Wednesday, January 29, 2020

Movie

हाल में खबर आई थी कि सुपरस्टार टीवी के फेमस शो '' में के साथ दिखाई देंगे। एक दिन पहले ही रजनी ने बेयर के इस पॉप्युलर शो की शूटिंग बांदीपुर टाइगर रेंज में की थी और इसकी तस्वीर भी इंटरनेट पर काफी वायरल हो गई थी। रजनीकांत के बाद अब बॉलिवुड के एक और सुपरस्टार बेयर ग्रिल्स के इस सुपरहिट शो में दिखाई देंगे। जी हां, खबर सच है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, बॉलिवुड में ऐक्शन हीरो के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले अब इस शो भी इस शो में दिखाई देंगे। गुरुवार 30 जनवरी की सुबह अक्षय कुमार इस शो की शूटिंग के लिए मैसूर पहुंच गए हैं। मैसूर एयरपोर्ट पर अक्षय को अपनी पूरी टीम के साथ देखा गया है। अगर बॉलिवुड के खिलाड़ी कुमार इस शो में दिखाई देते हैं तो उन्हें इसमें स्टंट करते हुए देखना दिलचस्प होगा। बता दें कि इससे पहले बेयर ग्रिल्स के इस शो में पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दिखाई दिए थे। पीएम वाले एपिसोड की शूटिंग उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट पार्क में हुई थी। निश्चित तौर पर अक्षय के फैन्स इस 'Man vs Wild'के इस एपिसोड को देखने के लिए उत्साहित होंगे। वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय अब रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' में दिखाई देंगे। इसके अलावा वह 'लक्ष्मी बम', 'बच्चन पांडे', 'पृथ्वीराज' और 'बेल बॉटम' जैसी फिल्मों में काम कर रहे हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2RWwZpY
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment