और उन्हें किसी ऐसे की तलाश है जो उन्हें यह एहसास करवाए कि वह लड़की हैं। टाइगर को इम्प्रेस करने नहीं कर पाईं बता दें कि पिछले काफी समय से दिशा और टाइगर के रिलेशनशिप की चर्चा होती रही है। कई बार दोनों पार्टीज़ और इवेंट में साथ दिखे हैं। हां, ये और बात है कि दोनों हमेशा एक-दूसरे को केवल अच्छा दोस्त बताते रहे हैं। कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में दिसा ने कहा था वह पिछले काफी सालों से टाइगर को इम्प्रेस करने की कोशिश कर रही हैं लेकिन इसमें सफल नहीं हो पाई हैं। दिशा ने कहा था कि वे साथ में खाना खाने जाते हैं, घूमते-फिरते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि टाइगर उनसे इम्प्रेस हो गए हैं। दिशा ने यह भी कहा कि टाइगर और वह, दोनों बेहद शर्मीले हैं और इसीलिए इन दोनों के बीच बात आगे बढ़ ही नहीं पा रही है। 'मलंग' में आदित्य के साथ रोमांस वर्कफ्रंट की बात करें तो दिशा 'मलंग' में आदित्य रॉय कपूर के साथ इश्क फरमाती दिखेंगी। दिशा और आदित्य की कई इंटेंस तस्वीरें चर्चा में हैं। मोहित सुरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अनिल कपूर भी नजर आ रहे हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2S9gwyU
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

While Akshay Kumar and Katrina Kaif starrer 'Sooryavanshi' has already created a buzz amongst the people, the makers surprised the audience with the new member.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2Umf6Ua

Every Knowladge

As the superstar celebrates his 63rd birthday today, Wifey Ayesha and son Tiger Shroff took their social media to pen a heartfelt note for the birthday boy.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2UepOwb

Movie

'जवानी जानेमन' का फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन मेकर्स के लिए निराशजनक साबित होता नजर आ रहा है। सैफ अली खान, तब्बू और अलाया फर्नीचरवाला स्टारर फिल्म के पहले दिन की कमाई करीब 3 करोड़ के आसपास ही बताई जा रही है, जबकि अजय देवगन की फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' का जलवा अब भी बरकरार है। boxofficeindia.com की रिपोर्ट के मुताबिक, इस वीक बॉक्स ऑफिस पर छाई फिल्म 'जवानी जानेमन' ने पहले दिन करीब 2.5-3 करोड़ का बिजनेस किया है। वही जनवरी के शुरुआत में रिलीज़ हुई अजय देवगन की फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' अब भी बॉक्स ऑफिस पर अन्य फिल्मों को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है। जहां सैफ की फिल्म 'जवानी जानेमन' पहले दिन बमुश्किल 3 करोड़ की कमाई कर सकी वहीं अजय की फिल्म 'तान्हाजी' ने इस शुक्रवार को करीब 2-2.25 करोड़ की कमाई कर डाली है। हालांकि, कहा जा रहा है कि सैफ की फिल्म वीकेंड पर अच्छे नंबर स्कोर कर सकती है और शनिवार व रविवार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फर्स्ट डे कलेक्शन को रिकवर कर सकता है। 'जवानी जानेमन' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। लोगों को सैफ और तब्बू का अंदाज़ काफी पसंद आया था और इस फिल्म के अच्छे कलेक्शन की भी काफी उम्मीदें थीं। नितिन कक्कर के डायरेक्शन में बनी 'जवानी जानेमन' समाज में रिश्तों के बदलते पैमानों की कहानी है। यह एक यूथ सेंट्रिक फिल्म है, जिसमें सैफ अली खान मूल रूप से कमिटमेंट से दूर भागनेवाला दिलफेंक शख्स है। वह शादी, बाल-बच्चे और उसकी जिम्मेदारी को अपनी आजादी का सबसे बड़ा रोड़ा मानता है, लेकिन एक दिन अचानक उनके सामने उनकी यंग बेटी आ जाती है, जो प्रेग्नेंट है। बता दें कि अलाया फर्नीचरवाला की यह पहली फिल्म है, इसके बावजूद उन्होंने अपनी भूमिका को बहुत ही सहजता और खूबसूरती से जिया है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3b30VcE
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

Ganesh Acharya hit the headlines when a female choreographer filed a complaint with the National Women's Commission and at the Amboli Police Station alleging that he forced her to watch adult videos and depriving him of work. Now, according to the latest update, Ganesh Acharya decided to file a complaint against the women.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/37IlngZ

Every Knowladge

Deepika Padukone made this weekend very special for her fans by sharing a stunning sunkissed selfie! The actress who has been active on social media nowadays took to her Instagram stories to share a photo.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/37Z2GFK

Movie

साल '2019' में कई फिल्मों के क्लैश के बाद साल 2020 के पहले महीने की शुरुआत अजय देवगन की हिट फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' से हुई। फिल्म देखने वालों के लिए जनवरी का महीना काफी इंट्रेस्टिंग रहा। वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की, जबकि दीपिका पादुकोण की 'छपाक' और कंगना रनौत की स्पोर्ट्स ड्रामा 'पंगा' दर्शकों को इम्प्रेस करने में सफल नहीं हो सकी। आइए, जानें जनवरी में रिलीज़ होनेवाली कौन-कौन सी फिल्म ने कितनी कमाई की है। तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर (231.65 करोड़) सबसे पहले रिलीज़ हुई अजय देवगन की 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर', जो दीपिका पादुकोण की 'छपाक' के साथ ही आई। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो अजय की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तीन वीक में 231.65 करोड़ की कमाई की है। फिल्म में अजय देवगन की पत्नी काजोल और सैफ अली खान भी हैं और इसने महाराष्ट्र में सबसे शानदार कमाई की और की रेकॉर्ड्स तोड़ डाले। यह फिल्म बॉलिवुड में अजय देवगन की 100वीं फिल्म है और इसलिए क्भी यह उनके करियर की काफी खास फिल्म बताई जा रही है। यह फिल्म 17वीं शताब्दी में शिवाजी महाराज का परममित्र और जांबाज योद्धा सूबेदार तानाजी मालसुरे की कहानी पर बेस्ड है। बजट: 150 करोड़ रुपए के बजट में तैयार हुई थी यह फिल्म छपाक (करीब 31.97 करोड़) 'तान्हाजी' के साथ ही दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' रिलीज़ हुई, जिसका निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है। फिल्म एक ऐसिड अटैक सर्वाइवर महिला लक्ष्मी अग्रवाल की कहान पर बेस्ट है, जिसने इस घटना के बाद जिंदगी में तमाम कठिनाइयों को झेला। फिल्म पूर जोश के साथ रिलीज़ तो हुई लेकिन दर्शकों का अटेंशन ज्यादा न मिल सका और बॉक्स ऑफिस पर पीछे खिसक गई यह फिल्म। करीब 3 वीक में फिल्म ने 31.97 करोड़ की कमाई की है। 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' (करीब 52.50 करोड़ रुपए) फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' 24 जनवरी को रिलीज़ हुई। रेमो डिसूज़ा निर्देशित इस फिल्म में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं और फिल्म दर्शकों के दिलों पर अपना जादू चला गई। इस फिल्म ने एक वीक में करीब 52.50 करोड़ की कमाई कर डाली है। डांस फिल्म को पसंद करने वाले दर्शकों के लिए यह फिल्म एक ट्रीट की तरह नजर आई। पंगा (16.50 करोड़) वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' के साथ ही रिलीज़ हुई फिल्म 'पंगा'। फिल्म ने रिलीज़ से पहले ही दर्शकों का खूब अटेंशन पाया, लेकिन कमाई के मामले में वरुण की फिल्म से पीछे रह गई। 'पंगा' ने एक वीक में करीब 16.50 करोड़ रुपए की कमाई की है। अश्विनी अय्यर तिवारी निर्देशित यह फिल्म स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसमें कंगना एक कबड्डी प्लेयर की भूमिका में नजर आई हैं। इस फिल्म में कंगना रनौत के अलावा जस्सी गिल ,रिचा चड्ढा, नीना गुप्ता, यज्ञ भसीन जैसे कलाकार हैं। इन चारों फिल्म की कुल कमाई की बात करें तो जनवरी में इन फिल्मों में कुल मिलाकर 332.62 करोड़ की कमाई कर डाली।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3aVrBfz
https://ift.tt/2FLzuri

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/37OYfNP

Movie

'' के घर में माहौल अब बद से बदतर हो चले हैं। लगातार डांट के बावजूद भी कंटेस्‍टेंट्स सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं, वहीं खबर है कि घर में एक टास्‍क के दौरान बेहोश हो जाती हैं, जिसके बाद शो मेकर्स टास्‍क भी कैंसल कर देते हैं। सोशल मीडिया पर फैंस हिमांशी को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं और उनकी सलामती की दुआ भी करने लगे हैं। क्‍या हुआ, इस बारे में ज्‍यादा जानकारी नहीं शनिवार रात को दिखाए जाने वाले एपिसोड के प्रोमो में भी हिमांशी को बेसुध होकर गिरते हुए दिखाया गया है, जिसके बाद उसे उठाकर ले जाते हैं। हालांकि, इस घटना के बारे में अभी ज्‍यादा जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन ट्विटर हैंडल 'द खबरी' की रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस ने टास्‍क भी कैंसल कर दिया है। ट्विटर पर फैंस भी चिंतित इस बीच ट्विटर पर 'बिग बॉस' के फैंस हिमांशी को लेकर अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं। हिमांशी शो में आसिम के कनेक्‍शन के रूप में लौटी हैं। एक यूजर ने ट्विटर पर पूछा, 'हिमांशी का क्‍या हुआ, क्‍या वह घायल हो गई है? कोई चिल्‍ला रहा था कि उसकी सांस नहीं चल रही। आशा करता हूं वह ठीक है।' विकास गुप्‍ता की चीटिंग पर भी मचा था बवाल बता दें कि शो में कैप्‍टेंसी को लेकर टास्‍क हो रहा है। इससे पहले सिद्धार्थ के कनेक्‍शन के रूप में शो में आए विकास गुप्‍ता की चीटिंग के कारण खूब बवाल मचा था। दूसरी ओर, शो में आसिम और हिमांशी के रोमांस में भी नए-नए ट्विस्‍ट आ रहे हैं। हिमांशी ने रश्‍म‍ि देसाई से बातचीत में कहा है कि उसे आसिम के बारे में बहुत कुछ पता चला है और आसिम के ही किसी करीबी ने उसे वॉर्निंग दी है। हिमांशी के कारण वह चाहकर भी अपनी भावनाएं आसिम से जाहिर नहीं कर सकती हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2S7IVoP
https://ift.tt/2FLzuri

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/31eSO8i

Every Knowladge

Ajay Devgn's 'Tanhaji: The Unsung Warrior' that hit the big screen with Deepika Padukone starrer 'Chhapaak' is still going strong at the box office. The film did an impressive collection of Rs 231.65 crore from its three weeks at the box office as per a report on Boxofficeindia.com. According to a report on Boxofficeindia.com, the early estimate suggests that Ajay's film remains steady as it collects 2-2.25 crore nett which will be a 20% drop from Thursday. On the other hand, Saif Ali Khan's 'Jawaani Jaaneman had low collections in the range of approximately 2.5-3 crore nett on its first day.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2u0BfNo

Every Knowladge

Priyanka Chopra was ruling headlines this week for her red carpet look for Grammy 2020. The diva made head turns with her choice of outfit and left the internet divided over her ensemble. Now, the actress took to her social media handle to share stylish photos of herself and we can't get enough of it!

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/31eIGMP

Movie

हॉलिवुड फिल्मों की सबसे शानदार फ्रैंचाइज़ी में से एक 'Fast and Furious 9' का ट्रेलर रिलज़ हो चुका है। 'फास्ट 8' यानी Fate of the Furious के बाद इस फिल्म 'F9' में भी धमाकेदार ऐक्शन और ड्रामा और फैमिली ट्विस्ट है। ट्रेलर कोमिल रहे मिक्स्ड रिव्यूज़ 'टोक्यो ड्रिफ्ट', 'फास्ट 5', 'फास्ट ऐंड फ्यूरियस 6' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके डायरेक्टर जस्टिन लिन ने 'फास्ट ऐंड फ्यूरियस 9' का निर्देशन किया है। फिल्म का ट्रेलर कार वाले ऐक्शन से भरा नजर आ रहा है। ट्रेलर की शुरुआत वहां से होती है जहां पर 2017 में आई फिल्म 'द फेट ऑफ द फ्यूरियस' की कहानी खत्म हुई थी। ट्रेलर को मिक्स्ड रिव्यूज़ मिल रहे हैं। क्या तीन साल के गैप के बाद आई यह 'फास्ट एंड फ्यूरियस' पिछली फिल्म से बेहतर साबित होगी? फैमिली कनेक्शन में ट्विस्ट 'फास्ट ऐंड फ्यूरियस 9' की स्क्रिप्ट का जिम्मा क्रिस मॉर्गन के साथ न्यू कमर डेनियल केसी ने संभाला। फिल्म के ट्रेलर में शुरुआत में विन डीजल और मिशेल रोड्रिग्ज़ की फैमिली लाइफ और जर्नी को दिखाया गया है। यहां फैमिली कनेक्शन में ट्विस्ट नजर आ रहा है उसमें विन डीज़ अपने भाई यानी जॉन सीना के खिलाफ हो जाते हैं, जिसे 'Fate of the Furious' में विलन चार्लीज़ थेरॉन की ओर से मदद मिलता है। डब्लूडब्लूई के खिलाड़ी जॉन सीना की एंट्री यकीनन इस सीरीज़ के शौकीन के लिए यह फिल्म इस बार इसलिए भी खास है क्योंकि फिल्म में इस बार फ़िल्म में डब्लूडब्लूई के खिलाड़ी जॉन सीना की एंट्री हो रही है। पिछली फिल्म से ज्यादा दमदार इस सीरीज की हर फिल्मों की तरह 'फास्ट ऐंड फ्यूरियस 9' में भी जबरदस्त कार रेसिंग और रोमांच है। ट्रेलर काफी जानदार नजर आ रहा है। कुछ फैन्स को यह 'Fate of the Furious' से ज्यादा दमदार लग रहा है। लोगों का मानना है कि लिन ने फैन्स को अब तक शानदार 'फास्ट ऐंड फ्यूरियस' का स्वाद चखाया और यकीनन इस फिल्म में उनका बेस्ट नजर आनेवाला है। सलमान और विन डीजल की भिड़ंत 'एफ9' भारत में 22 मई को रिलीज होगी और उसी दिन सलमान खान की फिल्म 'राधे' रिलीज हो रही है। यानी बॉक्स ऑफिस पर इस बार सलमान और विन डीजल की भिड़ंत देखने को मिलेगी। इंडिया में 'फास्ट ऐंड फ्यूरियस' फ्रैंचाइजी की फिल्मों के लिए जबरदस्त क्रेज देखते हुए लग रहा है कि यह फिल्म सलमान की 'राधे' पर भारी पड़ सकती है। फिल्म की शूटिंग पिछले साल जून में शुरू हुई थी। इस फिल्म में विन डीजल के अलावा मिशेल रोड्रिग्ज़, जोरदाना ब्रूस्टर, टाइरिस गिब्सन और लुडाक्रिस हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2RLwFvh
https://ift.tt/2FLzuri

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/38YaqrI

Every Knowladge

Bollywood actor Jackie Shroff aka Jaggu Dada is one of the coolest actors we have ever seen. Unlike other Bollywood celebrities, he is known for his outspokenness and ‘bambaiya’ swag. Without mincing any words, he speaks his heart out and that is what fans love about him. Every time he gets spotted by the paparazzi or at an event, he is at his wittiest best.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2OeK4tx

Every Knowladge

Stylish Star Allu Arjun’s latest outing Ala Vaikunthapurramuloo is unstoppable at the global box-office. After surpassing most of the non-Baahubali records in the Telugu states, the family entertainer has accumulated a worldwide gross of over 220 crore in two weeks of its theatrical run.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2GUGiln

Every Knowladge

From tweeting and sharing Insta and FB posts, to putting up Insta stories, they know it all. And we are here to give you a round-up of which social media posts went viral this week.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/36HK8bH

Every Knowladge



from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/36JCLAM

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3aTSKiO

Thursday, January 30, 2020

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2tbFGnY

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/38SBBnP

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/36LoAed

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2GBLeuX

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2OdJkVz

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2vvzibT

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2RGbYkk

india


via India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/36CQBoo

Every Knowladge

Kareena Kapoor Khan is undoubtedly a doting mother to Bollywood's favourite celeb kid- Taimur Ali Khan. Taimur is an internet sensation and paps love to click his pictures whenever he steps out from his house. The actress is often busy with her work commitments so she travels around the globe and Tim Tim always accompanies her. In a recent interview with a leading daily, Bebo opened up about balancing work and spending time with Taimur.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/318uVzk

Every Knowladge

Priyanka Chopra made heads turn with her navel grazing gown at the Grammys this year. The actress was accompanying beau Nick Jonas at the mega event and faced mixed reactions for her bold avatar. Priyanka’s sister-in-law Danielle Jonas recently posted some behind the scenes pictures from Grammys 2020 where the two glamorous ladies were captured in their own ‘Disney princess’ moments. The duo posed as Anna and Elsa from the famous 'Frozen' series and the pictures are totally adorable. Replying with a kiss, Priyanka commented on Danielle’s post, “Adorable! U r totally Elsa” while Danielle’s husband Kevin dropped flame emojis on the picture.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/38QkB1F

Every Knowladge



from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2GAyPYt

Movie

सुपरस्टार के साथ 'मैंने प्यार किया', 'हम आपके हैं कौन', 'हम साथ-साथ हैं' और 'प्रेम रतन धन पायो' जैसी फिल्में कर चुके निर्देशक अपनी अगली फिल्म भी सलमान के साथ ही करने वाले हैं। यह खुलासा खुद सूरज बड़जात्या ने हमसे हाल ही में हुई एक खास बातचीत में किया। उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म की कहानी लॉक हो चुकी है और सलमान उसमें काम करने के लिए रजामंदी भी दे चुके हैं। बेटे अवनीश भी रखेंगे डायरेक्शन में कदमकुछ दिनों पहले ही स्टार प्लस पर अपना नया शो 'दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ' लेकर आए सूरज बड़जात्या से जब हमने जानना चाहा कि इन दिनों उनके बैनर की फिल्में कम क्यों आ रही हैं? तो उन्होंने बताया, 'दरअसल, मेरा छोटा बेटा अवनीश भी डायरेक्शन में कदम रखने जा रहा है। हम लोग उसे इस साल राइटर-डायरेक्टर के तौर पर लॉन्च कर रहे हैं, जो कि बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, क्योंकि 30 साल बाद परिवार में से कोई डायरेक्टर बन रहा है, तो हम लोग उसमें बिजी थे। अभी उसकी पिक्चर आएगी। उसके बाद मैं अपनी फिल्म शुरू करूंगा।' क्या अवनीश की फिल्म में भी सलमान खान ही हीरो होंगे? यह पूछने पर सूरज बताते हैं, 'नहीं, उनकी फिल्म सलमान भाई के साथ नहीं है। सलमान भाई के साथ मैं फिल्म बना रहा हूं। फिल्म की कहानी मोटी-मोटी लॉक है और उनकी सहमति भी मिल चुकी है।' शो के जरिए पिता का सपना किया पूरासीरियल में दो पीढ़ियों का रिश्ता दिखा रहे सूरज बताते हैं कि इसका मूल आइडिया उनके पिता राजकुमार बड़जात्या ने दिया था। बकौल सूरज, 'मेरे फादर राजकुमार बड़जात्या, जो अभी तो रहे नहीं, हमेशा बोलते थे कि ये जो 75 साल के बच्चे (बुजुर्ग) हो जाते हैं, उनके लिए कुछ बनाना चाहिए। इसलिए, मैंने और मेरे बेटे देवांश ने सोचा कि बुजुर्गों के लिए कुछ बनाया जाए। एक ऐसा शो, जिसमें उन्हें पता चले कि वे अपने पोते-पोतियों से कैसे तालमेल बनाएं, वहीं नाती-पोतों को यह सीख मिले कि वे अपने दादा-दादी, नाना-नानी से कैसे रिश्ता बनाएं। आज देखिए, तो हर बच्चा यही कहता है कि अरे, दादा कितना बक-बक करते हैं, तो हम इन दो पीढ़ियों के बीच की खाई कम करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, आज के यंगस्टर्स पर अपने फ्यूचर और फैमिली के बीच में चुनने की जद्दोजहद भी रहती है कि एक ही टाइम पर जरूरी मीटिंग है और दादा को ब्लड टेस्ट के लिए ले जाना है, तो क्या करें? हमारे जमाने में तो हम ये चॉइस रखते ही नहीं थे। हमारे लिए परिवार पहले होता था, लेकिन आज करियर भी बहुत अहम है, तो उस दुविधा को भी दिखा रहे हैं। इस शो में मैंने अपने पिता और बेटे देवांश के रिश्ते से भी काफी किस्से लिए हैं।' हमारी पारिवारिक फिल्में ही चलती हैंआज के दौर में जहां हर कोई मॉडर्न और समय से आगे की कहानी सुनाना चाहता है, वहीं सूरज अब भी फैमिली वैल्यूज को बढ़ावा देने वाली फिल्में और शोज ही बना रहे हैं। क्या उनका मन तड़क-भड़क और नए विषयों वाली फिल्में बनाने का नहीं करता? इस पर सूरज कहते हैं, 'करता है न, बहुत करता है और हमने मॉडर्न कहानियों वाली फिल्में बनाई भी हैं, लेकिन हमारी वे फिल्में चलती ही नहीं है। हमारी पारिवारिक मूल्यों वाली पारंपरिक कहानियां ही पसंद की जाती हैं। फिर, मेरा मानना है कि आप सब बनाएं, लेकिन यह फैमिली वाला रुख भी बहुत जरूरी है। मैं मानता हूं कि यह आज के समय में लहरों के खिलाफ चलने जैसा है, लेकिन हम लोग अड़े हुए हैं, क्योंकि ट्रडिशनल फैमिली वैल्यूज को बताना और बचाना भी बहुत जरूरी है।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2ObRDkO
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

को पिछले कुछ समय से बॉलिवुड के ऐसे डायरेक्टर्स में गिना जाता है जिनकी फिल्में सफलता की गारंटी होती है। गोलमाल सीरीज, सिंघम सीरीज में धमाल मचा चुके रोहित हाल में फिल्म '' का प्रमोशन भी कर रहे हैं। हाल में उन्होंने नवभारत टाइम्स से इस बारे में खुलकर बात की। पिछले कुछ सालों से बहुत से बॉलिवुड स्टार्स हॉलिवुड फिल्मों से जुड़ रहे हैं, उनकी डबिंग कर रहे हैं। इसकी क्या वजह मानते हैं और ‘बैड बॉयज फॉर लाइफ’ से आपके जुड़ने की क्या वजह रही?'बैड बॉयज' हमेशा से मेरी फेवरिट फ्रेंचाइजी रही है और कहीं न कहीं वह मेरे टाइप के सिनेमा से रिलेट करती है। जिस तरह की पुलिस वाली फिल्में मसलन 'सिंघम', 'सिंबा', 'सूर्यवंशी' मैं बनाता हूं, इसलिए मैं इससे जुड़ा। बाकी, बॉलिवुड का हॉलिवुड फिल्मों से जुड़ना आज से नहीं है, कई सालों से हैं। अभी क्या हो गया है कि दुनिया छोटी होती जा रही है, तो यह बढ़ गया है, वरना पहले भी लोग काम किया करते थे। अब हमारा बिजनस बड़ा हो रहा है। हमारे स्टार्स हॉलिवुड में जाकर बहुत ज्यादा काम कर रहे हैं। बहुत सारे ऐक्टर्स वहां वेब-सीरीज भी कर रहे हैं और फिल्में भी कर रहे हैं। यही वजह है कि हमारा मार्केट बड़ा होता जा रहा है। आप हॉलिवुड के पॉइंट ऑफ व्यू से देखें, तो हम नहीं जुड़ रहे हैं, वे हमारे साथ जुड़ रहे हैं। आप भले खतरा न मानें, पर पिछले साल हॉलिवुड फिल्मों ने भारत में हजार करोड़ से ज्यादा का बिजनस किया है। ऐसे में, आपको नहीं लगता कि हॉलिवुड फिल्मों का प्रचार करके बॉलिवुड वाले अपना ही नुकसान कर रहे हैं?उसमें कोई गलत बात नहीं है। ऐसा नहीं है कि उनका प्रचार करने से हिंदी फिल्में नहीं चलेंगी। अगर हिंदी फिल्म अच्छी है, तो वह जरूर चलेगी। आप ‘तान्हाजी’ को ही देख लीजिए, तानाजी 10 जनवरी को रिलीज हुई, इस डेट पर बहुत कम लोग फिल्में रिलीज करना चाहते हैं और वह इस डेट पर भी 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनस कर चुकी है। अभी 2 और फिल्में आई हैं, 'स्ट्रीट डांसर' और 'पंगा', वे भी चल रही हैं, तो ऐसा होता नहीं है। जो अच्छी फिल्में हैं, वे चलती ही चलती हैं। उसे कोई नहीं रोक सकता। वह चाहे हॉलिवुड हो, बॉलिवुड हो या किसी और भाषा की फिल्म हो, यह सिर्फ कहने की बात है। बिजनस के बारे में मुझसे बेहतर कौन जानता होगा? लोग बात करते हैं, पर हम तो यह बिजनस कर रहे हैं, तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। जैसे, मैंने पहले भी कहा कि हमारे यहां सालाना 200 फिल्में बनती हैं और जब साल खत्म होता है, तो आप उंगलियों पर गिन सकते हैं कि कितनी फिल्में हिट रहीं, वे 20 से 25 ही होती हैं, तो जिस दिन हम अपना स्टैंडर्ड बढ़ा देंगे, हम बेहतर फिल्में बनाएंगे, तब इस चीज का डर नहीं रहेगा। वैसे अभी भी नहीं है। मेरा तो यह भी मानना है कि हम सिर्फ बिजनेस का क्यों सोचें? हम अपनी ऑडियंस का भी तो सोचें, अगर हमारे बच्चों को अवेंजर्स देखकर खुशी मिलती है, बैड बॉयज देखकर खुशी मिलती है, तो क्या बुराई है। आपको किसी हॉलिवुड ऐक्टर को डायरेक्ट करने का मौका मिले, तो किसे डायरेक्ट करना चाहेंगे और क्यों?विल स्मिथ, क्योंकि वह मेरे फेवरिट ऐक्टर्स में से एक हैं और वह मेरे टाइप के ऐक्टर हैं। जिस तरह की फिल्में मैं बनाता हूं, उस हिसाब से विल स्मिथ ऐसे ऐक्टर हैं, जिन्हें मैं डायरेक्ट करना चाहूंगा। हॉलिवुड फिल्में देसी बॉक्स ऑफिस पर बॉलिवुड को कड़ी टक्कर दे रही हैं। आप उन्हें कितना बड़ा खतरा मानते हैं और बॉलिवुड को इससे निबटने के लिए क्या करना होगा?मैं ऐसा मानता ही नहीं हूं। यह सिर्फ कहने की बात है कि हॉलिवुड हमारा बिजनस खा रहा है। हमारे यहां हर साल 200 से 250 फिल्में बनती हैं, जिनमें से 20 फिल्में चलती हैं। हमारा खुद के बिजनस का रेशियो 10 पर्सेंट है। इसलिए मैं तो खुश हूं कि थिएटर मालिकों के लिए हॉलिवुड की कुछ अच्छी फिल्में आ जाती हैं, जिनसे वे सर्वाइव कर पा रहे हैं। हमें अपना स्टैंडर्ड, अपनी फिल्में बेहतर करनी होंगी। हमें यह नहीं सोचना चाहिए कि हॉलिवुड हमारा बिजनस खा रहा है। हमें यह सोचना चाहिए कि हम अपना बिजनस कैसे बढ़ाएं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Ub5I60
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी ने साल 2018 में फिल्म 'धड़क' से अपने करियर की शुरुआत की, लेकिन बीते साल 2019 में उनकी कोई भी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई। अब इस साल जाह्नवी की 3 फिल्में एक साथ रिलीज़ होने वाली हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म '' की शूटिंग पूरी कर ली है और इन दिनों वह कार्तिक आर्यन के साथ '' शूट कर रही हैं। इस समय सबसे जरूरी विषय हैनवभारतटाइम्स डॉट कॉम से हुई बातचीत में जाह्नवी ने बताया कि वह सामाजिक मुद्दों से संबधित कहानियों पर बनने वाली फिल्में करना चाहती हैं और उनके हिसाब से मेंटल हेल्थ और ह्यूमन साइकी बेहद महत्वपूर्ण मुद्दा है। जाह्नवी बताती हैं, 'वैसे तो इस दुनिया में कई तरह के सामाजिक मुद्दे हैं, जिन पर आधारित फिल्में करना चाहूंगी, लेकिन मेरे हिसाब से मेंटल हेल्थ इस समय सबसे जरूरी विषय है, जिस पर मुझे सबसे पहले फिल्म करना है।' ह्यूमन साइकी एक ऐसा सब्जेक्ट है, जो मुझे हमेशा से ही आकर्षित करता रहा हैजाह्नवी कहती हैं, 'इसी से मिलता-जुलता विषय है, रिलेशनशिप ड्रामा, इस विषय पर भी कोई अच्छी कहानी मिले तो मुझे फिल्म करना है। ह्यूमन साइकी एक ऐसा सब्जेक्ट है, जो मुझे हमेशा से ही आकर्षित करता रहा है। एक इंसान का दिमाग बहुत ही जटिल होता है, इतना जटिल जिसमें एक अच्छी जिंदगी भी मुश्किलों से भरी हुई लगती है। मैं किसी ऐसे ही किरदार की जटिलता को एक्स्प्लोर करना चाहूंगी।' जैसे कैंसर, बुखार या सर्दी-जुखाम है, उसी तरह मेंटल हेल्थ भी गंभीर समस्या हैजाह्नवी आगे कहती हैं, 'मेंटल हेल्थ पिछले कुछ सालों में ही डिप्रेशन जैसी समस्या पर खुलकर बात होनी शुरू हुई है। आज देश का एक बड़ा वर्ग इससे प्रभावित है। मेंटल हेल्थ जैसी बातों को अब तक गंभीरता से नहीं लिया गया है। जैसे किसी को कैंसर है, बुखार है या फिर सर्दी-जुखाम है। ठीक उसी तरह मेंटल हेल्थ भी गंभीर समस्या है। हालाकिं यह ऐसी बीमारी नहीं, जिसका उपचार न हो, लेकिन इस मेडिकल कंडीशन के बारे में ज्यादा लोगों को पता नहीं है, इस वजह से लोग समझते नहीं है।' हमारा कोई ग्रेट डिप्रेशन नहीं है, कोई वर्ल्ड वार नहीं हैमेंटल हेल्थ को गंभीरता से समझाते हुए जाह्नवी कहती हैं, 'लोगों को मेंटल हेल्थ के बारे में जागरूक करना जरूरी है, क्योंकि जब भी कोई मेंटल हेल्थ से जुड़ी प्रॉब्लम से गुजर रहा होता है तो लोग कहते हैं कि वह अटेंशन के लिए कर रही है, पागल हो गई है। मेंटल हेल्थ एक वास्तविक प्रॉब्लम है, मुझे लगता है कि आज के जमाने में यह समस्या और भी बढ़ गई है। मेरी एक थिअरी है, जो मैंने कुछ साल पहले रिलीज़ हुई फिल्म फाइट क्लब से उठाई और दिमाग में बैठा ली, उस फिल्म में बताया गया था कि हमारा कोई ग्रेट डिप्रेशन नहीं है, कोई वर्ल्ड वार नहीं है, हम सोशल मीडिया के जरिए दिखावे में जुटे हैं।' सोशल मीडिया डिप्रेशन की सबसे बड़ी वजह है जाह्नवी बताती हैं, 'सोशल मीडिया में दिखावे की वजह से हम इंसानियत को भूलते जा रहे हैं, अपने आस-पास के लोगों से नजदीक होते हुए भी दूर हो रहे हैं। पहले लोग अकेले बैठ कर सोशल मीडिया में समय नहीं गुजारते थे, बल्कि अपने परिवार, दोस्तों, मोहल्ले वालों और करीबियों के साथ बैठकर समय बिताते थे, लोगों का लोगों के साथ असली कनेक्शन होता था, जो आज के जमाने में कम है, मुझे लगता है यही असली जड़ है डिप्रेशन का, आपसी कनेक्शन, बातचीत की कमी के कारण आज लोग पहले से ज्यादा डिप्रेशन में होते हैं।' मैंने जिंदगी का एक और हिस्सा देखा हैआपने कब डिप्रेशन जैसी चीज को समझा? जवाब में जाह्नवी कहती हैं, 'देखिए कभी स्कूल, कभी कॉलेज तो कभी अब भी हम छोटी-छोटी बातों पर कहते थे कि आज जिम नहीं गई तो बहुत डिप्रेस फील कर रही हूं। जो लोग सुबह-सुबह घर से बाहर नहीं निकलते हैं, उनके लिए बेड से बाहर निकलना ही बड़ी बात है। हमेशा से इस शब्द का इस्तेमाल जरूर करती थी, लेकिन इसका अर्थ मुझे अभी समझ में आया है, जब मैंने जिंदगी का एक और हिस्सा देखा है।' मैं दुःखी बहुत रही हूं, दुःख बड़ी आसानी से मुझे घेर लेता हैजाह्नवी अपनी बात समाप्त करते हुए कहती हैं, 'उस दौरान मुझे समझ में आया कि एक इंसान कितना दर्द सह सकता है, उस हिसाब से मुझे महसूस होता है कि मैं जिंदगी में कभी डिप्रेस हुई ही नहीं हूं। मैं दुःखी बहुत रही हूं, दुःख बड़ी आसानी से मुझे घेर लेता है, लेकिन डिप्रेश नहीं हुई हूं। हां, ऐसे लोगों को जरूर देखा है, जो डिप्रेशन का शिकार रहे हैं, उनका माइंड सेट बहुत ही अलग हो जाता है, मैं यह विश करती हूं कि जो भी डिप्रेश है, उनको सही मदद मिले, उनको लगना चाहिए कि वह अकेले नहीं हैं।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/36DJ4Wx
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge



from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2tTs7tT

Movie

नितिन कक्कर के डायरेक्शन में बनी '' समाज में रिश्तों के बदलते पैमानों की कहानी है। आप इसे यूथ सेंट्रिक फिल्म कह सकते हैं। रिश्तों का जो मॉडर्न रूप इस फिल्म में नजर आता है, उसे जस्टिफाइ करने के लिए निर्देशक ने स्वदेशी किरदारों के साथ विदेशी पृष्ठभूमि को चुनने की समझदारी दिखाई है। कहानी: 40 साल का जसविंदर सिंह उर्फ जैज () मूल रूप से कमिटमेंट से दूर भागनेवाला दिलफेंक शख्स है। वह शादी, बाल-बच्चे और उसकी जिम्मेदारी को अपनी आजादी का सबसे बड़ा रोड़ा मानता है। यही वजह है कि माता-पिता और भाई-भाभी के होने के बावजूद वह अकेला रहता है। ब्रोकर का काम करनेवाले जैज का काफी वक्त क्लब में शराब पीकर नई-नई लड़कियों के साथ रात गुजारने में बीतता है। वह अपनी जिंदगी में हर तरह से मस्त है, मगर तभी उसके जीवन में 21 साल की टिया () नाम की लड़की आती है। दूसरी लड़कियों की तरह वह टिया के साथ भी फ्लर्ट करना चाहता है, मगर उस वक्त उसकी सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है, जब उसे पता चलता है कि टिया उसकी बेटी है और वह भी बिना शादी के प्रेग्नेंट है। जिम्मेदारी से भागने के लिए वह टिया से पीछा छुड़ाने की कोशिश करता है, तो क्या एक बार फिर जैज के अतीत का पुनरावर्तन होगा? जिस तरह वह बाप बनने की जिम्मेदारी से भाग आया था, क्या अब अपनी बेटी और उसके होनेवाले बच्चे से मुंह मोड़ लेगा? यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी। रिव्यू: 'फिल्मिस्तान' और 'मित्रों' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके नितिन कक्कर की कहानी भले आधुनिक है, मगर उसमें नयापन है। किरदारों को स्थापित करने में वक्त जाया किए बगैर वे सीधे कहानी के मुख्य बिंदु पर आ जाते हैं। फर्स्ट हाफ में कहानी तेजी से भागती है, मगर सेकंड हाफ में इंटरवल के बाद कहानी डल हो जाती है। हालांकि नए किरदारों के आने से थोड़ी ताजगी जरूर आती है। फिल्म कई हिस्सों में हंसाने में कामयाब रहती है। क्लाईमैक्स प्रेडिक्टिबल लगता है, मगर शुक्र है कि उसमें मेलोड्रामा नजर नहीं आता। किरदार सही-गलत होने के पचड़े में पड़े बगैर कहानी के प्रवाह में बहते नजर आते हैं। फिल्म में कई संगीतकार हैं, मगर संगीत औसत ही बन पाया है। सैफ अली खान का स्वैग, बॉडी लैंग्वेज, अभिनय, एनर्जी और इमोशन जैज के किरदार को यादगार बनाता है। इसमें कोई शक नहीं कि इस तरह के अरबन चरित्रों में वह परफेक्ट लगते हैं। इस रोल में वह अपने समर्थ अभिनेता होने का परिचय देते हैं। अलाया फर्नीचरवाला की यह पहली फिल्म है, मगर उन्होंने अपनी भूमिका को बहुत ही सहजता और खूबसूरती से जिया है। उनमें एक अच्छी अभिनेत्री की तमाम संभावनाएं हैं। तब्बू अपनी छोटी-सी भूमिका में मनोरंजन करती हैं, मगर उन जैसी सशक्त अभिनेत्री को और ज्यादा स्क्रीन स्पेस मिलना चाहिए था। सैफ की दोस्त रिया के रूप में कुब्रा सेत ने दमदार ऐक्टिंग की है। सहयोगी किरदारों में कुमुद मिश्रा ने अच्छा काम किया है। चंकी पांडे, फरीदा जलाल जैसे कलाकार ठीक-ठाक रहे हैं। क्यों देखें: आधुनिक कहानी के शौकीन और सैफ अली खान के दमदार अभिनय के लिए यह फिल्म देखी जा सकती है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2RF2kP5
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge



from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/36AE4lq

Every Knowladge



from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/31e5tsb

Every Knowladge



from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/36Ev4vp

Every Knowladge



from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/31dWKXc

Every Knowladge

90s Kids’ and youth will not forget the captivating moments of Preity Zinta flashing her dimpled smile and shaking her gorgeous belly under a waterfall for a popular soap advertisement. All set to be a part of the American prime-time show, Fresh Off The Boat, Preity is celebrating her 45th birthday on January 31

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2uQSqRf

Every Knowladge

With the clock ticking down to the release of the Saif Ali Khan and Tabu starrer ‘Jawaani Jaaneman’, the makers hosted a special screening for Bollywood celebs that turned out to be a star-studded affair.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2GC23Gh

Every Knowladge

With just days to go before the release of their highly anticipated film ‘Love Aaj Kal’, our cameras spotted Kartik Aaryan and his beautiful co-star Sara Ali Khan at the recording studios.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2S2aGPD

Wednesday, January 29, 2020

Movie

'फास्ट ऐंड फ्यूरियस' फ्रैंचाइजी के मेकर्स ने चंद दिन पहले ही 9वें पार्ट यानी 'F9: द फास्ट सागा' का टीजर रिलीज किया था, जिसने फैन्स की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया था। कहा जा रहा था कि फिल्म में चार्लीज थेरॉन और जॉन सीना भी नजर आएंगे। अब मेकर्स ने 'एफ9' के सभी स्टार्स के कैरेक्टर पोस्टर रिलीज किए हैं, जो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। रिलीज किए गए टीजर में विन डीजल और मिशेल रोड्रिग्ज़ की फैमिली लाइफ और जर्नी को दिखाया गया था, जिससे फैन्स को लगा कि शायद इसमें फैमिली ड्रामा ही मुख्य एलिमेंट होगा। लेकिन ऐसा नहीं है। हर पार्ट की तरह 'फास्ट ऐंड फ्यूरियस 9' यानी 'एफ9' में जबरदस्त कार रेसिंग और रोमांच देखने को मिलेगा। यह होगी 'एफ9' की कहानी 'एफ9' की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां पर 2017 में आई फिल्म 'द फेट ऑफ द फ्यूरियस' की कहानी खत्म हुई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, 'द फेट ऑफ द फ्यूरियस' में विलन का रोल प्ले करने वालीं चार्लीज थेरॉन फिर से नेगेटिव किरदार में वापसी कर सकती हैं। 31 जनवरी को ट्रेलर रिलीज जस्टिन लिन के निर्देशन में बनी 'एफ9' का ट्रेलर 31 जनवरी को रिलीज होगा। फिल्म में विन डीजल के अलावा मिशेल रोड्रिग्ज़, जोरदाना ब्रूस्टर, टाइरिस गिब्सन, जॉन सीना और लुडाक्रिस नजर आएंगे। बॉक्स ऑफिस पर सलमान की फिल्म से भिड़ेगी 'एफ9' 'एफ9' भारत में 22 मई को रिलीज होगी और उसी दिन सलमान खान स्टारर 'राधे' रिलीज हो रही है। यानी बॉक्स ऑफिस पर इस बार सलमान और विन डीजल की भिड़ंत देखने को मिलेगी। इंडिया में 'फास्ट ऐंड फ्यूरियस' फ्रैंचाइजी की फिल्मों के लिए जबरदस्त क्रेज देखते हुए लग रहा है कि यह फिल्म सलमान की 'राधे' पर भारी पड़ सकती है। लेकिन अभी से बॉक्स ऑफिस नंबर्स पर कुछ भी कह पाना गलत होगा।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/317lTCL
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

पिछले दिनों खबर आई थी कि फिल्म '' के डायरेक्टर की अचानक तबीयत खराब हो गई थी। 25 जनवरी को जगन को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां बताया गया कि उनके दिमाग में खून का थक्का जम गया है। इसके बाद 27 जनवरी को उनकी ब्रेन सर्जरी की गई थी और अभी भी वह हॉस्पिटल में भर्ती हैं। अक्षय उठा रहे हैं खर्च? अगर हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो जगन शक्ति की पहली फिल्म 'मिशन मंगल' में लीड रोल निभाने वाले उनका पूरा ख्याल रख रहे हैं। बताया जा रहा है कि जगन की तबीयत के बारे में सुनकर अक्षय को झटका लगा और उन्होंने तुरंत जगन की फैमिली से संपर्क किया। यह भी सुनने में आया है कि जगन के इलाज का पूरा खर्च अक्षय कुमार उठा रहे हैं। दिलीप ताहिल ने भी लिया अक्षय का नाम जगन के मेंटॉर डायरेक्टर आर बाल्की ने 2 दिन पहले ही बताया कि सर्जरी के बाद जगन की तबीयत में सुधार है। उन्होंने कहा, 'सर्जरी के बाद जगन की तबीयत में सुधार हो रहा है और अब चिंता किए जाने की कोई बात नहीं है।' 'मिशन मंगल' में महत्वपूर्ण किरदार निभा चुके दिलीप ताहिल ने मुंबई मिरर को बताया है कि अक्षय जगन की मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे पता चला है कि अक्षय उन लोगों में से थे जिन्हें जगन के अस्पताल में भर्ती होने के बारे में पता चला और वही हर चीज का ध्यान रख रहे हैं।' अगली फिल्म की तैयरी कर रहे थे जगन 'मिशन मंगल' में विद्या बालन के पति की भूमिका निभाने वाले संजय कपूर ने कहा उन्हें जगन शक्ति के बारे में सुनकर बहुत झटका लगा था और वह उनके जल्द ही ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जगन इस समय अपनी अगली फिल्म 'इक्का' तैयारियों में बिजी थे। यह फिल्म तमिल की सुपर हिट फिल्म 'कत्थी' का हिंदी रीमेक होगी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/38UpuGL
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

Recently, Akshay Kumar revealed that he gave a nod to Aanand L Rai's 'Atrangi Re', starring Sara Ali Khan and Dhanush. Akki will have a cameo appearance in the city. The film will be Aanand L Rai’s first directorial venture after the 2018 film 'Zero', featuring Shah Rukh Khan, Anushka Sharma and Katrina Kaif. Now, Sara took to her Instagram handle to pen a sweet note for the makers and Akshay. It was back in 2019 when Dhanush confirmed that he is doing a film with Rai.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2RBMip2

Every Knowladge

Priyanka Chopra's red carpet look for Grammys 2020 left the Internet divided. While some hailed her look, on the other hands, a few took a dig at it. Recently, designer Wendell Rodricks was criticised by Suchitra Krishnamoorthi for his remarks on 'The Sky is Pink' actress' look.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2u07SKQ

Every Knowladge

Pop sensation Billie Eilish, who stole the limelight at the 2020 Grammy Awards recently is all set to perform at the 2020 Academy Awards ceremony(Oscars).

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2RDXuS8

Every Knowladge

The choreographer-turned-director Remo D'Souza recently opened up about the debacle of Salman Khan starrer 'Race 3'. On being asked if he is more comfortable directing dance-based films, he reportedly said that it has more to do with the script.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3aVChe8

Every Knowladge

Ayushmann Khurrana has come a long way in his career which started on the small screen and the versatile actor has now gone on to win the National Award. With a phenomenal 2019 with back to back blockbuster hits, Ayushmann looks adamant to rule the box office once again.

from Latest Entertainment News, Movies News, Celebrity News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/36GHS4u

Movie

लक्ष्मी शंकर मिश्र/लखनऊ कुणाल सिंह। भोजपुरी सिनेमा का इस समय का सबसे बड़ा नाम। इन्हें भोजपुरी सिनेमा का 'अमिताभ बच्चन' भी कहा जाता है। हालांकि एक ऐसा भी मौका आया जब भोजपुरी फिल्म 'गंगोत्री' में बॉलिवुड के शहंशाह और साथ में भी दिखे। कुणाल सिंह 4 दशक से भोजपुरी सिनेमा पर राज कर रहे हैं। 270 से अधिक फिल्में की हैं। 1983 में आई कुणाल सिंह की भोजपुरी फिल्म 'गंगा किनारे मोरा गांव' ने तो इतिहास ही रच दिया था। यह फिल्म वाराणसी के एक थिअटर में लगातार 1 साल 4 महीने तक चली थी। यह भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में आज भी एक रेकॉर्ड है। फिलहाल कुणाल अब खुद निर्देशन में हाथ आजमाना चाहते हैं। वह एक सामाजिक फिल्म बनाने की तैयारी में हैं। 1977 में फिल्म में हीरो बनने के लिए कुणाल सिंह मुंबई पहुंचे थे। नवभारत टाइम्स ऑनलाइन से विशेष बातचीत में उन दिनों को याद करते हुए वह कहते हैं, 'वह जवानी के दिन थे। मैंने तय कर लिया था कि हीरो ही बनना है। मेरे पिताजी (बुद्धदेव सिंह) विधायक थे और बाद में काफी दिन तक मंत्री भी रहे। इसके बावजूद उन्होंने कुछ दिन बाद पैसा भेजना बंद कर दिया। उन्हें मेरे भविष्य की चिंता थी और मैं समझा कि मैं उन पर बोझ बन गया हूं। मैंने भी कह दिया कि अब मैं नौकरी कर रहा हूं और अपना खर्च खुद चला लूंगा।' 'मुंबई में रहने के लिए पिताजी से बोला था झूठ' कुणाल आगे याद करते हैं, 'पिताजी से तो झूठ बोल दिया लेकिन उसके बाद संघर्ष के दिन बहुत मुश्किल लग रहे थे। खैर, ईमानदारी से संघर्ष में जुटा रहा। फिर वह दिन भी आया जब मेरे हाथ एक फिल्म लगी 'कल हमारा है'। वैसे तो यह हिंदी फिल्म थी लेकिन इसकी कहानी बिहार के परिवेश पर थी और इसमें एक भोजपुरी बोलने वाला कलाकार चाहिए था। यह फिल्म पटना में करीब 37 हफ्ते तक चली और मैं हिंदी फिल्म से भोजपुरी का स्टार बन गया था।' 'फिल्म हिट हुई और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा' सिंह बताते हैं, 'इसके बाद तो भोजपुरी निर्माताओं की लाइन लग गई। मेरे पास भी काम नहीं था। तो मैंने भी फिल्म साइन करनी शुरू कर दी। पर, यह ख्याल रखा कि कभी ऐसी फिल्म न करूं जिससे खुद की नजर में ही गिर जाऊं। आज 40 साल हो गए इंडस्ट्री में लेकिन कोई मुझ पर सवाल नहीं उठा सकता, इस बात का गर्व भी है। इस फिल्म के बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।' 'भोजपुरी सिनेमा से अश्लीलता का दौर भी खत्म होगा' भोजपुरी में अश्लीलता के सवाल पर कुणाल कहते हैं, 'यह दौर भी जाएगा। कोई दौर स्थाई नहीं होता। हमने 270 से अधिक फिल्में कीं लेकिन पुरानी फिल्में उठाकर देखिए आपको बार-बार उसे देखने का मन होगा। वजह यह कि वह पूरे परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं। पर, आज की फिल्में या गाने हम सभी परिवार के साथ ना देख सकते हैं, ना सुन सकते हैं। पर, यह दौर भी जाएगा। पुराना सुनहरा दौर वापस आएगा। भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में ही यह है।' अब एक हिंदी फिल्म कर रहा हूं 'विमोक्ष' काफी ऑफर रहे लेकिन मैंने कभी हिंदी को हां नहीं कहा। पर, अब मैं एक हिंदी फिल्म कर रहा हूं। इसका सब्जेक्ट पसंद आ गया है। लेखक-निर्देशक धीरज मिश्र की यह कहानी मुझे बेहद पसंद आई है। यह कहानी एक बाप-बेटे की है। बेटे की परवरिश में आज कल के माता-पिता कहां कमी कर जाते हैं। जीवन में शांति कितनी जरूरी है, इन सबकी तलाश है यह फिल्म। मेरा स्थान तो सिर्फ ले सकते हैं चार दशक से भोजपुरी सिनेमा पर राज कर रहे कुणाल सिंह का मानना है कि उनके बाद अगर कोई उनकी जगह ले सकता है तो वह रवि किशन हैं। कहते हैं, मुझे रवि किशन में वह सबकुछ दिखता है जो मेरी जगह ले सकते हैं। वह चरित्र अभिनेता के तौर पर भी लंबे समय तक भोजपुरी सिनेमा की सेवा कर सकते हैं। हर चरित्र निभा सकते हैं। वैसे तो कई ऐक्टर हैं, पर मैं खुद की जगह मेरी उम्र में रवि किशन को ही देखता हूं। राष्ट्रपति से सम्मान, शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ चुनाव 2012 में भोजपुरी के प्रचार-प्रसार और फिल्मों में योगदान के लिए राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने कुणाल सिंह को राष्ट्र कवि दिनकर अवॉर्ड से सम्मानित किया था। वहीं, फिल्म के साथ-साथ कुणाल ने अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए राजनीति में भी कदम रखा। उन्होंने कांग्रेस से टिकट लेकर पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ चुनाव लड़ा और दूसरे स्थान पर रहे। 2024 लोकसभा चुनाव में फिर चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी है। 'साफ-सुथरी फिल्मे करें नए कलाकार' गायकों के अचानक भोजपुरी स्टार बनने के सवाल पर कुणाल सिंह कहते हैं, 'हर किसी को कुछ भी करने का हक है। हां, मैं बस इतना चाहता हूं कि अश्लीलता की जगह अगर कुछ अच्छा परोसा जाए तो इससे ना सिर्फ दर्शकों का फायदा होगा बल्कि कलाकारों का भी समाज में मान बढ़ता है। आप गंदी फिल्में करेंगे तो समाज में कोई क्यों इज्जत देगा। हां, आपको फ्री में देखने के लिए भीड़ जरूर जुट सकती है। पर, ऐसी भीड़ का क्या फायदा।' 'मैं विलेन भी बना, पर कभी रेप सीन नहीं किए' कुणाल सिंह अपने दौर को याद करते हुए कहते हैं, 'जब लगातार नायक का रोल करके परेशान हो गया तो मैंने फैसला किया कि कुछ फिल्मों में विलेन भी बनूं। मैं बना भी। दो-तीन ऐसी फिल्में हैं। पर, इस शर्त के साथ कि इस फिल्म में ना तो मैं किसी महिला के साथ रेप करूंगा, ना उसे टच करूंगा।' इन खास फिल्मों ने कुणाल को बनाया सुपरस्टार धरती मइया, हमार भौजी, चुटकी भर सिंदुर, गंगा किनारे मोरा गांव, दूल्हा गंगा पार के, दगाबाज बलमा, हमार बेटवा, राम जइसन भइया हमार, बैरी कंगना, छोटकी बहू, घर-अंगना, साथ हमार-तोहार।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/38QSLlP
https://ift.tt/2FLzuri