Thursday, April 30, 2020

Movie

बॉलिवुड के दिग्गज अभिनेता रहे अब हमारे बीच नहीं हैं। पर, वह ऐसा बहुत कुछ करके गए हैं, जिसके जरिए हमें उन पर नाज है और जिनके जरिए वह हमारे दिलों में हमेशा बने रहेंगे। फिर चाहें उनकी फिल्में हों या उन फिल्मों के गाने हों। जब भी हम इनसे रूबरू होंगे, वास्तव में हम ऋषि कपूर से रूबरू होंगे। ऋषि कपूर के लिए कभी आवाज बने भी इस ऐक्टर के जाने को याद कर बेहद भावुक हो गए। एक टीवी चैनल से बातचीत में कुमार सानू ने कहा, '1992 में 'दीवाना' फिल्म का गाना 'सोचेंगे तुम्हें प्यार...' गाना मैंने ऋषि कपूर के लिए गाया था। उनके साथ गुजारे पल मैं कैसे भूल सकता हूं। वह सिर्फ कैमरे के सामने ही नहीं बल्कि सुरों और गानों के बोल तक में शामिल रहते थे। हर जगह उनकी उपस्थिति रहती। ऐसा नहीं कि एक ऐक्टर आया, अपना काम खत्म किया और फिर चला गया। ऋषि कपूर ऐसे थे, जो सब जगह थे।' सुनाई यह कहानी कुमार कहते हैं, 'इस गाने के साथ कई खूबसूरत यादें जुड़ी हैं। मुझे याद है जब हम इस गाने के बारे में उनसे चर्चा कर रहे थे। मैंने सेट पर पाया कि ऐक्टिंग के अलावा सभी हिस्से में वह कुछ न कुछ सीखते रहने या कहीं कुछ सुझाव देने में आगे रहते थे। एंटरटेनर भी खूब थे वह। वह दूसरों को प्रेरित करने वाले इंसान थे।' वे इनके जरिए हमेशा हमारे दिलों में कुमार सानू कहते हैं, 'मुझे बिल्कुल नहीं लगता कि अब वह हमारे बीच नहीं है। वह इतना कुछ छोड़कर हारे लिए गए हैं कि वह हमेशा हमारे भीतर बने रहेंगे। हमारे दिलों में उनके लिए हमेशा विशेष जगह रहेगी।' बता दें कि कैंसर से लगातार लड़ते हुए ऋषि कपूर गुरुवार को दुनिया को अलविदा कह गए। उनके परिवार की तरफ से जारी नोट में कहा गया कि वह अंतिम सांस तक सबको एंटरटेन करते रहे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3d5kCAR
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment