Tuesday, March 3, 2020

Movie

'हाउसफुल 4' में कॉमिक अंदाज और 'मरजांवां' में विलन के तौर पर तारीफ पानेवाले इन दिनों चर्चा में हैं नई फिल्म '' को लेकर। यहां वह फिल्म, टाइगर श्रॉफ, पत्नी जेनेलिया, फादरहुड आदि मुद्दों पर खुलकर बात की: 'बागी 3' में दो भाइयों की कहानी को दर्शाया गया है। आज सिनेमा के एक्सपेरिमेंटल दौर में दर्शक भाइयों वाली कहानी को कि तरह लेंगे?हमें सबसे पहले यह समझना जरूरी है कि हमको सारी फिल्मों को एक ही धागे में पिरोनी की जरूरत नहीं है। सिनेमा में हर तरह की फिल्में बन रही हैं। 'आर्टिकल 15' और 'थप्पड़' जैसी फिल्मों के साथ 'हाउसफुल 4' और 'वॉर' टाइप की भी फिल्में लोगों को पसंद आ रही हैं। 'बागी 3' की बात करें, तो कई सालों बाद दो भाइयों की कहानी दोबारा वापस लाई जा रही है। जैसे फिल्म 'राम-लखन', 'करन अर्जुन' में दोनों भाइयों के बीच प्यार दिखाया गया था। 'बागी 3' में भी बॉन्डिंग देखने को मिलेगी। टाइगर श्रॉफ के बारे में क्या कहेंगे?टाइगर एक स्टार किड हैं, पर पहले ऐसे स्टार किड हैं, जो स्टार किड लगते ही नही हैं। उनके काम करने का तरीका ऐसा है कि लगता है जैसे वह इंडस्ट्री में पूरा संघर्ष करके आए हों। उन्होने कभी भी अपने पिता का नाम इस्तेमाल नहीं किया। हालांकि जग्गू दा की लेगेसी बहुत बड़ी है। टाइगर को देखकर ऐसा लगता है कि काश हम लोग भी ऐसे होते। 'मरजांवां' में क्या कमी रह गई थी?इस फिल्म का उतना बजट था ही नहीं कि उसे 100 करोड़ का धंधा करना था। हम पहले से ही जानते थे कि इसकी लिमिटेशन कितनी होगी। हां, फिल्म और बिजनस करती, तो मुझे खुशी होती, मगर हम खुश हैं। फिल्म ने लागत वसूल कर ली। मेरे रोल को बहुत तारीफ मिली। एक प्रड्यूसर होने के नाते आप कैसे आगे बढ़ रहे हैं?'लय भारी' और 'माऊली' जैसी फिल्मों के बाद हम शिवाजी महाराज पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। हमारे पास नागराज मंजुले जैसे निर्देशक हैं। ऐतिहासिक फिल्म होने के नाते हम रिस्पेक्ट और फैक्ट्स पर ज्यादा ध्यान देने की कोशिश कर रहे हैं। मैं यह जरूर दिखाना चाहूंगा कि शिवाजी महाराज का दिमाग और सोच हमेशा दस कदम आगे रहती थी। चुनौतियों से जूझने का उनका अपना अंदाज था। हाल ही में आपने शादी की सालगिरह मनाई, पिछले 8 सालों में जेनेलिया आपके लिए किस तरह से सपॉर्ट सिस्टम रही हैं?वह मेरी दोस्त, पार्टनर, क्रिटिक सब हैं। बहुत जरूरी होता है कि कोई आपके पास रहे और आपको क्या सही क्या गलत है वह बताए? यही खूबी होती है जब आपकी बेस्ट फ्रेंड आपकी लाइफ पार्टनर बन जाएं। मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरा रिश्ता ऐसा ही है। हमारे दो छोटे बच्चे हैं और हम एक साथ बहुत खुश हैं। बच्चों के पालन-पोषण में आपका कितना हाथ होता है?जेनेलिया बहुत ही अच्छी मां हैं, मगर पिता के रूप में मेरा अपना योगदान होता है। जैसे आज सुबह मैं अपने दोनों बच्चों को स्कूल छोड़ने गया था। बच्चे एक उम्र तक पापा या मम्मी करते हैं और हमें भी लगता है कि वह सारी चीजें जो चाहते हैं, वह सब हम करें, क्योंकि एक दिन जरूर आएगा जब वह कहेंगे कि हमें दोस्तों के साथ जाना है, आपके साथ नहीं। उसके लिए भी हम तैयार हैं, मगर फिलहाल हम उन्हें समय देना चाहते हैं। अगर मेरा बच्चा चाहता है कि मैं उसके साथ पेंटिंग करूं, तो मैं फोन पर लगे रहने के बजाय उसके साथ पेंटिंग करूंगा। जेनेलिया इस वक्त फिल्में नहीं कर रही हैं?मैं आशा कर रहा हूं कि वह जल्द किसी फिल्म में काम करेंगी। मैं मराठी में एक विषय पर काम कर रहा हूं, जहां उम्मीद है हम दोनों नजर आएं। मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं और उन्हें दोबारा स्क्रीन पर देखना चाहता हूं। उनकी आंखो में एक स्पार्क है, उनके चेहरे के एक्सप्रेशंस सीन को और खूबसूरत बना देता है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2PKAL5I
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment