हॉलिवुड फिल्मों की सबसे शानदार फ्रैंचाइज़ी में से एक 'Fast and Furious 9' का ट्रेलर रिलज़ हो चुका है। 'फास्ट 8' यानी Fate of the Furious के बाद इस फिल्म 'F9' में भी धमाकेदार ऐक्शन और ड्रामा और फैमिली ट्विस्ट है। ट्रेलर कोमिल रहे मिक्स्ड रिव्यूज़ 'टोक्यो ड्रिफ्ट', 'फास्ट 5', 'फास्ट ऐंड फ्यूरियस 6' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके डायरेक्टर जस्टिन लिन ने 'फास्ट ऐंड फ्यूरियस 9' का निर्देशन किया है। फिल्म का ट्रेलर कार वाले ऐक्शन से भरा नजर आ रहा है। ट्रेलर की शुरुआत वहां से होती है जहां पर 2017 में आई फिल्म 'द फेट ऑफ द फ्यूरियस' की कहानी खत्म हुई थी। ट्रेलर को मिक्स्ड रिव्यूज़ मिल रहे हैं। क्या तीन साल के गैप के बाद आई यह 'फास्ट एंड फ्यूरियस' पिछली फिल्म से बेहतर साबित होगी? फैमिली कनेक्शन में ट्विस्ट 'फास्ट ऐंड फ्यूरियस 9' की स्क्रिप्ट का जिम्मा क्रिस मॉर्गन के साथ न्यू कमर डेनियल केसी ने संभाला। फिल्म के ट्रेलर में शुरुआत में विन डीजल और मिशेल रोड्रिग्ज़ की फैमिली लाइफ और जर्नी को दिखाया गया है। यहां फैमिली कनेक्शन में ट्विस्ट नजर आ रहा है उसमें विन डीज़ अपने भाई यानी जॉन सीना के खिलाफ हो जाते हैं, जिसे 'Fate of the Furious' में विलन चार्लीज़ थेरॉन की ओर से मदद मिलता है। डब्लूडब्लूई के खिलाड़ी जॉन सीना की एंट्री यकीनन इस सीरीज़ के शौकीन के लिए यह फिल्म इस बार इसलिए भी खास है क्योंकि फिल्म में इस बार फ़िल्म में डब्लूडब्लूई के खिलाड़ी जॉन सीना की एंट्री हो रही है। पिछली फिल्म से ज्यादा दमदार इस सीरीज की हर फिल्मों की तरह 'फास्ट ऐंड फ्यूरियस 9' में भी जबरदस्त कार रेसिंग और रोमांच है। ट्रेलर काफी जानदार नजर आ रहा है। कुछ फैन्स को यह 'Fate of the Furious' से ज्यादा दमदार लग रहा है। लोगों का मानना है कि लिन ने फैन्स को अब तक शानदार 'फास्ट ऐंड फ्यूरियस' का स्वाद चखाया और यकीनन इस फिल्म में उनका बेस्ट नजर आनेवाला है। सलमान और विन डीजल की भिड़ंत 'एफ9' भारत में 22 मई को रिलीज होगी और उसी दिन सलमान खान की फिल्म 'राधे' रिलीज हो रही है। यानी बॉक्स ऑफिस पर इस बार सलमान और विन डीजल की भिड़ंत देखने को मिलेगी। इंडिया में 'फास्ट ऐंड फ्यूरियस' फ्रैंचाइजी की फिल्मों के लिए जबरदस्त क्रेज देखते हुए लग रहा है कि यह फिल्म सलमान की 'राधे' पर भारी पड़ सकती है। फिल्म की शूटिंग पिछले साल जून में शुरू हुई थी। इस फिल्म में विन डीजल के अलावा मिशेल रोड्रिग्ज़, जोरदाना ब्रूस्टर, टाइरिस गिब्सन और लुडाक्रिस हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2RLwFvh
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment